गामा हाइड्रॉक्सीब्यूटाइरेट (GHB या "G") मुंह से ली जाने वाली दवाई है, आमतौर पर तरल के रूप में। इसका असर केटामाइन या अल्कोहल के जैसा ही होता है।
(ड्रग्स का इस्तेमाल और दुरुपयोग भी देखें।)
GHB उपयोग के लक्षण
GHB आराम और मन में शांति की भावना उत्पन्न करता है। इसका इस्तेमाल करने से थकान होती है और बेरोक-टोक होने की भावना भी उत्पन्न हो सकती है।
ज़्यादा डोज़ में, GHB से ये हो सकते हैं
चक्कर आना
ताल-मेल की कमी
जी मिचलाना
उल्टी होना
ज़्यादा डोज़ में, GHB सांस को धीमा भी कर सकती है और इससे सीज़र्स और कोमा हो सकते हैं, कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है। GHB और किसी भी और सिडेटिव, खासतौर पर अल्कोहल के साथ में लेना बेहद खतरनाक होता है। ज़्यादातर मौतें GHB को अल्कोहल के साथ लेने पर हुई हैं।
जब GHB को पहले लगातार उपयोग करने के बाद कई दिनों तक नहीं लिया जाता, तब विथड्रॉल के लक्षण होते हैं। छोड़ने के लक्षण अल्कोहल छोड़ने के समान ही होते हैं (कंपन, सिरदर्द, पसीना, मतली और दौरे सहित) और जीवन के लिए घातक हो सकते हैं।
GHB उपयोग का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
GHB लेने वाले लोगों में लक्षणों के आधार पर निदान किया जाता है। कोई भी आसानी से उपलब्ध जांच, GHB इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि नहीं कर सकती।
GHB उपयोग का इलाज
व्यक्ति के शांत होने तक ध्यान रखना और निगरानी करना
कभी-कभी सांस लेने में सहायता
GHB लेने से होने वाली जटिलताओं का इलाज, इससे होने वाले लक्षणों को मिटाने पर ध्यान देकर किया जाता है। सांस की दिक्कत होने पर वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ सकती है। ज़्यादातर लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज़ (NIDA): संघीय एजेंसी से GHB-विशिष्ट जानकारी, जो दवाओं के उपयोग और उसके परिणामों में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं, अनुसंधान प्राथमिकताओं और प्रगति, नैदानिक संसाधनों और अनुदान और फंडिंग के अवसरों पर प्रकाश डालती है।
मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रशासन (SAMHSA): अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी जो व्यवहारिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का नेतृत्व करता है और संसाधन मुहैया कराती है, जिसमें ट्रीटमेंट लोकेटर, टोल-फ़्री हेल्पलाइन, कारोबारी प्रशिक्षण उपकरण, आंकड़ों और तरह-तरह के मादक-पदार्थ संबंधी विषयों पर पब्लिकेशन शामिल हैं।