गोल्डनसील

इनके द्वाराLaura Shane-McWhorter, PharmD, University of Utah College of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

गोल्डनसील, एक लुप्त होती प्रजाति का पौधा है, जो बटरकप से संबंधित है। इसके सक्रिय संघटक बीटा-हाइड्रास्टिन, कैनेडीन, कैनाडलीन और बर्बेरिन हैं, जिनमें एंटीसेप्टिक गतिविधि होती है। बर्बेरिन दस्त को भी रोकता है। यह लिक्विड, टैबलेट और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।

(डाइटरी सप्लीमेंट का विवरण भी देखें।)

गोल्डनसील के लिए दावे

गोल्डनसील का इस्तेमाल मुंह के घावों, आँखों की सूजन और दर्द, घावों, और परेशान त्वचा के लिए एक एंटीसेप्टिक वॉश के रूप में और योनि संक्रमण के लिए सफाई के रूप में किया जाता है। इसे कोल्ड रेमेडी के रूप में इकिनेशिया के साथ इस्तेमाल किया गया है। गोल्डनसील का उपयोग अपच और दस्त में आराम देने के लिए भी किया जाता है।

चूँकि दावा किया जाता है कि बर्बेरिन रक्त शर्करा को कम करता है, इसलिए कुछ लोग अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियमित करने के लिए गोल्डनसील लेते हैं।

गोल्डनसील के लिए प्रमाण

कोल्ड रेमेडी के तौर पर, गोल्डनसील की प्रभावशीलता प्रमाणित नहीं हुई है। कुछ अपेक्षाकृत अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए अध्ययनों में, गोल्डनसील से अलग निकाले गए बर्बेरिन में दस्त में आराम देने के गुण देखे गए, जिसमें इरीटेबल बाउल सिंड्रोम से प्रभावित लोगों के दस्त में आराम देने के गुण भी शामिल हैं।

सामने आए प्रमाणों से पता चलता है कि डायबिटीज से प्रभावित लोगों में, बर्बेरिन के इस्तेमाल से फ़ास्टिंग और पोस्टप्रैन्डियल ग्लूकोज़ और हीमोग्लोबिन A1C (HbA1C) कम हो सकता है।

यह भी पाया गया कि बर्बेरिन के इस्तेमाल से कोलेस्ट्रोल, ब्लड प्रेशर और शरीर का वज़न भी कम होता है।

गोल्डनसील के दुष्प्रभाव

गोल्डनसील के कारण कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिसमें पाचन में जलन और परेशानी, चिंता, गर्भाशय का संकुचन और नवजात शिशुओं में पीलिया शामिल है। गोल्डनसील को ज़्यादा मात्रा में लेने पर सीज़र्स और श्वसन तंत्र में खराबी की समस्याएं हो सकती हैं और इससे हृदय के सिकुड़ने पर असर पड़ सकता है।

गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं, नवजात शिशुओं, और जिन लोगों को सीज़र आते हैं या जिनमें खून के थक्के जमने की समस्या है, उन्हें गोल्डनसील नहीं लेनी चाहिए।

बर्बेरिन कुछ कोशिकाओं के DNA को नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी कोई जानकारी नहीं है कि लोगों में इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

गोल्डनसील के साथ दवा का इंटरैक्शन

गोल्डनसील उन दवाओं की प्रभावशीलता को बढ़ा सकता है जो रक्त के क्लॉट बनने से रोकती हैं (जैसे वारफ़ेरिन), जिससे रक्तस्राव बढ़ता है।

गोल्डनसील इस बात को भी प्रभावित करता है कि लिवर कुछ दवाओं को कैसे प्रोसेस करता है, जिसके कारण दवा से कोई और महत्वपूर्ण इंटरैक्शन हो सकता है। इस तरह, गोल्डनसील के उपयोग से एंटीहाइपरटेंसिव (ब्लड प्रेशर-कम करने वाली) दवाओं का स्तर बढ़ सकता है और इस वजह से ब्लड प्रेशर बहुत कम हो जाता है। हालांकि, बर्बेरिन लोसार्टन (अत्यधिक इस्तेमाल किया जाने वाला एक एंटीहाइपरटेंसिव) के सक्रिय रूप में रूपांतरण को कम कर सकता है। गोल्डनसील से अंग के ट्रांसप्लांटेशन के बाद अस्वीकृति को रोकने के लिए उपयोग की जाने वाली साइक्लोस्पोरिन दवाई का स्तर भी बढ़ सकता है।

गोल्डनसील रक्त में मेटफ़ॉर्मिन के स्तर को कम कर सकता है, जिससे संभावित रूप से मेटफ़ॉर्मिन लेने वाले टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों में ग्लूकोज़ नियंत्रण में बाधा आने की संभावना है। गोल्डनसील में बर्बेरिन, एंटीहाइपरग्लाइसेमिक दवाओं के हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव को बढ़ा सकता है।

गोल्डनसील के लिए सुझाव

गोल्डनसील से कई गंभीर दुष्प्रभाव और दवा के इंटरैक्शन हो सकते हैं, अगर गोल्डनसील के कोई स्वास्थ्य लाभ हैं भी, तो वे बहुत ही कम हैं और आमतौर पर अन्य दवाओं के उपयोग से भी मिल सकते हैं, इसलिए गोल्डनसील लेने की सलाह नहीं दी जाती है। गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सलाह दी जानी चाहिए कि वे गोल्डनसील न लें।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ नेशनल सेंटर फ़ॉर कॉम्प्लीमेंटरी एंड इंटीग्रेटिव हेल्थ: गोल्डनसील

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID