ओवरडोज़ की विषाक्तता से आशय अक्सर किसी दवा का गलती से ओवरडोज़ लेने (डॉक्टर, फ़ार्मासिस्ट, या दवा लेने वाले व्यक्ति की किसी गलती के कारण) या इरादतन (हत्या या आत्महत्या) ओवरडोज़ लेने पर उससे हानिकारक और कभी-कभी जानलेवा प्रतिक्रियाएं होना है।
दो दवाएँ समान रूप से प्रभावी होने पर भी डॉक्टर ओवरडोज़ की विषाक्तता के कम जोखिम की वजह से अक्सर कम विषाक्त दवा को प्राथमिकता देते हैं। उदाहरण के लिए, किसी सिडेटिव, एंटीएंग्ज़ाइटी दवाई, या नींद में सहायक की आवश्यकता होने पर डॉक्टर बार्बीट्यूरेट्स जैसे फ़ेनोबार्बिटल के बजाय, बेंज़ोडायज़ेपाइन जैसे डायज़ेपाम और टेमाज़ेपाम प्रिस्क्राइब करते हैं। बेंज़ोडाइज़ेपाइन बार्बिट्यूरेट्स की अपेक्षा ज़्यादा प्रभावी नहीं होती हैं, लेकिन उनमें सुरक्षा का अंतर ज़्यादा होता है और दुर्घटनावश या इरादतन अत्यधिक मात्रा की खुराक के मामले में उनसे गंभीर ज़हरीलापन पैदा होने की संभावना कम होती है। सुरक्षा भी एक कारण होता है जिससे नए एंटीडिप्रेसेंट जैसे कि फ़्लोक्सेटीन और पैरोक्सेटीन, ने काफी हद तक पुरानी लेकिन प्रभावी एंटीडिप्रेसेंट का स्थान ले लिया है, जैसे कि इमीप्रामिन और एमीट्रिप्टाइलिन (डिप्रेशन के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएँ तालिका देखें)।
छोटे बच्चों को ओवरडोज़ की विषाक्तता का जोखिम बहुत ज़्यादा होता है। चमकीले रंगों की गोलियाँ और कैप्सूल, जिनमें से अधिकतर वयस्क खुराक के लिए बने होते हैं, छोटे बच्चों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में, संघीय नियमों के तहत यह आवश्यक है कि मुँह से ली जाने वाली सभी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं को बच्चों द्वारा न खोले जा सकने वाले कंटेनरों में भेज दिया जाए, जब तक कि कोई व्यक्ति इससे छूट के लिए हस्ताक्षर नहीं करता कि ऐसे कंटेनर से कोई बाधा पैदा होती है।
अमेरिका में अधिकतर मेट्रोपोलिटन क्षेत्रों में विष नियंत्रण केंद्र होते हैं जो रासायनिक और दवा की विषाक्तता के बारे में जानकारी देते हैं, और अधिकतर टेलीफ़ोन डायरेक्टरियों में स्थानीय केंद्र का नंबर सूचीबद्ध किया जाता है। इस नंबर को कॉपी करके टेलीफ़ोन के पास रखना चाहिए या अपने आप डायल करने वाले टेलीफ़ोन या सेलुलरफ़ोन में प्रोग्राम कर लेना चाहिए।
(विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं का विवरण भी देखें।)
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
American Association of Poison Control Centers: अलग-अलग तरह के ज़हर की जानकारी पाने के लिए, आपातकालीन हेल्पलाइन (1-800-222-1222) एक्सेस करें और ज़हर से बचने के सुझाव पाएँ।
FDA विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS): FDA के विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS) पर प्रश्नों और उत्तरों का एक्सेस।