- बॉडी पैकिंग और बॉडी स्टफिंग
- दवा परीक्षण
- इंजेक्शन से ड्रग्स लेना
- अल्कोहल का इस्तेमाल
- वर्निक एन्सेफैलोपैथी
- कोर्साकॉफ साइकॉसिस
- एम्फ़ैटेमिन
- एनाबॉलिक स्टेरॉयड
- एंटी-एंग्जायटी दवाओं और सिडेटिव का नशे के लिए इस्तेमाल
- बाथ सॉल्ट
- कोकेन
- गामा हाइड्रॉक्सीब्यूटाइरेट
- हैल्युसिनोजन
- केटामाइन और फ़ेनसाइक्लिडिन (PCP)
- मारिजुआना
- भांग, सिंथेटिक
- मिथाइलीनडाइऑक्सीमेथाफ़ेटामिन (MDMA)
- नाइट्रस ऑक्साइड
- ओपिओइड्स
- आमतौर पर दुरूपयोग किए जाने वाले अन्य नशीले पदार्थ
- वेपिंग
- वोलेटाइल नाइट्राइट्स
- वाष्पशील सॉल्वेंट्स
भांग (कैनाबिस) कैनाबिस सैटिवा और कैनाबिस इंडिका के पौधों से बनी एक ड्रग है जिसमें डेल्टा-9-टेट्राहाइड्रोकैनेबिनॉल (THC) नामक एक साइकोएक्टिव केमिकल होता है।
भांग लेने वाले को ऐसा लगता है कि वह सपनों की दुनिया में है, बहुत ही आनंद का अहसास होता है और मन में बिखरे-बिखरे ख्याल बनते हैं।
लंबे समय तक भांग लेने वालों को दिमागी तौर पर इसकी लत लग सकती है।
इसे बंद करने पर केवल हल्के लक्षण दिखाई देते हैं।
भांग लेने के बाद कुछ दिनों से लेकर हफ़्तों तक, पेशाब में इसकी मौजूदगी का पता लगाया जा सकता है।
इसके उपचार में परामर्श शामिल है और इसके कारगर होने की अधिक संभावना केवल तभी होती है जब लोग उपचार लेकर इसे छोड़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
(भांग, सिंथेटिक और दवाई का उपयोग और नशा भी देखें।)
संयुक्त राज्य अमेरिका में भांग (कैनाबिस) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है; आमतौर पर, किसी सामाजिक या मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के प्रमाण के बिना भांग का सेवन समय-समय पर किया जाता है।
संयुक्त राज्य अमेरिका में, भांग को सूखे पौधे (कैनाबिस सैटिवा या कैनाबिस इंडिका) के तनों, पत्तियों और फूलों के ऊपरी भाग से बने सिगरेट (जॉइंट्स) के रूप में पिया जाता है। भांग को पौधे के दबाए गए रेज़िन (तारकोल जैसा पदार्थ), हशीश के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। भांग को कानूनी अनुमति मिलने से अब ऐसे कई प्रॉडक्ट्स को बाज़ार मिल गया है जिन्हें खाया और ई-सिगरेट के रूप में भाप की तरह लिया जा सकता है। तरीके में एक और किस्म भी है, जिसमें इसे टिंक्चर, लोशन या स्प्रे के रूप में त्वचा पर भी लगाया जा सकता है।
भांग का सक्रिय संघटक डेल्टा-9-टेट्राहाइड्रोकैनेबिनॉल (THC) है। डेल्टा-9-THC का एक सिंथेटिक रूप ड्रोनेबिनॉल है, इसका इस्तेमाल कीमोथेरेपी दवाओं के कारण जी मिचलाने और उल्टी होने जैसी समस्याओं को दूर करने और एड्स पीड़ितों में भूख बढ़ाने के लिए किया जाता है।
ज़्यादातर लोग बीच-बीच में भांग को लेना बंद करके इसे फिर से शुरू करके इस्तेमाल करते हैं और उनमें कोई खास सामाजिक या मनोविज्ञानीय अक्षमता या निर्भरता भी विकसित नहीं होती। हालांकि, कुछ लोग भांग पर निर्भर हो जाते हैं।
मेरिजुआना इन्टाक्सकेशन के लक्षण
भांग के उपयोग से, तुरंत होने वाले और लंबे समय में होने वाले, दोनों तरह के लक्षण होते हैं।
तुरंत होने वाले प्रभाव
भांग मस्तिष्क की गतिविधि को धीमा कर देता है, एक सपनों की दुनिया में ले जाता है जिसमें विचारों का आपस में कोई संबंध नहीं रहता और वो बिखरे-बिखरे रहते हैं। यह हल्का सा मनोविकृतिकारी है, जिससे समय, रंग और जगह के बारे में सोचने-समझने की क्षमता बिगड़ जाती है और यह ज़्यादा हो जाती है। रंग चमकीले लगने लगते हैं, और आवाज़ तेज़ लगने लगती है। मदमस्त होने और आराम महसूस होने के भाव को ‘हाई’ होना कहा जाता है।
भांग से आम तौर पर तनाव से राहत और बहुत ही आनंद का अहसास मिलता है। ऐसा लगता है कि असीम आनंद, उत्साह और आंतरिक खुशी (हाई होना) की भावना उस माहौल पर निर्भर हो सकती है जिसमें ड्रग ली जाती है—जैसे कि व्यक्ति अकेला है या समूह में है और उसकी वर्तमान मनोदशा कैसी है।
भांग लेने के बाद 24 घंटों तक तालमेल की क्षमता, प्रतिक्रिया देने का समय, गहराई से सोचने-समझने की शक्ति और एकाग्रता पर खराब असर पड़ सकता है, इसलिए इस दौरान गाड़ी ड्राइव करना या भारी उपकरण चलाना खतरनाक हो सकता है। इसके अन्य प्रभावों हैं हृदयगति बढ़ना, आँखे लाल होना, भूख बढ़ना और मुंह सूखना। ये प्रभाव आमतौर पर इसे सूँघने के 4 से 6 घंटे बाद तक रहते हैं।
कुछ लोग, खास तौर पर वे लोग जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में पहले कभी भांग नहीं लिया है, चिंता का अनुभव करते हैं या घबराया हुआ या पागलपन जैसा महसूस करते हैं। जिन लोगों को सीज़ोफ़्रेनिया है, भांग लेने से उनमें साइकॉसिस (वास्तविकता से संबंध छूटना) बिगड़ सकता है या ट्रिगर हो सकता है।
दीर्घकालिक प्रभाव
जो लोग लंबे समय तक भांग का बहुत ज़्यादा सेवन करते हैं, उन्हें सांस लेने की समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि
ब्रोंकाइटिस
सांस लेने में दिक्कत
खाँसी आना
ज़्यादा बलगम बनना
एब्डॉमिनल दर्द और साइक्लिक वॉमिटिंग सिंड्रोम (बार बार उल्टी आना)
हालांकि, जो लोग भांग पीते हैं उनमें, यहां तक कि हर रोज धूम्रपान करने वालों में भी ऑब्सट्रक्टिव एयरवे डिजीज नहीं होती है। इससे सिर और गर्दन या वायुमार्ग के कैंसर का जोखिम बढ़ने का कोई सबूत नहीं है, जैसा कि तम्बाकू का धूम्रपान करने से होता है।
हाल के अध्ययनों से पता चलता है कि किशोरावस्था में भांग पीने से सोचने की क्षमता में कमी आ सकती हैं और मस्तिष्क में परिवर्तन हो सकते हैं।
कैनाबिनॉइड हाइपरमेसिस एक सिंड्रोम है जिसका हाल ही में पता चला है, इसमें भांग का लंबे समय से दुरूपयोग कर रहे लोगों को बारी-बारी से जी मिचलाने और उल्टी आने जैसे अनुभव होते हैं। सिंड्रोम आमतौर पर 48 घंटों में ठीक हो जाता है। गर्म पानी से नहाने से कुछ राहत मिलती है और यह डॉक्टरों को रोगी की स्थिति का निदान करने में सबसे अहम सुराग की तरह काम करता है।
कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि जो महिलाएं भांग पीती हैं उनके गर्भधारण की संभावना कम होती है। भांग का उपयोग करने वाली गर्भवती महिलाओं के बच्चे उपयोग न करने वाली महिलाओं के बच्चे की तुलना में छोटे हो सकते हैं, लेकिन इसका प्रभाव कम प्रतीत होता है। डेल्टा-9-THC स्तन के दूध में पहुंचता है, लेकिन शिशुओं में कोई हानिकारक प्रभाव नहीं देखा गया है। हालांकि, जो महिलाएं गर्भवती हैं, गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं, या स्तनपान करा रही हैं, उन्हें भांग से परहेज़ करने की सलाह दी जाती है।
जो पुरुष अक्सर भांग पीते हैं उनमें शुक्राणुओं की संख्या कम हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप प्रजनन क्षमता में संभावित कमी आती है।
विथड्रॉल के लक्षण
भांग को शरीर से धीरे-धीरे बाहर निकलने में कई हफ़्ते लग जाते हैं, इसलिए इससे दूर होने पर होने वाले लक्षण हल्के होते हैं। कुछ हफ़्तों तक बहुत ज़्यादा, लगातार लेते रहने के बाद, अचानक से इसे बंद करने से ऐसे लक्षण पैदा होते हैं जो लगभग 12 घंटे बाद शुरू होते हैं और 7 दिनों तक चलते हैं। इन लक्षणों में ये शामिल होते हैं
नींद न आना
चिड़चिड़ाहट
अवसाद
जी मिचलाना
भूख नहीं लगना
मेरिजुआना इन्टाक्सकेशन का निदान
पेशाब की जांच
पेशाब की जांच से THC के इस्तेमाल करने के बाद कई दिनों या हफ़्तों बाद भी इसका पता लगाया जा सकता है, यहां तक कि कभी-कभी इस्तेमाल करने वालों में भी। नियमित तौर पर इस्तेमाल करने वालों में इस जांच से ड्रग का और भी लंबे समय तक पता लग सकता है, जब ड्रग धीरे-धीरे शरीर की चर्बी से बाहर निकल रही होती है। पेशाब की जांच से भांग के इस्तेमाल का आसानी से पता लगाया जा सकता है, लेकिन एक पॉजिटिव परिणाम आने का मतलब केवल यह है कि व्यक्ति ने भांग का सेवन किया है। इससे यह साबित नहीं हो पाता है कि इस्तेमाल करने वाला वर्तमान में बिगड़ी हुई हालत (पूरी तरह नशे के गहरे असर) में है।
मेरिजुआना इन्टाक्सकेशन का इलाज
व्यक्ति के शांत होने तक ध्यान रखना और निगरानी करना
परामर्श और दवा से इलाज
जो लोग भांग का सेवन बंद करना चाहते हैं, उन्हें परामर्श, व्यवहार में बदलाव करने और दवा से उपचार करने के कार्यक्रमों से मदद मिल सकती है। हालांकि, कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए सफलता काफी हद तक अपनी इस लत को रोकने के लिए उनकी प्रेरणा पर और क्या वे नियमित तौर पर लेने वालों से सामाजिक दूरी बनाने के लिए उत्सुक हैं, इस पर निर्भर करती है।
भांग के कुछ दीर्घकालिक उपयोगकर्ताओं में साइक्लिक वॉमिटिंग सिंड्रोम (बार-बार होने वाली मतली और उल्टी) होती है। डॉक्टर इसका इलाज IV तरल पदार्थ, मतली-रोधी दवाओं और कभी-कभी पेट पर कैप्सेसिन क्रीम लगाकर कर सकते हैं।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
नारकोटिक्स एनोनिमस वर्ल्ड सर्विसेज़: अल्कोहोलिक्स एनोनिमस द्वारा इस्तेमाल किए गए 12-स्टेप प्रोग्राम के ज़रिए लोगों को नशे की लत से लड़ने में मदद करता है, भले ही इसकी वजह कोई भी पदार्थ क्यों न हो।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज़ (NIDA): संघीय एजेंसी से भांग-विशिष्ट जानकारी, जो दवाई के उपयोग और उसके परिणामों में वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है।
मादक पदार्थ दुरुपयोग तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रशासन (SAMHSA): अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी जो व्यवहारिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का नेतृत्व करता है और संसाधन मुहैया कराती है, जिसमें ट्रीटमेंट लोकेटर, टोल-फ़्री हेल्पलाइन, कारोबारी प्रशिक्षण उपकरण, आंकड़ों और तरह-तरह के मादक-पदार्थ संबंधी विषयों पर पब्लिकेशन शामिल हैं।