तंत्रिका रूट विकार

(रेडिकुलोपैथी)

इनके द्वाराMichael Rubin, MDCM, New York Presbyterian Hospital-Cornell Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२४

तंत्रिका रूट विकार स्पाइनल तंत्रिका की रूट पर अचानक या दीर्घकालिक दबाव पड़ने के कारण होते हैं।

  • तंत्रिका रूट विकार आमतौर पर हर्नियेटेड डिस्क या स्पाइन में ऑस्टिओअर्थराइटिस के कारण होते हैं।

  • इन विकारों से शरीर के प्रभावित क्षेत्र में दर्द, असामान्य संवेदनाएं और/या मांसपेशियों की कमजोरी पैदा हो सकती हैं।

  • डॉक्टर इमेजिंग परीक्षणों, इलेक्ट्रोडायग्नोस्टिक परीक्षण, और कारण की पहचान के लिए परीक्षणों के परिणामों के आधार पर तंत्रिका रूट के विकारों का निदान करते हैं।

  • संभव होने पर डॉक्टर कारण का उपचार करते हैं और दर्द से राहत देने के लिए दवाएँ देते हैं, जिसमें बिना पर्चे वाली दर्द निवारक (जैसे बिना स्टेरॉइड वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ या एसिटामिनोफेन) और कॉर्टिकोस्टेरॉइड शामिल हैं।

(पेरीफेरल तंत्रिका तंत्र के विकारों का विवरण भी देखें।)

तंत्रिका रूट स्पाइनल तंत्रिका की छोटी शाखाएं होती हैं। स्पाइनल तंत्रिकाएं स्पाइन की लंबाई के साथ चलते हुए स्पाइनल कॉर्ड के बाहर निकलती हैं। प्रत्येक स्पाइनल तंत्रिका में दो तंत्रिका रूट होती हैं: एक मोटर और एक संवेदी। (मोटर तंत्रिका रूट में तंत्रिका तंतु होते हैं जो मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड से मांसपेशियों तक कमांड ले जाते हैं। संवेदी तंत्रिका रूट में तंत्रिका तंतु होते हैं जो शरीर से स्पाइनल कॉर्ड तक स्पर्श, स्थिति, दर्द, और तापमान जैसी चीजों के बारे में संवेदी जानकारी ले जाते हैं।) स्पाइनल कॉर्ड से बाहर निकलने के बाद, दो तंत्रिका रूट एक एकल स्पाइनल तंत्रिका बनाने के लिए जुड़ती हैं। उसके बाद प्रत्येक स्पाइनल तंत्रिका शरीर के एक विशिष्ट क्षेत्र से जुड़ने के लिए स्पाइन में पीठ की दो हड्डियों (वर्टीब्रा) के बीच होकर जाती है। त्वचा की सतह को इन विशिष्ट क्षेत्रों के आधार पर विभाजित किया जाता है, जिन्हें डर्माटोम कहा जाता है। डर्माटोम त्वचा की एक जगह होती है, जिसकी संवेदी तंत्रिकाएं सभी एक स्पाइनल तंत्रिका रूट से आती हैं।

स्पाइन

रीढ़ (स्पाइनल कॉलम) की रचना वर्टीब्रा नामक हड्डियों का एक स्तंभ करता है। वर्टीब्रा, स्पाइनल कॉर्ड (स्पाइनल कैनाल में मौजूद एक लंबी, कमज़ोर संरचना) की रक्षा करते हैं, जो स्पाइन के केंद्र से होकर गुज़रती है। वर्टीब्रा के बीच में कार्टिलेज से बनी डिस्क होती हैं, जो रीढ़ को सहारा देती हैं और उसे कुछ लचीलापन देती हैं।

स्पाइनल तंत्रिकाएं: वर्टीब्रा के बीच स्पाइनल कॉर्ड से निकली 31 जोड़ी स्पाइनल तंत्रिकाएं होती हैं। प्रत्येक तंत्रिका दो छोटी शाखाओं (रूट) में उभरती है—मोटर और सेंसरी—जो स्पाइनल नर्व बनाने के लिए आपस में जुड़ती हैं।

मोटर रूट दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के निर्देशों को शरीर के दूसरे हिस्सों तक ले जाते हैं, विशेष रूप से स्केलेटल मांसपेशियों तक।

सेंसरी रूट दिमाग तक शरीर के दूसरे हिस्सों की जानकारी को लाते हैं।

कॉडा इक्विना: स्पाइनल कॉर्ड रीढ़ में नीचे जाने के मार्ग में लगभग तीन चौथाई की लंबाई पर समाप्त होती है, लेकिन तंत्रिकाओं का एक बंडल स्पाइनल कॉर्ड से आगे तक जाता है। इस बंडल को कॉडा इक्विना कहते हैं क्योंकि वह एक घोड़े की पूँछ से मिलता-जुलता लगता है। काउडा इक्विना नर्व इंपल्स को पैरों, निचली आंत और मूत्राशय तक ले जाता है और वहां से लाता भी है।

डर्माटोम

त्वचा की सतह को विशिष्ट क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिसे डर्माटोम कहा जाता है। डर्माटोम त्वचा की एक जगह होती है, जिसकी संवेदी तंत्रिकाएं सभी एक स्पाइनल तंत्रिका रूट से आती हैं। संवेदी तंत्रिकाएं त्वचा से लेकर स्पाइनल कॉर्ड तक स्पर्श, दर्द, तापमान और कंपन जैसी चीज़ों के बारे में जानकारी रखती हैं।

स्पाइनल जोड़े में—शरीर के हर तरफ हर जोड़ी में से एक आती हैं। 31 जोड़े हैं:

  • 7 सर्वाइकल वर्टीब्रा के लिए संवेदी तंत्रिका रूट के 8 जोड़े होते हैं।

  • 12 थोरेसिक, 5 लम्बर और 5 सेक्रल वर्टीब्रा में से हर एक में स्पाइनल रूट की एक जोड़ी होती है।

  • इसके अलावा, स्पाइनल कॉर्ड के आखिर में, कॉकीजियल तंत्रिका रूट की एक जोड़ी होती है, जो टेलबोन (कॉकिक्स) के आसपास त्वचा की एक छोटे सी जगह को आपूर्ति करती है।

इन तंत्रिका रूट में से हर एक के लिए डर्माटोम हैं।

एक विशिष्ट डर्माटोम से संवेदी जानकारी, संवेदी तंत्रिका तंतुओं द्वारा एक विशिष्ट वर्टीब्रा की स्पाइनल तंत्रिका रूट तक ले जाती है। उदाहरण के लिए, जाँघ के पीछे त्वचा की एक पट्टी से संवेदी जानकारी, संवेदी तंत्रिका तंतुओं द्वारा दूसरे सेक्रल वर्टीब्रा (S2) तंत्रिका रूट तक ले जाती है।

तंत्रिका रूट विकारों के कारण

तंत्रिका रूट विकारों का सबसे आम कारण यह है

एक हर्नियेटेड डिस्क अपने आगे स्थित तंत्रिका रूट पर दबाव डालकर तंत्रिका रूट विकार का कारण बन सकती है।

रूमैटॉइड अर्थराइटिस (RA) या ऑस्टिओअर्थराइटिस स्पाइन में परिवर्तन का कारण बन सकता है जो तंत्रिका रूट पर दबाव (संपीड़ित) डालता है, खासकर गर्दन और पीठ के निचले हिस्से में। ऑस्टिओअर्थराइटिस में, स्पाइन में हड्डी अधिक बढ़ सकती है तथा वर्टीब्रा के बीच छिद्र को संकीर्ण कर सकती है जिससे तंत्रिका रूट गुजरती है।

आमतौर पर, एक ट्यूमर या अन्य द्रव्यमान (जैसे कि एक ऐब्सेस) किसी तंत्रिका रूट पर दबाव बहुत कम ही डालता है।

डायबिटीज मैलिटस उन रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाकर तंत्रिका रूट विकार का कारण बन सकती है, जो तंत्रिका रूट को रक्त प्रदान करती हैं।

संक्रमण, जैसे ट्यूबरक्लोसिस (TB), लाइम बीमारी, सिफलिस और शिंगल्स, कभी-कभी तंत्रिका रूट को प्रभावित करते हैं।

तंत्रिका रूट विकारों के लक्षण

तंत्रिका रूट विकारों के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कौन सी तंत्रिका रूट प्रभावित हुई है। दर्द, असामान्य संवेदनाएं, और/या मांसपेशियों की कमजोरी तंत्रिका रूट द्वारा प्रभावित किए गए शरीर के क्षेत्र में होती है। दर्द एक बिजली के झटके की तरह महसूस हो सकता है जो प्रभावित क्षेत्र के माध्यम से रेडिएट होता है। मांसपेशियाँ क्षय हो सकती हैं और/या फड़क सकती हैं। प्रभावित मांसपेशियाँ लकवाग्रस्त हो सकती हैं।

किसी गतिविधि से दर्द बदतर हो सकता है, जिसमें पीठ हिलाना, खांसना और छींकना शामिल है।

यदि स्पाइनल कॉर्ड की सबसे निचली रूट (कौडा इक्विना) प्रभावित होती हैं, तो लोगों को पैरों में कमजोरी, मूत्र संबंधी समस्याएं (जैसे असंयम या मूत्र का प्रतिधारण), अपने मल पर नियंत्रण खोना, और नितंबों, जननांग क्षेत्र, ब्लैडर और मलाशय में संवेदना खोना हो सकता है। पुरुषों को इरेक्शन होने में परेशानी हो सकती है। यह विकार, जिसे कौडा इक्विना सिंड्रोम कहा जाता है, एक चिकित्सीय रूप से आपातकालीन स्थिति होती है। समस्या—जैसे कि एक हर्नियेटेड डिस्क, एक ऐब्सेस, एक ट्यूमर, या एक रक्त का थक्का—जो कौडा इक्विना पर दबाव डालता है, को स्थायी तंत्रिका क्षति को रोकने के लिए ठीक किया जाना चाहिए।

तंत्रिका रूट विकारों का निदान

  • इमेजिंग टेस्ट

  • कभी-कभी इलेक्ट्रोडायग्नोस्टिक परीक्षण

डॉक्टर लक्षणों के बारे में पूछते हैं और शारीरिक जांच करते हैं। निष्कर्ष निदान के लिए संकेत प्रदान करते हैं और डॉक्टरों को यह निर्धारित करने में मदद करते हैं कि समस्या कहां है।

निदान की पुष्टि करने के लिए मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) या कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) किया जाता है। MRI स्पाइनल कॉर्ड को दिखाता है, साथ ही कॉर्ड के आसपास के नरम ऊतकों में असामान्यताएं, जैसे ऐब्सेस, हेमाटोमा (रक्त का संग्रह), ट्यूमर, और टूटी हुई डिस्क, तथा हड्डी में, जैसे ट्यूमर, फ्रैक्चर, ऑस्टिओअर्थराइटिस, और सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस

यदि MRI नहीं किया जा सकता है और यदि CT के परिणाम अस्पष्ट हैं, तो माइलोग्राफ़ी की जाती है। माइलोग्राफ़ी के लिए, एक रेडियोपैक कंट्रास्ट एजेंट (जिसे एक्स-रे पर देखा जा सकता है) को स्पाइनल कॉर्ड के आसपास के स्थान में इंजेक्ट किया जाता है, और एक्स-रे लिया जाता है। CT माइलोग्राफ़ी भी की जा सकती है। CT माइलोग्राफ़ी स्पाइनल कॉर्ड और आसपास की हड्डी की विस्तृत छवियां प्रदान कर सकती है।

इलेक्ट्रोडायग्नोस्टिक परीक्षण (इलेक्ट्रोमायोग्राफ़ी और तंत्रिका कंडक्शन अध्ययन) यह पहचानने के लिए किए जाते हैं कि कौन सी तंत्रिका रूट क्षतिग्रस्त हैं और यह पुष्टि करने के लिए कि लक्षण स्पाइनल कॉर्ड या तंत्रिका प्लेक्सस (तंत्रिका तंतुओं का एक नेटवर्क, जहां विभिन्न स्पाइनल तंत्रिकाओं के तंतुओं को क्रमबद्ध किया जाता है और शरीर के एक विशेष क्षेत्र की सेवा के लिए पुन: संयोजित किया जाता है) में समस्याओं के बजाय स्पाइनल तंत्रिका के संपीड़न के कारण होते हैं। हालांकि, इन परीक्षणों से हमेशा कारण की पहचान नहीं हो पाती है।

यदि इमेजिंग परीक्षण किसी कारण की पहचान नहीं करते हैं, तो स्पाइनल टैप किया जाता है, और डॉक्टर संक्रमण की जांच के लिए मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड को घेरने वाले फ़्लूड (सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूड) का विश्लेषण करते हैं। डॉक्टर डायबिटीज की जांच के लिए उपवास करने के बाद रक्त शर्करा के स्तर को भी मापते हैं और संदिग्ध कारण के आधार पर अन्य परीक्षण कर सकते हैं।

तंत्रिका रूट विकारों का उपचार

  • कारण का इलाज

  • दर्द का इलाज

  • सर्जरी (आमतौर पर अंतिम उपाय के रूप में)

संभव होने पर तंत्रिका रूट के विकारों के कारणों का उपचार किया जाता है।

अचानक उठने वाले दर्द के लिए, गैर-ओपिओइड दर्द निवारक (एनल्जेसिक), जैसे एसिटामिनोफेन और बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं (NSAID) का उपयोग किया जाता है। यदि लक्षणों से राहत नहीं मिलती है, तो कॉर्टिकोस्टेरॉइड को मुंह से या स्पाइन और स्पाइनल कॉर्ड को कवर करने वाले ऊतक की बाहरी परत के बीच की जगह में इंजेक्शन द्वारा दिया जा सकता है (जिसे एपिड्यूरल इंजेक्शन कहा जाता है)। हालांकि, कॉर्टिकोस्टेरॉइड से, दर्द में मामूली और अस्थायी राहत मिलती है।

लंबे समय तक चलने वाले (क्रोनिक) दर्द के लिए, उपचार कठिन हो सकता है। एसीटामिनोफ़ेन और NSAID अक्सर केवल आंशिक रूप से प्रभावी होते हैं, और लंबे समय तक NSAID लेने से पर्याप्त जोखिम होते हैं। ओपिओइड दर्द निवारक से लत लगने का जोखिम होता है। कुछ एंटीडिप्रेसेंट और एंटीसीज़र दवाएँ, जिन्हें आमतौर पर दर्द निवारक नहीं माना जाता है, तंत्रिका क्षति के कारण हुए दर्द को कम कर सकती हैं। शारीरिक थेरेपी भी दर्द से राहत देने में मदद कर सकती है। यदि ये सभी उपचार अप्रभावी होते हैं, तो कुछ लोग वैकल्पिक उपचार (जैसे ट्रांसडर्मल विद्युत तंत्रिका स्टिम्युलेशन, काइरोप्रैक्टिक, एक्यूपंक्चर, या औषधीय जड़ी-बूटियां) आजमाना चाह सकते हैं।

यदि दर्द निरंतर हो रहा है या यदि स्पाइनल तंत्रिकाओं पर दबाव मांसपेशियों की कमजोरी या संवेदना की क्षति का कारण बन रहा है, तो दबाव को दूर करने के लिए सर्जरी आवश्यक हो सकती है। यदि कौडा इक्विना या स्पाइनल कॉर्ड का संपीड़न मूत्र या फ़ेकल असंयम का कारण बनता है, तो आमतौर पर सर्जरी की जरूरत होती है और स्थायी क्षति को रोकने के लिए तुरंत की जाती है।

quizzes_lightbulb_red
Test your KnowledgeTake a Quiz!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID