बच्चों में वायरल संक्रमण का विवरण

इनके द्वाराBrenda L. Tesini, MD, University of Rochester School of Medicine and Dentistry
द्वारा समीक्षा की गईBrenda L. Tesini, MD, University of Rochester School of Medicine and Dentistry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२३ | संशोधित अप्रैल २०२५
v818652_hi

विषय संसाधन

वायरस छोटे संक्रामक जीव होते हैं जो कवक या जीवाणु की तुलना में बहुत छोटे होते हैं। प्रजनन के लिए वायरस को जीवित कोशिका पर आक्रमण करना होता है (वायरल संक्रमण का विवरण देखें)।

बचपन के ज़्यादातर वायरल संक्रमण गंभीर नहीं होते, और उनमें सर्दी, गले में खराश, उल्टीदस्त और चकत्ते के साथ बुखार जैसी विभिन्न बीमारियां शामिल होती हैं। खसरा जैसे कुछ वायरल संक्रमण, जो अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं, वे व्यापक इम्युनाइज़ेशन के कारण अब कम आम हैं। (वयस्कों के लिए, वायरल संक्रमण का विवरण भी देखें।)

कई वायरल संक्रमण इतने खास होते हैं कि डॉक्टर उनके लक्षणों के आधार पर उनका निदान कर सकते हैं। आमतौर पर, एक डॉक्टर को संबद्ध खास वायरस की पहचान करने के लिए, प्रयोगशाला की ज़रूरत नहीं होती है।

कई वायरल संक्रमणों के कारण बुखार होता है और शरीर में दर्द या बेचैनी होती है। हालांकि वायरल संक्रमण वाले अधिकतर बच्चे इलाज के बिना ही बेहतर हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी डॉक्टर इन लक्षणों का इलाज एसिटामिनोफेन या आइबुप्रोफ़ेन से करते हैं। ऐसे लक्षणों वाले बच्चों या किशोरों को एस्पिरिन नहीं दी जाती, क्योंकि इससे कुछ वायरल संक्रमण वाले उन लोगों में रेये सिंड्रोम का खतरा बढ़ जाता है। एंटीबायोटिक्स से वायरल संक्रमण का इलाज नहीं होता है। हालांकि, हैपेटाइटिस, हर्पीज़ वायरस, इंफ़्लूएंजा, और ह्यूमन इम्यूनोडिफ़िशिएंसी वायरस (HIV) जैसे कुछ वायरल संक्रमणों के लिए एंटीवायरल दवाएँ उपलब्ध हैं।

टेबल
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID