स्किट्ज़ोफ्रीनिआ

इनके द्वाराCarol Tamminga, MD, UT Southwestern Medical Dallas
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२२ | संशोधित अक्तू॰ २०२२

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ एक मानसिक विकार है जिसमें वास्तविकता से संपर्क की हानि (मनोविकृति), मतिभ्रम (आम तौर से, आवाज़ें सुनाई देना), दृढ़ता से धारित मिथ्या विश्वास (भ्रांतियाँ), असामान्य सोच और व्यवहार, भावनाओं की अभिव्यक्ति में कमी, प्रेरणा का अभाव, मानसिक प्रकार्य (संज्ञान) का पतन, और काम, सामाजिक संबंधों, और खुद की देखभाल सहित दैनिक कामकाज में समस्याएँ दिखाई देती हैं।

  • स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का न तो कारण और न ही प्रक्रिया ज्ञात है।

  • लोगों को विविध प्रकार के लक्षण होते हैं, जिनमें अजीबोगरीब व्यवहार और प्रलाप, अव्यवस्थित बोलचाल से लेकर भावनाओं का अभाव और नहीं के बराबर बोलना तथा ध्यान केंद्रित करने और याद रखने में असमर्थ होना शामिल है।

  • डॉक्टर मनोविकृति के अन्य संभावित कारणों का पता लगाने के लिए परीक्षण करने के बाद लक्षणों के आधार पर स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का निदान करते हैं।

  • उपचार में एंटीसाइकोटिक दवाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रम और सामुदायिक समर्थन गतिविधियाँ, मनश्चिकित्सा, और परिवार की शिक्षा शामिल हैं।

  • लोगों को मिलने वाले फ़ायदे की मात्रा इस बात से प्रभावित होती है कि वे डॉक्टर के बताए अनुसार दवाएँ लेते हैं या नहीं।

  • शीघ्र पहचान और शीघ्र उपचार दीर्घावधि कार्यकलाप में सुधार करते हैं।

(स्किट्ज़ोफ्रीनिआ और संबंधित विकारों का परिचय भी देखें।)

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ समस्त विश्व में एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है। यह विकार आम तौर से युवा लोगों को ठीक उसी समय प्रभावित करता है जब वे अपनी आज़ादी स्थापित कर रहे होते हैं और यह विकार जीवनपर्यंत अक्षमता और कलंक पैदा कर सकता है। व्यक्तिगत और आर्थिक लागतों की दृष्टि से, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का वर्णन मानवता को प्रभावित करने वाले सबसे बुरे विकारों में से एक के रूप में किया जाता है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ विश्व भर की आबादी के लगभग 1% को प्रभावित करता है, जिनमें पुरुष और महिलाएँ समान रूप से शामिल हैं। अमेरिका में, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ हर 5 सामाजिक सुरक्षा अशक्तता दिनों में से लगभग 1 और स्वास्थ्य सेवा व्ययों के 2.5% के लिए जिम्मेदार है। स्किट्ज़ोफ्रीनिआ अल्ज़ीमर रोग और मल्टिपल स्क्लेरोसिस से अधिक आम है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ कब शुरू होता है (आरंभ) यह पता लगाना अक्सर कठिन होता है क्योंकि लक्षणों की जानकारी न होने से चिकित्सीय देखभाल शुरू करने में कई वर्ष लग जाते हैं। यह औसत रूप से पुरुषों में तीसरे दशक के आरंभ से लेकर मध्य भाग में और महिलाओं में उसके कुछ बाद शुरू होता है। स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का बचपन के दौरान आरंभ होना दुर्लभ है, लेकिन यह किशोरावस्था के दौरान या, दुर्लभ मामलों में, बाद के जीवन में शुरू हो सकता है।

सामाजिक कार्यकलाप में कमी के कारण पदार्थ सेवन विकार, गरीबी, और आवासहीनता उत्पन्न हो सकती है। अनुपचारित स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोग अपने परिवारों और मित्रों से संपर्क खो सकते हैं तथा अक्सर खुद को बड़े शहरों की सड़कों पर निवास करते पाते हैं। यह अवस्था जीवनपर्यंत बनी रह सकती है, और अधिकांश मामलों में खराब मनो-सामाजिक कार्यकलाप जीवन भर कायम रहता है।

क्या आप जानते हैं...

  • स्किट्ज़ोफ्रीनिआ अल्ज़ीमर रोग और मल्टिपल स्क्लेरोसिस से अधिक आम है।

  • थॉयरॉइड विकार, मस्तिष्क के ट्यूमर, दौरे वाले विकार, और अन्य मस्तिष्क विकारों सहित अनेक विकार स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के समान लक्षण पैदा कर सकते हैं।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के कारण

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ क्यों होता है यह अज्ञात है, लेकिन वर्तमान अनुसंधान आनुवंशिक और परिवेशी कारकों के संयोजन की तरफ़ इशारा करता है। हालाँकि, बुनियादी रूप से यह एक जैविक समस्या है (मस्तिष्क में आण्विक और प्रकार्यात्मक परिवर्तनों के कारण), लेकिन कुछ बाह्य कारक जैसे जीवन के बड़े तनाव या पदार्थ उपयोग इसके ट्रिगर का काम कर सकते हैं।

लोगों में स्किट्ज़ोफ्रीनिआ होने की संभावना बढ़ाने वाले कारकों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • आनुवंशिक प्रवृत्ति

  • जन्म से पहले, के दौरान, या बाद होने वाली समस्याएँ, जैसे गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में माता को इन्फ़्लुएंज़ा होना, प्रसव के दौरान ऑक्सीजन का अभाव, जन्म के समय वज़न का कम होना, तथा माता और शिशु के रक्त के प्रकार में विसंगति

  • मस्तिष्क के संक्रमण

  • किशोरावस्था के आरंभ में भांग का सेवन

सामान्य आबादी के 1% की तुलना में, जिन लोगों के माता या पिता या किसी भाई-बहन को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ होता है उनमें इस विकार के विकसित होने की संभावना लगभग 10% होती है। उस हमशक्ल जुड़वाँ जिसके भाई या बहन को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ है, में स्किट्ज़ोफ्रीनिआ विकसित होने का लगभग 50% जोखिम होता है। ये आँकड़े संकेत देते हैं कि इसमें आनुवंशिकता की भूमिका है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के लक्षण

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ अचानक, कई दिनों या हफ़्तों की अवधि में, या धीरे-धीरे और क्रमिक रूप से, कई वर्षों की अवधि में शुरू हो सकता है। हालाँकि स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त विभिन्न लोगों में लक्षणों की तीव्रता और प्रकार भिन्न होते हैं, पर लक्षण आम तौर से इतने गंभीर होते हैं कि वे काम करने, लोगों के साथ परस्पर व्यवहार करने, और खुद की देखभाल करने की क्षमता में बाधा डालते हैं।

हालाँकि, कभी-कभी लक्षण आरंभ में हल्के होते हैं (जिसे प्रोड्रोम कहते हैं)। लोग बस खिंचे-खिंचे, अव्यवस्थित, या संदिग्ध दिखाई देते हैं। डॉक्टर इन लक्षणों की पहचान स्किट्ज़ोफ्रीनिआ की शुरुआत के रूप में कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर इनका केवल संदेह ही कर सकते हैं।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ में साइकोटिक लक्षण होते हैं, जिनमें भ्रांतियाँ, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बोलचाल, तथा विचित्र और अनुपयुक्त व्यवहार शामिल हैं। साइकोटिक लक्षणों में वास्तविकता से संपर्क की हानि शामिल होती है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त कुछ लोगों में, मानसिक (संज्ञानात्मक) प्रकार्य का पतन होता है, जो कभी-कभी विकार के आरंभ में ही शुरू हो जाता है। इस संज्ञानात्मक क्षीणता के कारण ध्यान देने, सोचने, और समस्याएँ हल करने में कठिनाई होती है। संज्ञानात्मक क्षीणता की तीव्रता से स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों में समग्र अशक्तता का मोटे तौर पर निर्धारण होता है। स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त कई लोग बेरोज़़गार होते हैं और परिवार के सदस्यों या अन्य लोगों से नहीं के बराबर संपर्क रखते हैं।

लक्षण जीवन की तनावपूर्ण घटनाओं से उत्पन्न या बदतर हो सकते हैं, जैसे नौकरी खोना या किसी रोमांटिक रिश्ते का अंत होना। दवाओं का उपयोग, जिसमें चरस का उपयोग शामिल है, भी लक्षणों को शुरू या बदतर बना सकता है।

समग्र रूप से, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के लक्षण चार प्रमुख श्रेणियों में आते हैं:

  • पॉज़िटिव लक्षण

  • निगेटिव लक्षण

  • अव्यवस्था

  • संज्ञानात्मक क्षीणता

लोगों को किसी भी या सभी श्रेणियों के लक्षण हो सकते हैं।

पॉज़िटिव लक्षण

पॉज़िटिव लक्षणों में सामान्य कार्यकलापों की विकृति शामिल है। उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • भ्रांतियाँ ऐसे मिथ्या विश्वास हैं जिनमें आम तौर से अनुभूतियों या अनुभवों की गलत व्याख्या की जाती है। साथ ही, लोग इन विश्वासों को उनका खंडन करने वाले स्पष्ट प्रमाण के बावजूद कायम रखते हैं। भ्रांति के कई संभावित प्रकार हैं। उदाहरण के लिए, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों को उत्पीड़न की भ्रांतियाँ होती हैं, और वे मानते हैं कि उन पर अत्याचार हो रहा है, उनका पीछा किया जा रहा है, उन्हें धोखा दिया जा रहा है, या उनकी जासूसी की जा रही है। उन्हें संदर्भ की भ्रांतियाँ हो सकती हैं, वे यह मानते हैं कि किताबों, अखबारों, या गानों के अंश विशिष्ट रूप से उनकी ओर निर्देशित हैं। उन्हें उनके मन से विचार निकाले जाने या उसमें विचार घुसाए जाने की भ्रांतियाँ हो सकती हैं, वे मानते हैं कि अन्य लोग उनके मन की बात जान सकते हैं, यह कि उनके विचार दूसरों को संचरित हो रहे हैं, या यह कि बाहरी ताकतें उन पर अपने विचार और आवेग थोप रही हैं। स्किट्ज़ोफ्रीनिआ में होने वाली भ्रांतियाँ विचित्र हो भी सकती हैं और नहीं भी। विचित्र भ्रांतियाँ स्पष्ट रूप से अविश्वसनीय होती हैं और जीवन के साधारण अनुभवों से व्युत्पन्न नहीं होती हैं। जैसे, लोगों को लग सकता है कि किसी ने निशान छोड़े बिना उनके आंतरिक अंग निकाल लिए हैं। जो भ्रांतियाँ विचित्र नहीं होती हैं वे ऐसी परिस्थितियों से संबंधित होती हैं जो असली जीवन में हो सकती हैं, जैसे पीछा किया जाना या ऐसे जीवनसाथी या पार्टनर का होना जो बेवफ़ा है।

  • मतिभ्रमों में ऐसी चीज़ें सुनना, देखना, चखना, या भौतिक रूप से महसूस करना शामिल है जो किसी और को महसूस नहीं होती हैं। सुने जाने वाले मतिभ्रम (श्रवण संबंधी मतिभ्रम) सबसे आम हैं। लोगों को अपने सिर में उनके व्यवहार पर टिप्पणी करने वाली, एक दूसरे के साथ बात करने वाली, या आलोचनात्मक और अपशब्द भरी टिप्पणियों की आवाज़ें सुनाई दे सकती हैं।

निगेटिव लक्षण

निगेटिव लक्षणों में सामान्य भावनात्मक और सामाजिक कार्यकलापों की कमी या हानि शामिल होती है। उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • भावनाओं की अभिव्यक्ति में कमी (कुंद भाव) इसमें व्यक्ति थोड़ी सी या शून्य भावनाएँ दर्शाता है। चेहरा निष्क्रिय दिख सकता है। लोग आँखों से संपर्क नहीं करते हैं। लोग बोलते समय भावनात्मक ज़ोर डालने के लिए अपने हाथों या सिर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वे ऐसी घटनाओं के प्रति कोई प्रक्रिया नहीं करते हैं जो उन्हें सामान्य तौर पर हँसाती या रुलाती हैं।

  • बोलचाल में कमी का मतलब कम बोलने से है। प्रश्नों के उत्तर रूखे, संभवतः एक या दो शब्दों के हो सकते हैं, जिससे आंतरिक खालीपन की अनुभूति होती है।

  • एन्हेडोनिया का मतलब खुशी का अनुभव करने की क्षमता के कम होने से है। लोग पिछली गतिविधियों में कम दिलचस्पी लेते हैं और व्यर्थ गतिविधियों में अधिक समय बिताते हैं।

  • एसोशियालिटी का मतलब अन्य लोगों के साथ रिश्तों में दिलचस्पी का अभाव है।

ये निगेटिव लक्षण अक्सर प्रेरणा, उद्देश्य की समझ, और लक्ष्यों की आम कमी से संबंधित होते हैं।

अव्यवस्था

अव्यवस्था में सोचने के विकार और विचित्र व्यवहार शामिल हैं।

  • विचार का विकार अव्यवस्थित सोच से संबंधित है, जो तब साफ़ दिखती है जब बोलचाल घुमावदार हो जाती है या एक विषय से दूसरे में चली जाती है। बोलचाल हल्की सी अव्यवस्थित या पूरी तरह से बेतुकी और समझ से बाहर हो सकती है।

  • विचित्र व्यवहार बचकाना हरकतों, उपद्रव, या अनुपयुक्त दिखावट, स्वच्छता, या व्यवहार का रूप ले सकता है। कैटाटोनिया विचित्र व्यवहार का एक चरम प्रकार है जिसमें लोग कड़ी मुद्रा बनाए रखते हैं और हिलाए जाने के प्रयासों का प्रतिरोध करते हैं, या इसके विपरीत, बेतरतीब रूप से चलते हैं।

संज्ञानात्मक क्षीणता

संज्ञानात्मक क्षीणता का तात्पर्य ध्यान केंद्रित करने, याद रखने, व्यवस्थित होने, योजना बनाने, और समस्याएँ हल करने में कठिनाई से है। कुछ लोग पढ़ते समय पर्याप्त ध्यान केंद्रित करने, किसी फ़िल्म या टेलीविज़न शो की कहानी को समझने, या निर्देशों का पालन करने में असमर्थ रहते हैं। अन्य लोग ध्यान बँटाने वाली चीज़ों को नज़रअंदाज़ करने या काम पर ध्यान बनाए रखने में असमर्थ होते हैं। परिणामस्वरूप, ऐसे काम को करना असंभव हो सकता है जिसके लिए बारीकी पर ध्यान देने, पेचीदा प्रक्रियाओं में शामिल होने, फ़ैसले करने, और सामाजिक अंतर्क्रियाओं को समझने की ज़रूरत होती है।

आत्महत्या

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लगभग 5 से 6% लोग आत्महत्या कर लेते हैं, लगभग 20% इसका प्रयास करते हैं, और कई और लोगों को आत्महत्या के उल्लेखनीय विचार आते हैं। आत्महत्या स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त युवाओं में समयपूर्व मृत्यु का प्रमुख कारण है और उन कुछ मुख्य कारणों में से एक है जिसके चलते स्किट्ज़ोफ्रीनिआ औसत जीवनकाल में 10 वर्षों की कमी कर देता है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त युवकों में आत्महत्या का जोखिम अधिक होता है, खास तौर से तब यदि उन्हें पदार्थ उपयोग विकार भी है। जोखिम उन लोगों में भी अधिक होता है जिन्हें अवसाद के लक्षण या निराशा की भावनाएँ होती हैं, जो बेरोज़़गार हैं, या जिन्हें अभी-अभी कोई साइकोटिक प्रकरण हुआ है या अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

आत्महत्या का जोखिम सबसे अधिक उन लोगों में होता है जिन्हें जीवन के उत्तरार्ध में स्किट्ज़ोफ्रीनिआ विकसित होता है और जो इसके विकसित होने से पहले अच्छी तरह से काम कर रहे थे। ऐसे लोग शोक और संताप को महसूस करने में समर्थ होते हैं। इसलिए, उनके द्वारा निराश होकर कदम उठाने की अधिक संभावना होती है क्योंकि वे अपने विकार के प्रभावों को पहचानते हैं। इन लोगों में ठीक होने की संभावना भी सबसे अधिक होती है।

क्या आप जानते हैं...

  • स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लगभग 5 से 6% लोग आत्महत्या कर लेते हैं।

हिंसा

लोकप्रिय राय के विपरीत, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों के हिंसक व्यवहार करने का जोखिम थोड़ा सा ही अधिक होता है। हिंसा की धमकियाँ और मामूली आक्रामक चीख-पुकार गंभीर रूप से खतरनाक व्यवहार से बहुत अधिक आम होती हैं। बहुत थोड़े से गंभीर रूप से अवसाद-ग्रस्त, अलग-थलग, संविभ्रमित लोग किसी ऐसे व्यक्ति पर हमला या उसकी हत्या करते हैं जिन्हें वे अपनी कठिनाइयों का एकमात्र कारण मानते हैं (जैसे, कोई अधिकारी, सुप्रसिद्ध व्यक्ति, जीवनसाथी)।

ऐसे लोगों में जिनके उल्लेखनीय हिंसा करने की अधिक संभावना होती है, निम्नलिखित शामिल हैं:

  • जो लोग एल्कोहॉल या मनोरंजक दवाओं का सेवन करते हैं

  • वे लोग जिन्हें ये भ्रांतियाँ होती हैं कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है

  • वे लोग जिनके मतिभ्रम उन्हें हिंसक कार्य करने का आदेश देते हैं

  • वे लोग जो उन्हें लिखी गई दवाएँ नहीं लेते हैं

हालाँकि, जोखिम कारकों को ध्यान में रखने के बावजूद, डॉक्टरों को सटीक ढंग से यह पूर्वानुमान करने में मुश्किल होती है कि क्या स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त व्यक्ति विशेष कोई हिंसक कार्य करेगा।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का निदान

  • विशिष्ट मानदंडों के आधार पर डॉक्टर का मूल्यांकन

  • अन्य विकारों का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला और इमेजिंग परीक्षण

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का निदान करने के लिए कोई निर्णायक परीक्षण उपलब्ध नहीं हैं। डॉक्टर द्वारा किया जाने वाला निदान व्यक्ति के इतिहास और लक्षणों के व्यापक आकलन पर आधारित होता है।

जब निम्नलिखित में से दोनों मौजूद होते हैं तो स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का निदान किया जाता है:

  • दो या अधिक विशिष्ट लक्षण (भ्रांतियाँ, मतिभ्रम, अव्यवस्थित बोलचाल, अव्यवस्थित व्यवहार, निगेटिव लक्षण) कम से कम 6 महीनों तक बने रहते हैं।

  • ये लक्षण काम, स्कूल, या सामाजिक कार्यकलाप में उल्लेखनीय ह्रास पैदा करते हैं।

यह स्थापित करने में कि विकार कब शुरू हुआ था, परिवार के सदस्यों, मित्रों, या शिक्षकों से मिलने वाली जानकारी अक्सर महत्वपूर्ण होती है।

पदार्थ उपयोग विकारों या किसी अंतर्निहित चिकित्सीय, तंत्रिकीय, या हॉर्मोन संबंधी विकार, जिनके कारण मनोविकृति के लक्षण हो सकते हैं, का पता लगाने के लिए अक्सर प्रयोगशाला परीक्षण किए जाते हैं। ऐसे विकारों के उदाहरणों में शामिल हैं, मस्तिष्क के ट्यूमर, टेम्पोरल लोब की मिर्गी, थॉयरॉइड विकार, ऑटोइम्यून विकार, हंटिंगटन रोग, लिवर के विकार, दवाओं के दुष्प्रभाव, और विटामिनों की कमी। कभी-कभी पदार्थ उपयोग विकार के लिए जाँच की जाती है।

मस्तिष्क के विकारों का पता लगाने के लिए, मस्तिष्क की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग (MRI) जैसी इमेजिंग जाँचें की जा सकती हैं। हालाँकि स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों को मस्तिष्क की ऐसी असामान्यताएँ होती हैं जिन्हें CT या MRI पर देखा जा सकता है, पर ये असामान्यताएँ इतनी विशिष्ट नहीं होती हैं कि स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का निदान करने में मदद मिल सके।

साथ ही, डॉक्टर उन कई अन्य मानसिक विकारों का पता लगाने की कोशिश करते हैं जिनके लक्षण स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के समान होते हैं, जैसे संक्षिप्त साइकोटिक विकार, स्किट्ज़ोफ्रेनिफ़ॉर्म विकार, स्किट्ज़ोअफ़ेक्टिव विकार, और स्किट्ज़ोटाइपल व्यक्तित्व विकार

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का भावी-पथ

शीघ्र पहचान और शीघ्र उपचार स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के प्रबंधन के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत बन गए हैं। उपचार जितना जल्दी शुरू होता है, परिणाम उतना ही बेहतर होता है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों में, प्रगति मोटे तौर पर दवा के उपचार के पालन पर निर्भर करती है। दवा से उपचार के बिना, 70 से 80% लोगों को निदान के बाद पहले वर्ष के भीतर एक और प्रकरण होता है। दवाओं को लगातार लेने के द्वारा इस प्रतिशत को लगभग 30% तक लाया जा सकता है और अधिकांश लोगों में लक्षणों की तीव्रता उल्लेखनीय रूप से कम हो सकती है। अस्पताल से छुट्टी के बाद, जो लोग लिखी गई दवाएँ नहीं लेते हैं, उनके एक वर्ष के भीतर फिर से भर्ती होने की बहुत संभावना होती है। निर्देश के अनुसार दवाएँ लेने से फिर से भर्ती होने की संभावना नाटकीय रूप से कम हो जाती है।

दवा के उपचार के प्रमाणित लाभ के बावजूद, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त आधे लोग अपनी लिखी हुई दवाएँ नहीं लेते हैं। कुछ लोग अपनी बीमारी को नहीं जानते हैं और दवाएँ लेने से इंकार करते हैं। अन्य लोग अप्रिय दुष्प्रभावों के कारण अपनी दवाएँ लेना रोक देते हैं। याददाश्त की समस्याएँ, अव्यवस्था, या पैसे का अभाव अन्य लोगों को अपनी दवाएँ लेने से रोकते हैं।

जब विशिष्ट बाधाएँ हल की जाती हैं तो पालन में सुधार होने की बहुत संभावना होती है। यदि दवाओं के दुष्प्रभाव प्रमुख समस्या हैं, तो दवा बदलने से मदद मिल सकती है। किसी डॉक्टर या अन्य थैरेपिस्ट के साथ सुसंगत, भरोसेमंद रिश्ता स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों की अपनी अस्वस्थता को अधिक आसानी से स्वीकार करने और लिखे गए उपचार का पालन करने की ज़रूरत को समझने में मदद करता है।

लंबी अवधियों में, भावी-पथ अलग-अलग होता है, जो मोटे तौर पर निम्नानुसार है:

  • एक तिहाई लोग उल्लेखनीय और टिकाऊ सुधार हासिल करते हैं।

  • एक तिहाई लोग सविराम पुनरावर्तनों और अवशेषी अशक्तताओं के साथ कुछ सुधार प्राप्त करते हैं।

  • एक तिहाई लोग तीव्र और स्थायी अक्षमता का अनुभव करते हैं।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों में से केवल लगभग 15% लोग वैसे ही काम करने में समर्थ होते हैं जैसे वे स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के विकसित होने से पहले करते थे।

बेहतर भावी-पथ से जुड़े कारकों में शामिल हैं:

  • लक्षणों का अचानक शुरू होना

  • वृद्धावस्था में लक्षणों का आरंभ होना

  • बीमार पड़ने से पहले कौशलों का अच्छा स्तर और सफलताएँ

  • केवल ज़रा सी संज्ञानात्मक क्षीणता

  • केवल कुछ ही निगेटिव लक्षणों की मौजूदगी (जैसे भावनाओं की अभिव्यक्ति में कमी)

  • पहले साइकोटिक प्रकरण और उपचार के बीच कम समय

खराब भावी-पथ से जुड़े कारकों में शामिल हैं:

  • युवावस्था में लक्षणों का आरंभ होना

  • बीमार पड़ने से पहले सामाजिक परिस्थितियों में और कार्यस्थल पर कार्यकलाप में समस्याएँ

  • स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का पारिवारिक इतिहास

  • कई निगेटिव लक्षणों की मौजूदगी

  • पहले साइकोटिक प्रकरण और उपचार के बीच लंबा समय

पुरुषों का भावी-पथ महिलाओं से अधिक खराब होती है। महिलाओं को एंटीसाइकोटिक दवाओं से उपचार से बेहतर लाभ होता है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ का उपचार

  • एंटीसाइकोटिक दवाएं

  • मनश्चिकित्सा

  • समन्वित विशेषज्ञ देखभाल

सामान्य तौर पर, स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के उपचार का लक्ष्य है

  • साइकोटिक लक्षणों की तीव्रता को कम करना

  • लाक्षणिक प्रकरणों की पुनरावृत्ति और इससे संबंधित कार्यकलाप के पतन को रोकना

  • समर्थन प्रदान करना और इस तरह से लोगों को यथासंभव सर्वोच्च स्तर पर काम करने में सक्षम बनाना

शीघ्र पहचान और शीघ्र उपचार महत्वपूर्ण हैं। उपचार जितना जल्दी शुरू होता है, परिणाम उतना ही बेहतर होता है।

एंटीसाइकोटिक दवाएँ, पुनर्वास और सामुदायिक समर्थन गतिविधियाँ, और मनश्चिकित्सा उपचार के प्रमुख घटक हैं। परिवार के सदस्यों को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के लक्षणों और उपचार के बारे में शिक्षित करने (पारिवारिक मनोशिक्षा) से उनके लिए समर्थन प्रदान करने में मदद मिलती है और चिकित्सकों को स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त व्यक्ति के साथ संपर्क कायम रखने में मदद मिलती है।

समन्वित विशेषज्ञ देखभाल, जिसमें लचीलेपन का प्रशिक्षण, व्यक्तिगत और पारिवारिक उपचार, संज्ञानात्मक गड़बड़ी को संबोधित करना, और समर्थित रोज़़गार शामिल हैं, मनो-सामाजिक स्वास्थ्य-लाभ का महत्वपूर्ण पहलू है।

एंटीसाइकोटिक दवाएं

एंटीसाइकोटिक दवाएँ भ्रांतियों, मतिभ्रमों, और अव्यवस्थित सोच जैसे लक्षणों को कम करने या समाप्त करने में कारगर हो सकती हैं। तात्कालिक लक्षणों के कम होने के बाद, एंटीसाइकोटिक दवाओं का लगातार उपयोग भविष्य के प्रकरणों की संभावना को उल्लेखनीय रूप से कम करता है। हालाँकि, एंटीसाइकोटिक दवाओं के उल्लेखनीय दुष्प्रभाव होते हैं, जिनमें उनींदापन, माँसपेशी की अकड़न, कंपन, अनैच्छिक हलचलें (जैसे, टार्डिव डिस्काइनेसिया), वज़न में वृद्धि, और बेचैनी शामिल हो सकते हैं। नई एंटीसाइकोटिक (दूसरी पीढ़ी की) दवाओं, जिन्हें अक्सर लिखा जाता है, के कारण माँसपेशी की अकड़न, कंपन, और टार्डिव डिस्काइनेसिया पैदा होने की संभावना पारंपरिक (पहली पीढ़ी की) एंटीसाइकोटिक दवाओं से कम होती है।

पुनर्वास कार्यक्रम और सामुदायिक समर्थन गतिविधियाँ

पुनर्वास और समर्थन कार्यक्रमों, जैसे ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण, का उद्देश्य लोगों को ऐसे कौशल सिखाना है जो किसी संस्था की बजाए समुदाय में जीने के लिए जरूरी हैं। ये कौशल स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों को काम करने, खरीदारी करने, खुद की देखभाल करने, परिवार का प्रबंधन करने, और अन्य लोगों के साथ निर्वाह करने में समर्थ बनाते हैं।

सामुदायिक समर्थन सेवाएँ ऐसी सेवाएँ प्रदान करती हैं जो स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों को यथासंभव आज़ादी के साथ जीने में समर्थ बनाती हैं। इन सेवाओं में एक निगरानी-अधीन अपार्टमेंट या सामूहिक गृह होता है जहाँ स्टाफ़ का एक सदस्य यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त व्यक्ति दवाओं को निर्देशानुसार लेता है या व्यक्ति की आर्थिक सहायता करने के लिए मौजूद रहता है। या स्टाफ़ का कोई सदस्य समय-समय पर व्यक्ति के घर जा सकता है।

तीव्र पुनरावर्तनों के दौरान अस्पताल में भर्ती की ज़रूरत हो सकती है, और यदि लोग खुद या अन्य लोगों के लिए खतरा बन जाते हैं तो अस्पताल में अनैच्छिक भर्ती आवश्यक हो सकती है। हालाँकि, इसका सामान्य लक्ष्य लोगों को समुदाय में रहने लायक बनाना है।

स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त कुछ लोग स्वतंत्र रूप से रहने में असमर्थ होते हैं, या तो इसलिए कि उन्हें तीव्र और लगातार लक्षण होते हैं या फिर इसलिए कि दवा से उपचार कारगर नहीं होता है। उन्हें आम तौर पर किसी सुरक्षित और सहायक परिवेश में पूर्णकालिक देखभाल की ज़रूरत होती है।

नेशनल अलाइंस ऑन मेंटल इलनेस जैसे समर्थन और हिमायती समूह अक्सर परिवारों के लिए मददगार होते हैं।

मनश्चिकित्सा

सामान्य रूप से, मनश्चिकित्सा स्किट्ज़ोफ्रीनिआ के लक्षणों को कम नहीं करती है। हालाँकि, मनश्चिकित्सा स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोगों, उनके परिवार के सदस्यों, और डॉक्टर के बीच सहयोगात्मक रिश्ता स्थापित करने में उपयोगी हो सकती है। इस तरह से, लोग अपने विकार को समझना और प्रबंधित करना, एंटीसाइकोटिक दवाओं को निर्देशानुसार लेना, और विकार को भड़का सकने वाले तनावों को प्रबंधित करना सीख सकते हैं। डॉक्टर और रोगी के बीच अच्छा रिश्ता अक्सर इस बात का प्रमुख निर्णायक होता है कि उपचार सफल होगा या नहीं।

यदि स्किट्ज़ोफ्रीनिआ ग्रस्त लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं, तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मनो-शिक्षा की पेशकश की जा सकती है। यह प्रशिक्षण लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को विकार के बारे में और उसका प्रबंधन करने—जैसे उन्हें विकार का सामना करने के कौशल सिखाकर—के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह प्रशिक्षण पुनरावर्तनों की रोकथाम में मदद कर सकता है।

अधिक जानकारी

  1. नेशनल अलाइंस ऑन मेंटल इलनेस (NAMI), स्किट्ज़ोफ्रीनिआ: NAMI स्किट्ज़ोफ्रीनिआ की अनवरत जागरूकता के साथ-साथ इससे ग्रस्त लोगों का समर्थन करने के लिए शैक्षणिक और हिमायती पहलों, तथा ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए संकट का जवाब देने वाली सेवाओं (एक हेल्पलाइन शामिल) को प्रोत्साहित करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID