कोर्साकॉफ साइकॉसिस

(कोर्साकॉफ एमनेस्टिक सिंड्रोम; कोर्साकॉफ साइकॉसिस; कोर्साकॉफ़ सिंड्रोम; कोर्साकॉफ़ सिंड्रोम)

इनके द्वाराGerald F. O’Malley, DO, Grand Strand Regional Medical Center;
Rika O’Malley, MD, Grand Strand Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

कोर्साकॉफ साइकॉसिस लंबी अवधि तक थायामिन की कमी की एक जटिलता है और इसकी वजह से हाल की घटनाओं को भूलने, भ्रम होने और व्यवहार में परिवर्तन जैसी समस्याएं होती हैं।

अक्सर इसका निदान वर्निक एन्सेफैलोपैथी से किया जाता है।

(ड्रग्स का इस्तेमाल और दुरुपयोग भी देखें।)

वर्निक एन्सेफैलोपैथी का इलाज न कराने वाले 80% लोगों में कोर्साकॉफ साइकॉसिस होता है, जो मस्तिष्क में विटामिन की कमी से होने वाला एक विकार है और यह उन लोगों में हो सकता है जो लंबे समय तक बहुत अल्कोहल लेते हैं। कोर्साकॉफ साइकॉसिस कभी-कभी डेलिरियम ट्रेमेंस के एक गंभीर दौरे की वजह से भी शुरू हो सकता है, जो अल्कोहल विथड्रॉल जैसा लक्षण है, भले ही इससे पहले वर्निक एन्सेफैलोपैथी का कोई अटैक हुआ हो या नहीं। यह सिर में चोट लगने, आघात, मस्तिष्क के अंदर रक्तस्राव, और कुछ ब्रेन ट्यूमर (शायद ही कभी) की वजह से भी होता है।

कोर्साकॉफ साइकॉसिस के लक्षण

जिन्हें कोर्साकॉफ साइकॉसिस होता है वे हाल ही में घटी घटनाओं को याद नहीं रख पाते हैं। कहीं दूर घटी घटनाओं की स्मृति पर कम असर पड़ता है। याददाश्त इतनी कमज़ोर हो सकती है कि याद न कर पाने की अपनी कमी को छिपाने की कोशिश में लोग अक्सर कहानियां गढ़ने लगते हैं, कभी-कभी इस तरह से मानो वे बिल्कुल सच्ची ही हैं (जिसे कॉनफैब्युलेशन कहा जाता है)। उन्हें समय का भी ज्ञान नहीं रहता। वे भ्रमित और उदासीन हो जाते हैं और हो सकता है कि वे घटनाओं पर, यहां तक कि भयानक घटनाओं पर भी कोई प्रतिक्रिया न दें। लोगों में वर्निक एन्सेफैलोपैथी के सभी लक्षण भी होते हैं, जिनमें बहुत गंभीर गतिभंग (प्रोफाउंड एटेक्सिया) होने (पैरों को चौड़ा करके लड़खड़ाते हुए खड़े होना या चलना) और आँखों की गति को नियंत्रित करने में कठिनाई होने जैसे लक्षण भी शामिल है।

कोर्साकॉफ साइकॉसिस का निदान

  • जिस स्वास्थ्य समस्या की वजह से कोर्साकॉफ साइकॉसिस हुआ है उसका इतिहास, जैसे अल्कोहल लेने का गंभीर क्रोनिक विकार

जिन लोगों में ऐसी कोई स्वास्थ्य समस्याएं हैं जिनकी वजह से कोर्साकॉफ साइकॉसिस हो सकता है, जैसे कि जैसे अल्कोहल लेने का गंभीर क्रोनिक विकार, तो डॉक्टर उनमें लक्षणों, विशेष रूप से कॉनफैब्युलेशन के आधार पर कोर्साकॉफ साइकॉसिस का निदान करते हैं। डॉक्टरों को यह भी पता लगाना होता है कि कहीं ये लक्षण किन्हीं अन्य कारणों, जैसे कि संक्रमण की वजह से तो नहीं हैं।

कोर्साकॉफ साइकॉसिस का उपचार

  • थायामिन

  • फ़्लूड

कोर्साकॉफ साइकॉसिस के उपचार में विटामिन थायामिन और हाइड्रेशन (पानी की कमी को दूर करना) शामिल हैं। दुर्भाग्य से, उपचार के बावजूद, लक्षणों को हटाया नहीं जा सकता और ठीक होने की कोई संभावना नहीं होती।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Alcoholics Anonymous: शराब पीने की समस्या वाले लोगों की अंतरराष्ट्रीय फ़ेलोशिप ने अपने सदस्यों को उनकी अल्कोहल की आदत से निपटने में मदद के लिए 12-स्टेप अप्रोच की पहल की और दूसरों को भी ऐसा ही करने में मदद की।

  2. LifeRing (लाइफ़रिंग): नशीली दवाओं और अल्कोहल के इस्तेमाल से संबंधित समस्याओं से ग्रसित लोगों के लिए परंपरागत 12-स्टेप अप्रोच के विकल्प के तौर पर व्यावहारिक अनुभव और संयम सहायता साझा करके सहायता प्रदान करना।

  3. फ़ीनिक्स हाउस: अल्कोहोलिक्स एनोनिमस द्वारा इस्तेमाल किए गए 12-स्टेप प्रोग्राम के ज़रिए लोगों को नशे की लत से लड़ने में मदद करता है, भले ही इसकी वजह कोई भी पदार्थ क्यों न हो।

  4. समैरिटैन डेटॉप विलेज: न्यूयॉर्क की एक एजेंसी जो व्यसनों से जूझ रहे तरह-तरह के लोगों की मदद करती है, जिसमें सेना के अनुभवी लोग, मां और बच्चे, और बेघर लोग शामिल हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID