दवा की विपरीत प्रतिक्रियाओं का विवरण

(दवा के दुष्प्रभाव; दवा के विपरीत प्रभाव)

इनके द्वाराDaphne E. Smith Marsh, PharmD, BC-ADM, CDCES, University of Illinois at Chicago College of Pharmacy
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२५

दवा की विपरीत प्रतिक्रियाएं (विपरीत प्रभाव), किसी भी दवा या दवाई के अनचाहे प्रभाव हैं।

विषय संसाधन

दवाइयों को थेराप्युटिक प्रभाव (किसी विशेष विकार का इच्छित उपचार) प्रदान करने के लिए प्रिस्क्राइब किया जाता है, लेकिन अधिकांश दवाइयां अन्य प्रभाव भी पैदा कर सकती हैं। अन्य प्रभावों को अवांछित प्रभावों के तौर पर माना जा सकता है, चाहे वे आंतरिक रूप से नुकसानदेह हों या न हों। उदाहरण के लिए, कुछ एंटीहिस्टामाइन की वजह से उनींदापन भी होता है और साथ ही एलर्जी के लक्षण भी नियंत्रित होते हैं। जब नींद में मदद करने वाली एंटीहिस्टामाइन वाली बिना पर्चे वाली दवा ली जाती है, तो नींद आना उसका थेराप्युटिक प्रभाव माना जाता है। लेकिन जब दिन के समय एलर्जी के लक्षणों को नियंत्रित करने के लिए एंटीहिस्टामाइन ली जाती है, तो उनींदापन को चिड़चिड़ापन पैदा करने वाला अवांछित प्रभाव माना जाता है।

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों सहित अधिकांश लोग, अनचाहे प्रभावों को दुष्प्रभाव के तौर पर संदर्भित करते हैं; इसके लिए जो दूसरा शब्द इस्तेमाल किया जाता है, वह है दवा का प्रतिकूल प्रभाव। हालांकि, शब्द दवा की विपरीत प्रतिक्रिया तकनीकी रूप से दवा के ऐसे प्रभावों के लिए ज़्यादा उपयुक्त है, जो अवांछित, अप्रिय, noxiousहानिकारक, या संभावित रूप से नुकसानदेह हो।

दवा की विपरीत प्रतिक्रिया का मिलना

कोई आश्चर्य नहीं है कि दवा की विपरीत प्रतिक्रिया आम है। दवा की अधिकांश विपरीत प्रतिक्रियाएं तुलनात्मक रूप से हल्की होती हैं और कई प्रतिक्रियाएँ, दवा लेना रोक देने पर या खुराक बदल देने पर गायब हो जाती हैं। जब शरीर दवाई के अनुरूप समायोजित हो जाता है, तो कुछ प्रतिक्रियाएँ धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं।

दवा की दूसरी विपरीत प्रतिक्रियाएं ज़्यादा गंभीर होती हैं और लंबे समय तक बनी रहती हैं। अमेरिका में, दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों की रिपोर्टिंग के लिए एक राष्ट्रीय तंत्र, नैशनल इलेक्ट्रॉनिक इंज्यूरी सर्विलांस सिस्टम-कोऑपरेटिव एडवर्स ड्रग इवेंट सर्विलांस प्रोजेक्ट (NEISS-CADES), ने अनुमान लगाया कि 2017 से 2019 तक हर साल, दवा से हुए नुकसान के कारण हर 1000 लोगों पर 6 लोग अस्पतालों के आपातकालीन विभाग में आए। इन आने वाले लोगों में से लगभग 39% लोग अस्पताल में भर्ती हुए। अमेरिका में अस्पताल में भर्ती होने वालों में से लगभग 3 से 6% और यूरोप में भर्ती होने वालों में से 2.5 से 10.6% लोग दवाओं की प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं से प्रभावित थे। इसके अलावा, अस्पतालों में असुरक्षित देखभाल के कारण, कम और मध्यम आय वाले देशों में दवा के प्रतिकूल प्रभाव की अनुमानित 134 मिलियन घटनाएं सालाना होती हैं, जिनके कारण 2.6 मिलियन मौतें होती हैं।

दवा की विपरीत प्रतिक्रियाएं, अस्पताल में भर्ती होने की 10 से 20% घटनाओं के दौरान होती हैं और इन प्रतिक्रियाओं में से लगभग 10 से 20% गंभीर होती हैं। इन आँकड़ों में वे विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं शामिल नहीं हैं जो उन लोगों में हुई हैं जो नर्सिंग होम और अन्य देखभाल सुविधाओं में रहते हैं।

हालांकि, दवा की प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की सटीक संख्या निश्चित नहीं है, वे साफ़ तौर पर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या को दर्शाती हैं, जिसे अक्सर रोका जा सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिकूल दवा की घातक प्रतिक्रियाएं मुख्य रूप से 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में होती हैं। प्रिस्क्रिप्शन से जुड़ी गड़बड़ियाँ और अक्षमता या सही ढंग से निर्धारित दवाएँ लेने में विफलता, जैसा कि बताया गया है, दोनों ADR की घटनाओं में योगदान करती हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • अमेरिका में, अस्पताल में भर्ती होने के सभी मामलों में 3 से 6% मामले प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं के इलाज के लिए होते हैं।

सामान्य विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं

पाचन संबंधी गड़बड़ियां—भूख में कमी, मतली, पेट फूलने जैसा लगना, कब्ज, और दस्त—खास तौर पर दवा की आम प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं होती हैं, क्योंकि अधिकतर दवाएं मुंह से ली जाती हैं और पाचन तंत्र से होकर गुजरती हैं। हालांकि, लगभग कोई भी अंग प्रणाली प्रभावित हो सकती है। वयोवृद्ध वयस्कों में (उम्र बढ़ना और दवाएँ देखें), मस्तिष्क पर आमतौर पर प्रभाव पड़ता है, जिसका परिणाम अक्सर आलस और भ्रम होता है।

विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं की रिपोर्टिंग और पहचान

दवाओं की कई प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं की पहचान तब की जाती है, जब किसी दवा को अनुमोदन के लिए अमेरिकी फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) को प्रस्तुत करने से पहले उसका परीक्षण किया जा रहा हो। अन्य विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं, खास तौर पर वे, जो असामान्य होती हैं, उनका पता तब तक नहीं चलता, जब तक कि वह दवा लोगों की एक बड़ी संख्या द्वारा उपयोग किए जाने के लिए बाज़ार में पर्याप्त लंबे समय तक मौजूद नहीं रही हो। अतः, स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के लिए संदिग्ध विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं की रिपोर्ट FDA को करना आवश्यक होता है।

टेबल
टेबल

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. अमेरिका के विष केंद्र: अलग-अलग तरह के ज़हर की जानकारी पाने के लिए, आपातकालीन हेल्पलाइन (1-800-222-1222) एक्सेस करें और ज़हर से बचने के सुझाव पाएँ।

  2. FDA विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS): FDA के विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS) पर प्रश्नों और उत्तरों का एक्सेस।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID