पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन

इनके द्वाराAndrea D. Thompson, MD, PhD, University of Michigan;
Michael J. Shea, MD, Michigan Medicine at the University of Michigan
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अग॰ २०२२ | संशोधित सित॰ २०२२

पोस्टप्रैंडियल हाइपोेटेंशन भोजन करने के बाद होने वाली रक्तचाप की अत्यधिक गिरावट है।

  • चक्कर आने, सिर के हल्केपन, और गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

  • पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन का निदान करने के लिए डॉक्टर भोजन से पहले और बाद रक्तचाप मापते हैं।

  • थोड़ी मात्रा में, कम कार्बोहाइड्रेट वाला भोजन अधिक बार करने से मदद मिल सकती है।

पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन लगभग एक तिहाई वृद्ध लोगों में होता है लेकिन युवा लोगों में लगभग कभी नहीं होता है। इसके उच्च रक्तचाप से या स्वायत्त तंत्रिका प्रणाली (जो आंतरिक शारीरिक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करता है) को नियंत्रित करने वाले मस्तिष्क के केंद्रों को निष्क्रिय करने वाले विकारों से ग्रस्त लोगों में होने की अधिक संभावना होती है। ऐसे विकारों के उदाहरण हैं पार्किंसन रोग, मल्टीपल सिस्टम अट्रॉफी, और मधुमेह

आंतों को पाचन के लिए बड़ी मात्रा में रक्त की आवश्यकता होती है। जब भोजन के बाद आंतों में खून प्रवाहित होता है, तो रक्तचाप को कायम रखने के लिए हृदय दर बढ़ जाती है और शरीर के अन्य भागों की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। हालांकि, कुछ वृद्ध लोगों में ऐसी प्रक्रियाएं अपर्याप्त हो सकती हैं। आंतों में रक्त का प्रवाह सामान्य रूप से होता है, लेकिन रक्तचाप को कायम रखने के लिए हृदय दर पर्याप्त रूप से नहीं बढ़ती है और रक्त वाहिकाएं पर्याप्त रूप से नहीं सिकुड़ती हैं। परिणास्वरूप, रक्तचाप गिर जाता है।

पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन के कारण चक्कर आने, सिर के हल्केपन, मूर्च्छा, और गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। यदि किसी वृद्ध व्यक्ति को खाना खाने के बाद इन लक्षणों का अनुभव होता है, तो डॉक्टर भोजन से पहले और बाद रक्तचाप माप कर पता लगाते हैं कि क्या इनका कारण पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन है।

पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन का उपचार

  • भोजन के आसपास की दवाइयों के समय और गतिविधियों का समयोजन करें

जिन लोगों को पोस्टप्रैंडियल हाइपोटेंशन के लक्षण आते हैं उन्हें भोजन से पहले रक्तचाप-रोधी दवाइयाँ नहीं लेनी चाहिए और भोजन के बाद लेट जाना चाहिए। रक्तचाप-रोधी दवाइयों की खुराक कम करने और छोटे-छोटे कम कार्बोहाइड्रेट वाले भोजन को कई बार में खाने से इस विकार के प्रभावों को कम करने में मदद मिल सकती है। कुछ लोगों में, भोजन के बाद पैदल चलने से रक्त प्रवाह सुधर सकता है, लेकिन जब वे चलना बंद करते हैं तो रक्तचाप गिर सकता है।

कुछ दवाइयों को भोजन से पहले लेने से मदद मिल सकती है। उदाहरण के लिए, नॉन-स्टेरॉयडल सूजन-रोधी दवाइयाँ (NSAIDs) नमक का अवधारण करती हैं जिससे रक्त की मात्रा बढ़ती है। कैफीन के कारण रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। कैफीन को हमेशा केवल नाश्ते से पहले लेना चाहिए ताकि नींद प्रभावित न हो और व्यक्ति में कैफीन के प्रभावों के प्रति सहनशीलता विकसित न होने पाए।

उन लोगों के लिए जिन्हें गंभीर लक्षण होते हैं जो अन्य उपायों से ठीक नहीं होते हैं और जो अस्पताल में हैं, ऑक्ट्रियोटाइड नामक दवाई के इंजेक्शन आंतों में प्रवाहित होने वाले रक्त की मात्रा को कम करके मदद कर सकते हैं।