किशोरों में स्वास्थ्य देखभाल के मुद्दों का परिचय

इनके द्वाराSarah M. Bagley, MD, MSc, Boston University Chobanian & Avedisian School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईAlicia R. Pekarsky, MD, State University of New York Upstate Medical University, Upstate Golisano Children's Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित नव॰ २०२४
v817804_hi

किशोरावस्था बचपन से लेकर वयस्कता तक की अवधि है। हालांकि अधिकांश किशोर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं, किशोरावस्था ऐसा समय होता है जब चुनौतियां या मुद्दे उत्पन्न हो सकते हैं। किशोरों को स्वस्थ रखने और समस्याओं के होते ही उनकी पहचान करने और उनका उपचार करने के लिए, किशोरों को माता-पिता (या अभिभावकों) से सहायता और मार्गदर्शन और नियमित निवारक स्वास्थ्य देखभाल मिलनी चाहिए।

किशोरों में सामान्य स्वास्थ्य और विकास संबंधी विचारों में शारीरिक विकास और मनोसामाजिक विकास शामिल हैं। संबंधित मुद्दों में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

किशोरों में सामान्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे

हथियारों, मोटर वाहन की दुर्घटनाओं और नशीली दवा की ओवरडोज़ के परिणामस्वरूप अनजाने में लगने वाली चोटें अमेरिका में किशोरों में मृत्यु और अस्थायी या स्थायी चोट के प्रमुख कारण हैं।

किशोरों में जानबूझकर लगने वाली चोटें भी बहुत आम हैं, उदाहरण के लिए, हत्या या आत्महत्या

शारीरिक चोटें, जैसे कि सिर की चोट या दिमाग की चोट के कारण होने वाली मस्तिष्क की चोट, आम हैं, विशेष रूप से एथलीटों के बीच (खेल-संबंधी सिर की चोट भी देखें)। सिर में चोट लगे किशोरों की जांच किसी ऐसे प्रोफ़ेशनल के द्वारा की जानी चाहिए जो इस प्रकार की चोट की जांच और इलाज में अनुभवी हो। सिर में लगी चोट के बाद, किशोरों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, स्कूलवर्क और खेल सहित नियमित गतिविधियों पर लौटने से पहले स्वस्थ होने के लिए समय दिया जाना चाहिए। इन गतिविधियों को फिर से शुरू करने की निगरानी किसी जानकार वयस्क द्वारा की जानी चाहिए।

मादक पदार्थ का उपयोग भी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता है। स्क्रीनिंग और शीघ्र निदान गंभीर मुद्दों और दीर्घकालिक परिणामों से बचने के लिए महत्वपूर्ण उपाय हैं।

मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे, उदाहरण के लिए, डिप्रेशनचिंता के विकार और अन्य विकार (जैसे सीज़ोफ़्रेनिया), किशोरावस्था के दौरान विकसित हो सकते हैं या पहली बार दिख सकते हैं। इसके अलावा, कोविड-19 महामारी ने कई किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को बहुत प्रभावित किया।

यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे बातचीत के महत्वपूर्ण विषय बन जाते हैं क्योंकि किशोर अपनी कामुकता का पता लगाते हैं और साथियों या अन्य लोगों से यौन अपेक्षाओं या व्यवहार के संपर्क में आ सकते हैं।

उत्पन्न होने वाले विशिष्ट विषयों में शामिल हैं

इस दौरान लैंगिक पहचान की खोज भी हो सकती है।

किशोरावस्था के दौरान मोटापा आम है और अक्सर अन्य विकारों से जुड़ा होता है जो एक ही समय में होते हैं, जिसमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और रक्त में वसा के उच्च स्तर शामिल है। इसके अलावा, कई किशोर प्रारंभिक बचपन में शुरू हुए गंभीर विकार से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक जीवित रहते हैं।

किशोरावस्था के दौरान शुरू होने वाले कई अस्वास्थ्यकर व्यवहार, जैसे अच्छी डाइट न लेना, व्यायाम की कमी और धूम्रपान, तुरंत होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं, लंबे-समय तक रहने वाले विकार और आगे के जीवन में स्वास्थ्य खराब रहना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अमेरिका में लगभग 40% किशोरों को अस्थमा, डायबिटीज या पेट में सूजन की बीमारी जैसी दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्या है।

बच्चों में कैंसर आम बात नहीं है, लेकिन किशोरों में सबसे अधिक पाए जाने वाले प्रकारों में ल्यूकेमिया, लिम्फ़ोमा, हड्डी के कैंसर, रेब्डोमायोसार्कोमा, थायरॉइड कैंसर और मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड के ट्यूमर शामिल हैं।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID