पेरीफेरल तंत्रिका और संबंधित विकारों के कुछ कारण

प्रकार

उदाहरण

मोटर न्यूरॉन संबंधित बीमारी*

आनुवंशिक

स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी के प्रकार 0–4

प्राप्त की हुई बीमारी जो अचानक शुरू होती है

पोलियो, कॉक्ससैकीवायरस या अन्य एंटेरो-वायरस (दुर्लभ), और वेस्ट नाइल वायरस संक्रमण के कारण संक्रमण

प्राप्त की गयी बीमारियां जो क्रोनिक हैं

एमयोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस* (लू गेहरिग बीमारी), पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम, पोस्टपोलियो सिंड्रोम, और बढ़ता हुआ बुलबार पाल्सी

तंत्रिका रूट विकार

आनुवंशिक

न्यूरोफ़ाइब्रोमस (तंत्रिका ऊतक का नरम, मांसल विकास)

अर्जित

एक हर्नियेटेड डिस्क, संक्रमण, चोटें, मेटास्टेटिक कैंसर, ऑस्टिओअर्थराइटिस, और रूमैटॉइड अर्थराइटिस

प्लेक्सस विकार

अर्जित

एक्यूट ब्रैकियल न्यूराइटिस, ऑटोइम्यून विकार, नवजात शिशुओं में प्रसव के दौरान क्षति, डायबिटीज मैलिटस, हेमाटोमा (रक्त की एक पॉकेट), गंभीर चोटें (जैसे कि उच्च गति मोटर वाहन की दुर्घटनाओं के कारण), मेटास्टेटिक कैंसर, रेडिएशन थेरेपी, न्यूरोफ़ाइब्रोमेटोसिस (दुर्लभ), और तंत्रिका ट्यूमर

पेरीफेरल तंत्रिका विकार

आनुवंशिक

आनुवंशिक न्यूरोपैथीज (जैसे चारकोट-मैरी-टूथ बीमारी)

संक्रामक

हैपेटाइटिस C, हर्पीज़ ज़ॉस्टर, HIV संक्रमण, लाइम बीमारी, SARS-CoV-2 (वायरस जो कोविड-19 का कारण बनता है), और सिफलिस

विकासशील देशों में, डिप्थीरिया, लेप्रोसी और परजीवी संक्रमण

सूजन या जलन

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम और क्रोनिक इंफ्लेमेटरी डिमाइलिनेटिंग पोलीन्यूरोपैथी

इस्केमिक (रक्त की आपूर्ति की रुकावट के कारण)

वैस्कुलाइटिस (रक्त वाहिकाओं की सूजन)

मेटाबोलिक

एमिलॉइडोसिस, डायबिटीज मैलिटस, विटामिन B की कमी, अल्कोहल के लगातार अत्यधिक खपत के कारण अल्पपोषण, और किडनी की विफलता

दबाव से संबंधित (जिसे तंत्रिका एन्ट्रेपमेंट सिंड्रोम कहा जाता है)

कार्पल टनल सिंड्रोम, क्यूबिटल टनल सिंड्रोम (एक प्रकार का अलनर तंत्रिका पाल्सी), रेडियल तंत्रिका पाल्सी, पेरोनियल तंत्रिका पाल्सी, और टार्सल टनल सिंड्रोम

विष

आर्सेनिक, सीसा और पारा

न्यूरोमस्कुलर जंक्शन विकार

विविध

शिशुओं में बोटुलिज़्म, ईटन-लैंबर्ट सिंड्रोम, मायस्थेनिया ग्रेविस, और कुछ कीटनाशकों (ऑर्गेनोफ़ॉस्फ़ेट कीटनाशकों) या रासायनिक-युद्ध एजेंटों (जैसे सरीन गैस और नॉविचॉक, जो रूस में विकसित किया गया था और हत्या के प्रयासों में इस्तेमाल किया गया जा चुका है) या कुछ दवाओं (जैसे कि क्यूरे, जिसका उपयोग सर्जरी के दौरान मांसपेशियों को आराम देने में मदद करने के लिए किया गया था और जहर डार्ट्स की नोक पर रखे जाने पर लकवाग्रस्त और मारने के लिए किया गया था) के संपर्क में आने से होने वाली शिथिलता

* मोटर न्यूरॉन रोगों जैसे एमयोट्रोफिक लैटरल स्क्लेरोसिस मस्तिष्क के साथ-साथ स्पाइनल कॉर्ड में तंत्रिकाओं को भी प्रभावित करती हैं।