हैपेटाइटिस का विवरण

इनके द्वाराSonal Kumar, MD, MPH, Weill Cornell Medical College
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल॰ २०२४

हैपेटाइटिस लिवर की सूजन होती है।

पूरी दुनिया में हैपेटाइटिस एक आम बीमारी है।

हैपेटाइटिस निम्नलिखित प्रकार का हो सकता है

  • एक्यूट (जो कम समय के लिए होता है)

  • क्रोनिक (जो कम से कम 6 महीने तक रहता है)

वायरस (एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस) के कारण होने वाले एक्यूट हैपेटाइटिस के ज़्यादातर मामलों में मरीज़ अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ मामले क्रोनिक हैपेटाइटिस में विकसित हो जाते हैं।

(एक्यूट वायरल हैपेटाइटिस का विवरण और क्रोनिक हैपेटाइटिस का विवरण भी देखें।)

क्या आप जानते हैं...

  • कुछ प्रकार के वायरल हैपेटाइटिस, टीके से रोके जा सकते हैं या इनकी गंभीरता को कम किया जा सकता है।

  • कुछ सामान्य सावधानियाँ बरतकर, हैपेटाइटिस को रोकने में मदद मिल सकती है।

हैपेटाइटिस होने के कारण

सामान्यतः हैपेटाइटिस होने के निम्नलिखित कारण होते हैं

  • वायरस, विशेष रूप से 5 प्रमुख हैपेटाइटिस वायरस—A, B, C, D, या E में से कोई 1

  • अत्यधिक शराब पीना

  • असामान्य मेटाबोलिज़्म के कारण फैटी लिवर

  • कुछ तरह की दवाइयों का सेवन करना, जैसे कि आइसोनियाज़िड (ट्यूबरक्लोसिस के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है)

मेटाबोलिज़्म वह प्रक्रिया है जो भोजन को ऊर्जा में परिवर्तित करती है; भोजन का उपयोग ऐसे अणुओं का उत्पादन करने के लिए करती है जो शरीर को बनाए रखते हैं जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा; और शरीर के अपशिष्ट उत्पादों से छुटकारा दिलाती है। लिवर कोशिकाओं में असामान्य मेटाबोलिज़्म से फैट जमा हो जाता है और सूजन होती है। इसे मेटाबोलिक डिस्फ़ंक्शन-संबंधित लिवर रोग (MASLD) कहा जाता है, जिससे मेटाबोलिक डिस्फ़ंक्शन-संबंधित स्टीटोहेपेटाइटिस (MASH) हो सकता है। (MASLD को पहले गैर-अल्कोहोलिक फैटी लिवर रोग [NAFLD] कहा जाता था, और MASH को पहले नॉन-अल्कोहोलिक स्टीटोहेपेटाइटिस [NASH] कहा जाता था।)

बहुत कम मामलों में, हैपेटाइटिस प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया के कारण होता है जिससे लिवर में सूजन (ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस), लिवर के आनुवंशिक विकार और अन्य वायरल संक्रमण हो सकते हैं (जैसे, संक्रामक मोनोन्यूक्लियोसिस, हर्पीज़ सिंपलेक्स या साइटोमेगालोवायरस का संक्रमण)। SARS-CoV-2 संक्रमण (कोविड-19) से हैपेटाइटिस हो सकता है जिसके लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं। लिवर में अत्यधिक सूजन को कोविड-19 की गंभीरता से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन लिवर में हल्की सूजन तब भी हो सकती है जब व्यक्ति में कोविड-19 के कोई लक्षण न हों।

टेबल
टेबल
quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID