सीने में दर्द

इनके द्वाराAndrea D. Thompson, MD, PhD, University of Michigan;
Michael J. Shea, MD, Michigan Medicine at the University of Michigan
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२४

विषय संसाधन

सीने में दर्द एक बहुत ही आम कारण है जिसके लिए लोग चिकित्सा सहायता लेते हैं। दर्द तीव्र या हल्का हो सकता है, हालांकि सीने के विकार वाले कुछ लोग अपनी संवेदना का वर्णन तकलीफ, कसाव, दबाव, गैस, जलन, या पीड़ा के रूप में कर सकते हैं। कभी-कभी लोगों की पीठ, गर्दन, जबड़े, पेट के ऊपरी भाग, या बांह में भी दर्द होता है। सीने के दर्द के कारण पर निर्भर करते हुए अन्य लक्षण, जैसे कि मतली, खांसी, या सांस लेने में कठिनाई मौजूद रह सकते हैं।

कई लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि सीने में दर्द संभावित जीवन के लिए खतरनाक विकारों की चेतावनी है और मामूली लक्षणों के लिए भी मूल्यांकन करवाते हैं। अन्य लोग, जिनमें गंभीर रोग वाले कई लोग शामिल हैं, इसकी चेतावनियों को मामूली समझते हैं या नज़रअंदाज़ करते हैं।

सीने में दर्द के कारण

कई विकार सीने में दर्द या तकलीफ पैदा करते हैं। ये सभी विकार हृदय से संबंधित नहीं होते हैं। सीने में दर्द पाचन तंत्र, फेफड़ों, मांसपेशियों, नाड़ियों, या हड्डियों के विकारों के कारण भी हो सकता है।

सामान्य कारण

कुल मिलाकर, सीने में दर्द के सबसे आम कारण हैं

अक्यूट करोनरी सिंड्रोम (दिल का दौरा या अनस्टेबल एंजाइना) में हृदय की धमनी (करोनरी धमनी) अचानक अवरुद्ध हो जाती है जिससे हृदय की मांसपेशी के किसी क्षेत्र को रक्त की आपूर्ति बंद हो जाती है। यदि हृदय की मांसपेशी का कोई भाग इसलिए मर जाता है क्योंकि उसे पर्याप्त रक्त नहीं मिल रहा है, तो उस प्रभाव को दिल का दौरा (मायोकार्डियल इनफार्क्शन) कहते हैं। स्टेबल एंजाइना में, करोनरी धमनी के लंबे अर्से तक संकरा रहने से (उदाहरण के लिए एथरोस्क्लेरोसिस द्वारा) उस धमनी में से रक्त का प्रवाह सीमित हो जाता है। जब लोग मेहनत करते हैं तो यह सीमित रक्त प्रवाह सीने में दर्द पैदा करता है।

जानलेवा कारण

सीने में दर्द के कुछ कारण जीवन के लिए तत्काल खतरनाक होते हैं लेकिन, दिल के दौरे या अनस्टेबल एंजाइना के सिवाय, कम आम हैं।

अन्य कारणों में गंभीर, संभावित खतरों से लेकर ऐसे विकार शामिल हैं जो स्पष्ट रूप से असहज होते हैं।

सीने में दर्द का मूल्यांकन

सीने में दर्द से ग्रस्त लोगों का मूल्यांकन किसी डॉक्टर द्वारा किया जाना चाहिए। निम्नलिखित जानकारी यह फैसला करने में लोगों की मदद कर सकती है कि मूल्यांकन की जरूरत कब होती है और उन्हें समझाती है कि मूल्यांकन के दौरान क्या अपेक्षा करनी चाहिए।

चेतावनी के संकेत

सीने में दर्द या तकलीफ से ग्रस्त लोगों में, कुछ लक्षण और विशेषताएं चिंता का विषय हैं। उनमें शामिल हैं

  • कुचलने या निचोड़ने वाला दर्द

  • सांस लेने में परेशानी

  • पसीना आना

  • मतली या उल्टी

  • पीठ, गर्दन, जबड़े, ऊपरी पेट, या कंधे या बांह में दर्द

  • सिर का हल्कापन या बेहोश होना

  • तेज या अनियमित धड़कन की अनुभूति

डॉक्टर से कब मिलना चाहिए

हालांकि सीने के दर्द के सभी कारण गंभीर नहीं होते हैं, क्योंकि कुछ कारण जीवन के लिए खतरनाक हैं, इसलिए निम्नलिखित लोगों को तत्काल किसी आपात्कालीन विभाग में देखभाल के लिए जाना चाहिए:

  • जिन्हें सीने में नया दर्द हो

  • वे लोग जिनमें चेतावनी का संकेत मौजूद है

  • वे लोग जिन्हें संदेह है कि दिल का दौरा पड़ रहा है (उदाहरण के लिए, क्योंकि लक्षण किसी पिछले दिल के दौरे के समान हैं)

इन लोगों को आपात्कालीन सेवाओं (911) को कॉल करना चाहिए या यथासंभव शीघ्रता से किसी आपात्कालीन विभाग में ले जाना चाहिए। लोगों को अस्पताल तक खुद गाड़ी चलाकर जाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

कुछ सेकंडों (30 सेकंड से कम) रहने वाला सीने में दर्द दुर्लभ रूप से ही हृदय के विकार के कारण होता है। बहुत थोड़ी देर रहने वाले सीने के दर्द वाले लोगों को डॉक्टर को दिखाना चाहिए, लेकिन आमतौर पर आपात्कालीन सेवाओं की जरूरत नहीं होती है।

जिन लोगों को लंबे समय से (एक सप्ताह या उससे अधिक समय से) सीने में दर्द हो रहा है, उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए, लेकिन अगर उनमें चेतावनी के संकेत दिखाई दें या दर्द लगातार बढ़ रहा हो या अधिक बार आ रहा हो, तो उन्हें तुरंत अस्पताल जाना चाहिए।

डॉक्टर क्या करते हैं

डॉक्टर सबसे पहले व्यक्ति के लक्षणों और चिकित्सा इतिहास के बारे में प्रश्न पूछते हैं और फिर शारीरिक जांच करते हैं। इतिहास और शारीरिक परीक्षा से प्राप्त जानकारी से अक्सर सीने के दर्द और उसके लिए जरूरी परीक्षणों का अंदाजा लग जाता है।

हालांकि, सीने के खतरनाक और गैर-खतरनाक विकारों के लक्षण मिलते-जुलते हो सकते हैं और उनमें बहुत भिन्नता हो सकती है। उदाहरण के लिए, हालांकि सामान्य हार्ट अटैक से सीने में मंद, पीड़ादायक, दबाने, या कुचलने जैसा दर्द होता है, हार्ट अटैक वाले कुछ लोगों को सीने में केवल हल्की सी तकलीफ़, या केवल अपच, या बांह या कंधे में दर्द (रिफ़र्ड दर्द—रिफ़र्ड दर्द क्या है चित्र देखें) होता है। दूसरी ओर, अपच वाले लोगों को केवल पेट की गड़बड़ हो सकती है, और कंधे के दर्द वालो को केवल मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। इसी तरह से, हालांकि मस्कुलोस्केलेटल सीने की दीवार के दर्द वाले लोगों में छूने पर दर्द होता है, उन लोगों के सीने में भी छूने पर दर्द हो सकता है जिन्हें दिल का दौरा पड़ रहा है। इसलिए, डॉक्टर आमतौर पर सीने के दर्द वाले लोगों में परीक्षण करते हैं।

टेबल
टेबल

परीक्षण

सीने में अकस्मात दर्द वाले वयस्कों के लिए, खतरनाक कारणों का पता लगाने के लिए परीक्षण किए जाते हैं। अधिकांश लोगों में, आरंभिक परीक्षणों में शामिल है

  • उंगली पर लगाए गए सेंसर से ऑक्सीजन के स्तरों का मापन (पल्स ऑक्सीमेट्री)

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी (ECG)

  • सीने का एक्स-रे अध्ययन

  • कभी-कभी हृदय का अल्ट्रासाउंड अध्ययन (ईकोकार्डियोग्राफ़ी)

अगर लक्षण, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम (दिल का दौरा या अनस्टेबल एनजाइना) का संकेत देते हैं या यदि कोई कारण स्पष्ट नहीं है (खास तौर पर उन लोगों में जो उच्च जोख़िम पर हैं), डॉक्टर आमतौर पर रक्त में हृदय की क्षति का संकेत देने वाले पदार्थों के स्तर (कार्डियक बायोमार्कर) को मापते हैं (कुछ घंटों के अंतराल में कम से कम 2 बार) और बार-बार ECG करते हैं।

यदि ये परीक्षण अक्यूट करोनरी सिंड्रोम नहीं दर्शाते हैं, तो डॉक्टर रोगी के घर जाने से पहले या कुछ ही दिनों के भीतर अक्सर स्ट्रेस टेस्ट या CT एंजियोग्राफी करते हैं। हालांकि, अगर एक कार्डियक बायोमार्कर, जिसे हाई सेंसिटिविटी ट्रोपोनिन कहते हैं, का उपयोग किया जाता है और वह परीक्षण हृदय की क्षति का प्रमाण नहीं दर्शाता है, तो और परीक्षण करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। स्ट्रेस टेस्ट के लिए, व्यायाम (अक्सर ट्रेडमिल पर) के दौरान या दिल की धड़कन को बढ़ाने या कोरोनरी धमनियों में से रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए एक दवाई (जैसे की डिपिरिडामोल) देने के बाद ECG या कोई इमेजिंग जांच (जैसे कि ईकोकार्डियोग्राफ़ी) की जाती है।

अगर पल्मोनरी एम्बोलिज़्म का संदेह है, तो फेफड़ों की CT एंजियोग्राफ़ी (इंट्रावीनस कंट्रास्ट के साथ CT) या फेफड़े का स्कैन किया जाता है। यदि पल्मोनरी एम्बॉलिज्म होने की अधिक संभावना है, तो अक्सर थक्कों का पता लगाने के लिए एक रक्त परीक्षण (डी-डाइमर परीक्षण) किया जाता है। अगर यह परीक्षण निगेटिव आता है, तो पल्मोनरी एम्बोलिज़्म की संभावना नहीं है, लेकिन यदि यह परीक्षण पॉजिटिव आता है, तो अक्सर अन्य जांचें, जैसे कि पैरों की अल्ट्रासाउंड जांच या CT एंजियोग्राफ़ी की जाती है।

जिन लोगों को लंबे अर्से तक सीने में दर्द होता है, उन्हें जीवन के लिए तत्काल खतरों की संभावना नहीं होती है। अधिकांश डॉक्टर शुरुआत में केवल सीने का एक्स-रे अध्ययन और ECG करते हैं और फिर व्यक्ति के लक्षणों और परीक्षणों के निष्कर्षों के आधार पर अन्य जांचें करते हैं।

कभी-कभी सीने में दर्द का कारण, पूर्ण मूल्यांकन के बाद भी, निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

सीने के दर्द का उपचार

पहचाने गए विशिष्ट विकारों का उपचार किया जाता है। यदि कारण स्पष्ट नहीं है, तो लोगों को आमतौर पर अस्पताल में या किसी ऑब्जर्वेशन यूनिट में हृदय की निगरानी और अधिक विस्तृत मूल्यांकन के लिए भर्ती किया जाता है। निदान के न होने तक दर्द का उपचार एसिटअमाइनोफेन, नॉन-स्टीरॉयडल सूजन-रोधी दवाइयों (NSAIDS), या अफीम जैसी दवाइयों से किया जाता है।

महत्वपूर्ण मुद्दे

  • सीने में दर्द जीवन के लिए खतरनाक गंभीर विकारों से हो सकता है, इसलिए सीने में नए दर्द (चंद दिनों के भीतर) वाले लोगों को तत्काल चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए।

  • जीवन के लिए खतरनाक और गैर-खतरनाक विकारों के लक्षण मिलते-जुलते होते हैं, इसलिए कारण का पता लगाने के लिए आमतौर पर परीक्षण की जरूरत होती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID