कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट कार्टिलेज का एक प्राकृतिक घटक है। इसे शार्क या गाय के कार्टिलेज से निकाला जाता है या कृत्रिम रूप से तैयार किया जाता है। इसे अक्सर ग्लूकोसामीन के साथ इस्तेमाल किया जाता है।
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट का इस्तेमाल ऑस्टिओअर्थराइटिस के इलाज के लिए किया जाता है।
(डाइटरी सप्लीमेंट का विवरण भी देखें।)
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट के लिए दावे
ऑस्टिओअर्थराइटिस के इलाज के लिए लोग कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट को मुंह से लेते हैं, जिसे अक्सर ग्लूकोसामीन के साथ में लिया जाता है।
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट के लिए प्रमाण
सिर्फ़ कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट को अकेले लेने से किसी लाभ को वैज्ञानिक प्रमाणों में नहीं दिखाया गया है। हालांकि, जो अन्य प्रमाण उपलब्ध हैं वे बताते हैं कि इसे ग्लूकोसामीन के साथ देने पर
जोड़ों का दर्द कम होता है
जोड़ों के हिलने-डुलने की क्षमता में सुधार होता है
परंपरागत सूजन मिटाने वाली दवाओं की खुराक घटाने की अनुमति दें, उदाहरण के लिए, जब ग्लूकोसामीन के साथ कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट 6 से 24 महीनों के लिए लिया जाता है
कुछ समय पहले तक, छोटे ट्रायल में ऑस्टिओअर्थराइटिस के इलाज के लिए कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट का अकेले या ग्लूकोसामीन के साथ अध्ययन किया गया था। हालांकि, 2006 ग्लूकोसामीन/कोनड्रोइटिन अर्थराइटिस इंटरवेंशन ट्रायल (GAIT), घुटने के ऑस्टिओअर्थराइटिस के इलाज के लिए ग्लूकोसामीन, कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट और इन 2 को मिलाकर किया गया एक बड़ा, प्लेसबो-नियंत्रित अध्ययन था। दवाई को अकेले या ग्लूकोसामीन के साथ में लेने पर भी दर्द में कोई खास कमी नहीं आई। इस अध्ययन से यह पता चला कि जिन लोगों के घुटने में मध्यम से गंभीर दर्द था उनमें दोनों दवाओं को मिलाने से कुछ राहत देखी गयी, लेकिन इन निष्कर्षों की पुष्टि होनी बाकी है।
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट के दुष्प्रभाव
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होता है। सबसे आम दुष्प्रभाव में पेट दर्द, जी मिचलाना और पाचन तंत्र से संबंधित अन्य लक्षण शामिल हैं। हालांकि, जब तक कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट फ़ार्मास्युटिकल ग्रेड का नहीं होता है, तब तक इसमें बैक्टीरिया, वायरस या प्रायोन के द्वारा संक्रमण फैलाने की क्षमता होती है।
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट के साथ दवा का इंटरैक्शन
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट को वारफ़ेरिन और खून के क्लॉट बनने से रोकने वाली अन्य दवाओं (एंटीकोग्युलेन्ट) के साथ लेने पर, खून के रिसाव का जोखिम बढ़ सकता है; इसलिए, एंटीकोग्युलेन्ट लेने वाले लोगों को कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट नहीं लेनी चाहिए।
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट के लिए सुझाव
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट ग्लूकोसामीन के साथ में लेने से घुटने के ऑस्टिओअर्थराइटिस के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है, लेकिन इसका अगर कोई असर होता भी है, तो वो हल्का ही होता है। ऑस्टिओअर्थराइटिस के लिए वर्तमान में दिए जाने वाले उपचार दिशानिर्देशों में कोनड्रोइटिन और ग्लूकोसामीन का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।
कोनड्रोइटिन सल्फ़ेट बहुत सुरक्षित लगती है, लेकिन एंटीकोग्युलेन्ट (जैसे वारफ़ेरिन) लेने वालों को इसे नहीं लेना चाहिए।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ नेशनल सेंटर फ़ॉर कॉम्प्लीमेंटरी एंड इंटीग्रेटिव हेल्थ: ऑस्टिओअर्थराइटिस के लिए ग्लूकोसामाइन और कोनड्रोइटिन: आपको क्या पता होना चाहिए