नाइट्रस ऑक्साइड (लाफिंग गैस) को एनेस्थेटिक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह विप्ड क्रीम के कैन और डिस्पेंसर में प्रोपेलेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। कभी-कभी नाइट्रस ऑक्साइड का दुरुपयोग भी किया जाता है, क्योंकि इसे लेने से मदमस्त होने और एक मीठा सपना देखने जैसी स्थिति का अनुभव होता है। लंबे समय तक नाइट्रस ऑक्साइड के संपर्क में रहने से विटामिन B12 की कमी हो सकती है, जिससे पैरों और बाहों में सुन्नपन और कमज़ोरी हो जाती है, जो हमेशा के लिए बनी रह सकती है। नाइट्रस ऑक्साइड से भरे गुब्बारों को अवैध रूप से बेचा जाता है और रॉक कॉन्सर्ट और एथलेटिक इवेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज़ (NIDA): संघीय एजेंसी जो नशीली दवाओं के इस्तेमाल और उसके नतीजों में वैज्ञानिक अनुसंधान का समर्थन करती है और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली नशीली दवाओं, शोध की प्राथमिकताओं और प्रगति, क्लिनिकल रिसोर्सेस और ग्रांट तथा फ़ंडिंग के मौकों के बारे में जानकारी मुहैया कराती है।
मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रशासन (SAMHSA): अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी जो व्यवहारिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का नेतृत्व करता है और संसाधन मुहैया कराती है, जिसमें ट्रीटमेंट लोकेटर, टोल-फ़्री हेल्पलाइन, कारोबारी प्रशिक्षण उपकरण, आंकड़ों और तरह-तरह के मादक-पदार्थ संबंधी विषयों पर पब्लिकेशन शामिल हैं।