हृदय और रक्त वाहिकाओं के लक्षणों का अवलोकन

इनके द्वाराAndrea D. Thompson, MD, PhD, University of Michigan;
Michael J. Shea, MD, Michigan Medicine at the University of Michigan
द्वारा समीक्षा की गईJonathan G. Howlett, MD, Cumming School of Medicine, University of Calgary
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अग॰ २०२४
v717364_hi

जो विकार हृदय या रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करते हैं उन्हें हृदयवाहिकीय विकार कहते हैं। कार्डियोवैस्कुलर विकारों को आमतौर पर निम्नलिखित में विभाजित किया जाता है

  • हृदय (कार्डियक) के विकार: हृदय के विकार हृदय, उसके वाल्वों, और हृदय की मांसपेशी को आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं (करोनरी धमनियाँ) को प्रभावित करते हैं।

  • परिधीय रक्त वाहिका विकार: परिधीय रक्त वाहिका विकार बाहों, पैरों, और धड़ की रक्त वाहिकाओं (हृदय को आपूर्ति करने वाली वाहिकाओं को छोड़कर) को प्रभावित करते हैं।

जो विकार मस्तिष्क को आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करते हैं उन्हें मस्तिष्कवाहिकीय विकार कहते हैं। एक उदाहरण है स्ट्रोक

कोई अकेला लक्षण हृदय के विकार की ओर निश्चित रूप से इंगित नहीं करता है, लेकिन कुछ लक्षण इसकी संभावना दर्शाते हैं, और कई लक्षणों के एक साथ होने पर निदान लगभग निश्चित हो सकता है। डॉक्टर रोगी से प्रश्न पूछकर चिकित्सीय इतिहास लेकर और शारीरिक परीक्षा करके लक्षणों की पहचान करते हैं। अक्सर, निदान की पुष्टि करने के लिए निदानकारी प्रक्रियाएं की जाती हैं। हालांकि, कभी-कभी हृदय का कोई विकार, गंभीर होने पर भी, उन्नत या गंभीर चरण में पहुँचने तक कोई भी लक्षण पैदा नहीं करता है। नियमित स्वास्थ्य जाँचें या किसी अन्य कारण से डॉक्टर से मुलाकात हृदय के ऐसे विकार को सामने ला सकती है जो कोई लक्षण पैदा नहीं करता है। कभी-कभी कोई प्रमाण न होने पर डॉक्टर हृदय के विकार के लिए स्क्रीन करने के लिए प्रक्रियाएं करते हैं।

हृदय के विकार के लक्षणों में शामिल हैं:

हालांकि, ये लक्षण आवश्यक रूप से हृदय के विकार का संकेत नहीं देते हैं। उदाहरण के लिए, सीने में दर्द हृदय के विकार की बजाय फेफड़े या पाचन संबंधी विकार के कारण हो सकता है। सांस फूलना अक्सर फेफड़े के विकार के कारण होता है। थकावट कई प्रकार के विकारों के कारण हो सकती है।

परिधीय रक्त वाहिका विकारों के लक्षण प्रभावित रक्त वाहिकाओं की स्थिति पर निर्भर करते हुए भिन्न हो सकते हैं। लक्षणों में शामिल हो सकते हैं

ये लक्षण आवश्यक रूप से रक्त वाहिकाओं के विकार का संकेत नहीं देते हैं। उदाहरण के लिए, मांसपेशी की ऐंठन और मांसपेशी की थकावट पेशी-कंकाल तंत्र या तंत्रिका प्रणाली के किसी विकार के कारण हो सकती है।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID