A rendering error occurred: Loading CSS chunk 8483 failed. (https://www.msdmanuals.com/home/_next/static/css/d450b32295509ad3.css).

स्वस्थ रहन - सहन

स्वास्थ्य संबंधी वह जानकारी जिससे आपको और आपके प्रियजनों का स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में मार्गदर्शन किया जा सके—यही आपको यहाँ मिलेगी। विज्ञापन नहीं; कोई सनक नहीं; कुछ भी खरीदने की ज़रूरत नहीं है। बिना किसी भटकाव के, केवल तथ्य।
वीडियो
वीडियो
हिप रिप्लेसमेंट
वीडियो
एंजियोप्लास्टी
हम सभी के लिए, स्वस्थ विकल्प चुनना हमेशा आसान नहीं होता। और हम सभी अवगत रहना चाहते हैं, ताकि हम सबसे अच्छा विकल्प चुन सकें। हमें ट्रैक पर बनाए रखने में मदद के लिए कुछ रिमाइंडर यहाँ दिए गए हैं।

 

स्वस्थ आहार लेने के लिए मुझे क्या खाना चाहिए?

  • कम चीनी, सरल कार्बोहाइड्रेट, ट्रांस वसा और संतृप्त वसा खाएँ।

  • अधिक फल, सब्जियाँ और साबुत अनाज खाएँ।

  • एक परिवार के रूप में एक साथ भोजन करें—भोजन का समय उन लोगों के साथ साझा करें जिन्हें आप परिवार के रूप में परिभाषित करते हैं।

  • यदि आपकी कोई चिकित्सीय स्थिति है, जिसके लिए विशेष आहार लेना होता है, तो इसका पालन करना सुनिश्चित करें।

  • यदि आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है, तो कैल्शियम और विटामिन D लेने पर विचार करें।

  • यदि आप गर्भवती हैं (या गर्भवती होने की सोच रही हैं), तो प्रसवपूर्व विटामिन लें।

 

मुझे कितना व्यायाम और कितनी नींद लेने का प्रयास करना चाहिए?

  • अपनी उम्र और चिकित्सीय स्थिति के लिए सप्ताह में कम से कम 3 बार उपयुक्त 30 से 60 मिनट का व्यायाम (एरोबिक और रेसिस्टेंस) करें।

  • अधिक चलें—और सीढ़ियाँ चढ़ें।

  • रोज़ाना कम से कम 6 से 10 घंटे की नींद लें।

  • अपने सोने के शेड्यूल को जितना हो सके नियमित रखें।

 

मैं बीमार होने से बचने का प्रयास कैसे कर सकता/सकती हूँ?

  • खाने और खाना पकाने से पहले अपने हाथ धोएँ।

  • खाद्य पदार्थों (विशेषकर मांस) को उचित रूप से स्‍टोर करें, तैयार करें और पकाएँ।

  • साफ या उपचारित पानी ही पिएँ।

  • छोटे घावों को साबुन और पानी से धोएँ और उन्हें ढककर रखें।

  • जब मच्छर या टिक के संपर्क में आने की संभावना हो, तो उचित कपड़े और कीट विकर्षक या इन्सेक्‍ट रिपेलेंट का उपयोग करें।

  • सुरक्षित सेक्स करें।

 

मैं चोट लगने से बचने का प्रयास कैसे कर सकता/सकती हूँ?

  • सीटबेल्ट पहनें; यदि आप बच्चे हैं, तो कार की सीट का उपयोग करें।

  • साइकिल या मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनें और क्रियाकलाप (मनोरंजन या व्यवसाय) के लिए उपयुक्त अन्य सुरक्षात्मक गियर का उपयोग करें।

  • नशे में, अत्यधिक नींद में या विचलित होने पर वाहन या बिजली से चलने वाले उपकरण न चलाएँ।

  • नौकायन करते समय लाइफ़ जैकेट पहनें, उथले पानी में गोता न लगाएं और तैरना सीखें।

  • आग्नेयास्त्रों को सुरक्षित रूप से स्‍टोर करें और संभाल कर रखें।

  • सुरक्षित घर बनाएँ – बच्चों और बड़े वयस्कों के लिए घर के अंदर और बाहर की जगह सुरक्षित बनाएँ और धुएँ और कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर चलती हालत में रखें।

 

मैं अपने दिमाग को स्वस्थ कैसे रखूँ?

  • अपने दिमाग को सक्रिय रखें—शब्द पहेली या सुडोकू खेलें, पढ़ें, ताश खेलें या जिग्सॉ पहेली खेलें।

  • तनावग्रस्त या उदास महसूस करने पर किसी प्रियजन या स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता को बताएँ।

  • स्क्रीन का समय सीमित करें—अतिरिक्त समय सामाजिक मेलजोल में बिताएँ या टहलने जाएँ। 

  • अल्कोहल का सेवन कम मात्रा में करें या बिलकुल न करें।

  • ऐसी दवाएँ न लें जिनका उद्देश्य किसी चिकित्सीय समस्या का इलाज करना नहीं है। अगर आपको लगता है कि आपको दवा की समस्या है, तो मदद माँगें। 

  • स्वस्थ रिश्ता बनाएँ। यदि आपका रिश्ता अस्वस्थ है, तो स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता या स्थानीय संगठन मदद कर सकते हैं।

 

मुझे कौन से दूसरे स्वस्थ विकल्प चुनने चाहिए?

  • धूम्रपान न करें (और यदि आप करते हैं तो बिस्तर पर धूम्रपान न करें)।

  • अपने दाँतों को दिन में कम से कम दो बार ब्रश करें और सफाई और जाँच के लिए नियमित रूप से डेंटिस्ट से मिलें।

  • धूप में निकलते समय सावधान रहें और सनस्क्रीन लगाएँ।

  • जाँच और टीकाकरण के लिए किसी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता से नियमित रूप से (वर्ष में कम से कम एक बार) मिलें।

 

मैन्युअल 100 से अधिक वर्षों से चिकित्सा जानकारी का एक विश्वसनीय स्रोत रहा है। हम आपके प्रश्नों के उत्तर बुनियादी बातों से लेकर विस्‍तार तक देते हैं। स्वास्थ्य से संबंधित वीडियो, पॉडकास्ट, फ़ोटो और चित्रों को मैन्युअल की वेबसाइटें, ऐप्स और सोशल मीडिया चैनल सीधे आपके सामने पेश करते हैं। अपने स्वास्थ्य और हाल-चाल संबंधी सवालों के जवाब के लिए, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह मैन्युअल पर भरोसा करने के लिए आपका धन्यवाद। 

वीडियो
वीडियो
ग्लूकोमा
वीडियो
वीडियो
हाइव्स