हैपेटाइटिस B का टीका हैपेटाइटिस B और इसकी जटिलताओं (क्रोनिक हैपेटाइटिस, सिरोसिस और लिवर के कैंसर) से बचाने में मदद करता है।
आमतौर पर, हैपेटाइटिस B हैपेटाइटिस A की तुलना में अधिक गंभीर है और कभी-कभी घातक होता है। लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं। उनमें भूख में कमी, मतली और थकान शामिल है। 5 से 10% लोगों में, हैपेटाइटिस B लंबे समय तक रहता है और सिरोसिस और लिवर कैंसर का कारण बन सकता है।
अधिक जानकारी के लिए, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) हैपेटाइटिस B वैक्सीन सूचना विवरण देखें।
(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)
हैपेटाइटिस B वैक्सीन का प्रशासन
हैपेटाइटिस B का वैक्सीन आमतौर पर एक मांसपेशियों में 2 या 3 इंजेक्शन की एक श्रृंखला में दिया जाता है। हालांकि, अगर टीका लगाए गए लोग वायरस के संपर्क में आते हैं, तो एक डॉक्टर हैपेटाइटिस B के खिलाफ उनके एंटीबॉडी के स्तर को मापते हैं। अगर एंटीबॉडी का स्तर कम है, तो उन्हें हैपेटाइटिस B वैक्सीन के एक और इंजेक्शन की आवश्यकता हो सकती है।
नियमित बाल टीकाकरण के एक भाग के रूप में, सभी बच्चों को आम तौर पर 3 खुराकें दी जाती हैं: जन्म के समय, 1 से 2 महीने की आयु में, तथा 6 से 18 महीने की आयु में। जिन शिशुओं को जन्म के समय खुराक नहीं मिली होती, उनमें जल्द से जल्द शृंखला शुरू करनी चाहिए। (CDC: उम्र के हिसाब से बच्चों और किशोरों में इम्युनाइज़ेशन का शेड्यूल देखें)।
हैपेटाइटिस A और हैपेटाइटिस B के मिश्रण वाली वैक्सीन भी उपलब्ध है। यह वैक्सीन 18 साल और इससे ज़्यादा उम्र के लोगों को 3 या 4 खुराकों की श्रृंखला के हिसाब से लगाई जाती है।
हैपेटाइटिस B वैक्सीन 59 साल तक के उन सभी लोगों के लिए अनुशंसित है जिन्होंने पहले वैक्सीन नहीं लगवाई है।
60 साल और उससे ज़्यादा की उम्र वाले उन वयस्कों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है जिन्हें हैपेटाइटिस B का खतरा हो सकता है, जिनमें ये लोग भी शामिल हैं:
जो लोग उन व्यवसायों में काम करते हैं जहां वे खून या अन्य संभावित संक्रामक शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आ सकते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य देखभाल, हिरासत या सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी कार्यकर्ता
जो लोग उन क्षेत्रों की यात्रा करते हैं जहां संक्रमण आम है
जिन लोगों को क्रोनिक लिवर विकार (जैसे हैपेटाइटिस C, सिरोसिस, फैटी लिवर रोग, अल्कोहल से संबंधित लिवर रोग और ऑटोइम्यून हैपेटाइटिस) या जिनके रक्त में कुछ यकृत एंज़ाइमों का उच्च स्तर है
किडनी के कार्य करने की समस्या से प्रभावित वे लोग जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है
वे लोग जो इंजेक्शन से दवाएँ लेते हैं
जिन लोगों ने पिछले 6 महीने में एक से ज़्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाए हैं
जिन लोगों को यौन संचारित संक्रमण के लिए मूल्यांकन या इलाज की आवश्यकता होती है
पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष
ऐसे लोग जिन्हें हैपेटाइटिस B के वाहक के रूप में जाना जाता हो उनके सेक्स पार्टनर और घरेलू संपर्क
HIV संक्रमण वाले लोग
जिन लोगों को हैपेटाइटिस B के उच्च जोखिम वाले लोगों द्वारा नियोजित किया जाता है या देखभाल दी जाती है (जैसे कि ऐसे स्थान जहां यौन संचारित संक्रमण से प्रभावित लोगों का इलाज किया जाता है और ऐसे स्थान जहां नशीली दवाओं के गलत इस्तेमाल इलाज और रोकथाम सेवाएं, इंजेक्शन से दवा, इस्तेमालकर्ताओं के लिए सेवाएं, और पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों के लिए सेवाएं प्रदान की जाती हैं; हीमोडाइलिसिस केंद्र, विकासात्मक रूप से विकलांग लोगों के लिए संस्थान, सुधारक सुविधाएं और HIV परीक्षण और इलाज सुविधाएं)
हैपेटाइटिस B की वैक्सीन 60 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोगों को दी जाती है जिनमें जोखिम कारक नहीं हैं, लेकिन वे हैपेटाइटिस B से सुरक्षा चाहते हैं। डायबिटीज से पीड़ित 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए HepB वैक्सीन लगवाने का निर्णय, उनके स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर के साथ विचार-विमर्श के आधार पर साझा नैदानिक निर्णय लेने के माध्यम से किया जाना चाहिए।
यदि लोगों को थोड़े समय की बीमारी है, तो डॉक्टर आमतौर पर टीका देने के पहले बीमारी के हल होने तक प्रतीक्षा करते हैं (CDC: किसे इन टीकों से टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए? भी देखें)।
हैपेटाइटिस B वैक्सीन के दुष्प्रभाव
कभी-कभी, इंजेक्शन वाली जगह में दर्द हो जाता है और हल्का बुखार होता है।
बेकर के खमीर के लिए गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया के इतिहास वाले लोग, जिसका इस्तेमाल हैपेटाइटिस B वैक्सीन के उत्पादन में किया जाता है, उन्हें टीका नहीं दिया जाना चाहिए।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
Centers for Disease Control and Prevention (CDC): हैपेटाइटिस B वैक्सीन की जानकारी का बयान
रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): हैपेटाइटिस B: अनुशंसित टीकाकरण