दवा (दवाओं सहित) की विपरीत प्रतिक्रियाएं (विपरीत प्रभाव), दवा के अनचाहे प्रभाव हैं। किसी दवा की विपरीत प्रतिक्रिया की गंभीरता का वर्णन करने या मापने के लिए कोई भी निश्चित पैमाना नहीं है। आकलन काफी हद तक व्यक्ति आधारित होता है। प्रतिक्रियाओं को इन रूपों में वर्णित किया जा सकता है
हल्की
मध्यम
गंभीर
मारक (प्राणघातक)
हल्की या मध्यम विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं का आवश्यक रूप से यह अर्थ नहीं है कि लोगों को दवा लेना बंद कर देना चाहिए, विशेषकर यदि कोई भी उपयुक्त विकल्प उपलब्ध न हो। हालांकि, डॉक्टरों द्वारा खुराक, उपयोग की आवृत्ति (एक दिन में खुराकों की संख्या), और खुराकों के समय (उदाहरण के लिए, खाने के पहले या बाद में; सुबह या सोते समय) का फिर से मूल्यांकन करने की संभावना रहती है। विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करने के लिए अन्य दवाओं का उपयोग किया जा सकता है (उदाहरण के लिए, कब्ज को कम करने के लिए मल को नर्म करने वाली दवाएँ)।
हल्की विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं
आमतौर पर कम महत्व की मानी जाने वाली हल्की प्रतिक्रियाएं शामिल हैं
पाचन संबंधी विकार (जैसे मितली, कब्ज, दस्त)
सिरदर्द
थकान
माँसपेशियों का अस्पष्ट दर्द
थोड़ी अस्वस्थता (बीमारी या बेचैनी की सामान्य अनुभूति)
सोने के तरीकों में बदलाव
हालांकि, ऐसी प्रतिक्रियाएं उन लोगों के लिए बड़ी कष्टप्रद होती हैं जो इनका अनुभव करते हैं। इसकी वजह से, लोगों में दवाई को निर्देशानुसार लेने की इच्छा कम हो सकती है, और हो सकता है कि इलाज के लक्ष्य प्राप्त न हो पाएँ।
मध्यम विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं
मध्यम विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं में शामिल हैं
चकत्ते (विशेषकर यदि वे लंबे समय तक और बार-बार हों)
दृष्टि में व्यवधान (विशेषकर उन लोगों में जो नज़र का चश्मा पहनते हैं)
माँसपेशियाँ में कंपन
पेशाब करने में कठिनाई (अधिक आयु के पुरुषों में कई दवाइयों का एक आम प्रभाव)
मनोदशा या मानसिक प्रकार्य में कोई भी स्पष्ट बदलाव
रक्त के घटकों, जैसे सफ़ेद रक्त कोशिकाओं की अस्थायी, पलट सकने वाली कमी या ग्लूकोज़ जैसे कुछ तत्वों के रक्त स्तरों में विशिष्ट बदलाव
साथ ही, आमतौर पर हल्की माने जाने वाली प्रतिक्रियाओं को मध्यम माना जाता है यदि उनका अनुभव करने वाला व्यक्ति उन्हें साफ़तौर पर कष्टकर, पीड़ादायी, या असहनीय मानता हो।
गंभीर विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं
गंभीर प्रतिक्रियाओं में वे प्रतिक्रियाएं शामिल हैं जो जीवन के लिए घातक हो सकती हैं (जैसे लिवर का काम करना बंद हो जाना, हृदय की असामान्य लय, विशिष्ट प्रकार की एलर्जिक प्रतिक्रियाएं), वे जिनके परिणामस्वरूप लगातार या प्रभावशाली अक्षमता या अस्पताल में भर्ती होना हो, और जो जन्म दोष का कारण बनते हैं। गंभीर प्रतिक्रियाएं अपेक्षाकृत बहुत कम होती हैं। जिन लोगों में कोई गंभीर प्रतिक्रिया विकसित होती है, आमतौर पर, उन्हें दवा का उपयोग बंद कर देना चाहिए और उनका इलाज होना चाहिए। हालाँकि, डॉक्टरों के लिए कभी-कभी अधिक जोखिम वाली दवाएँ देना जारी रखना आवश्यक होता है (उदाहरण के लिए, उन लोगों को कीमोथेरेपी जिन्हें कैंसर है या immunosuppressants वे लोग जो अंग ट्रांसप्लांटेशन करवा रहे हों)। डॉक्टर किसी गंभीर विपरीत दवा प्रतिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक संभव साधन का उपयोग करते हैं।
घातक विपरीत दवा प्रतिक्रियाएं
घातक प्रतिक्रियाएं वे होती हैं जिनमें किसी दवा की प्रतिक्रिया के सीधे या परोक्ष परिणाम से मृत्यु हुई हो। ये प्रतिक्रियाएं सामान्यतः गंभीर प्रतिक्रियाएं होती हैं जिनका पता समय रहते नहीं चला था या जो इलाज से अनुकूलित नहीं हुई। घातक प्रतिक्रियाओं की वजह से कुछ दवाओं को बाज़ार से वापस लिया जा सकता है (जैसे ट्रॉग्लिटाज़ोन और टर्फ़ेनाडाइन)।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
American Association of Poison Control Centers: अलग-अलग तरह के ज़हर की जानकारी पाने के लिए, आपातकालीन हेल्पलाइन (1-800-222-1222) एक्सेस करें और ज़हर से बचने के सुझाव पाएँ।
FDA विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS): FDA के विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS) पर प्रश्नों और उत्तरों का एक्सेस।