साझा मनोविकृति तब होती है जब लोग ऐसे किसी व्यक्ति से कोई भ्रांति अर्जित करते हैं जिसके साथ उनका करीबी व्यक्तिगत संबंध होता है।
साइकोसिस या मनोविकृति का मतलब भ्रांति, मतिभ्रम, अव्यवस्थित सोच और बोलचाल, और विचित्र और अनुपयुक्त संचालन व्यवहार (कैटाटोनिया शामिल) जैसे लक्षणों से है जो वास्तविकता से संपर्क टूटने का संकेत देते हैं। (स्किट्ज़ोफ्रीनिआ और संबंधित विकारों का परिचय भी देखें।)
साझा मनोविकृति (जिसे पहले folie à deux (दो लोगों का पागलपन) कहते थे) को अब भ्रांतिमूलक विकार का एक उपसमूह माना जाता है। यह एक दुर्लभ विकार है जो आम तौर से किसी ऐसे एक व्यक्ति या ऐसे लोगों के समूह (आम तौर से एक परिवार) को होता है जो किसी उल्लेखनीय भ्रांतिमूलक विकार ग्रस्त व्यक्ति से संबंधित होते हैं। रिश्ते में सामाजिक रूप से प्रधानता वाले व्यक्ति को प्राथमिक विकार होता है और वह रिश्ते में कम प्रधानता वाले व्यक्ति (या लोगों) पर अपनी भ्रांति थोपता है या असामान्य विश्वासों के बारे में राज़ी करता है।
डॉक्टर प्राथमिक मनोविकृति वाले रिश्तेदार को पहचानने की कोशिश करते हैं, क्योंकि गौण विकार वाले व्यक्ति को प्राथमिक विकार ग्रस्त व्यक्ति से अलग रखने पर गौण विकार वाला व्यक्ति भ्रांतिमूलक विश्वासों को कायम नहीं रख पाता है। परामर्श और उपचार साझा मनोविकृति ग्रस्त लोगों की आम तौर से मदद कर सकते हैं। साइकोटिक लक्षणों का उपचार आवश्यकतानुसार एंटीसाइकोटिक दवाओं से किया जाता है।