हेमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b (Hib) वैक्सीन Hib के कारण बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाने में मदद करता है, जैसे कि निमोनिया और मेनिनजाइटिस। ये संक्रमण बच्चों में गंभीर हो सकते हैं। वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चों में गंभीर Hib संक्रमण की घटनाओं में 99% की कमी आई है। ये संक्रमण एक स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली और एक काम करने वाली स्प्लीन वाले वयस्कों में असामान्य हैं।
वैक्सीन के अलग-अलग फॉर्मूलेशन उपलब्ध हैं।
ज़्यादा जानकारी के लिए, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) हेमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b (Hib) वैक्सीन सूचना के बारे में जानकारी देखें।
(इम्युनाइज़ेशन का विवरण भी देखें।)
हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b वैक्सीन लगाना
Hib वैक्सीन एक मांसपेशी में इंजेक्शन के रूप में दी जाती है। बचपन के नियमित टीकाकरण के एक भाग के रूप में, खुराक 2 महीने और 4 महीने की उम्र में या 2 महीने, 4 महीने और 6 महीने की उम्र में दी जाती हैं, जो इस बात पर निर्भर करती हैं कि किस फ़ॉर्मूलेशन का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी मामले में, आखिरी खुराक 12 से 15 महीने की उम्र में दी जाती है (कुल 3 या 4 खुराक के लिए)। (CDC: उम्र के हिसाब से बच्चों और किशोरों में इम्युनाइज़ेशन का शेड्यूल देखें)।
सभी बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए।
Hib वैक्सीन को बड़े बच्चों, किशोरों और वयस्कों के लिए भी सलाह दी जाती है, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था और जिन्हें इस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, जैसे कि निम्नलिखित:
जिन लोगों में स्प्लीन मौजूद नहीं होता या जिनका स्प्लीन ठीक से काम नहीं करता
जिन लोगों का स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन हुआ है
यदि लोगों को थोड़े समय की बीमारी है, तो डॉक्टर आमतौर पर टीका देने के पहले बीमारी के हल होने तक प्रतीक्षा करते हैं (CDC: किसे इन टीकों से टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए? भी देखें)।
हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप b वैक्सीन के दुष्प्रभाव
कभी-कभी, इंजेक्शन वाली जगह में खराश, सूजन और जगह लाल हो जाती है। टीका लगने के बाद, बच्चों को बुखार, रोना आता है और वह चिड़चिड़ा हो सकता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
Centers for Disease Control and Prevention (CDC): Hib टीके की जानकारी का विवरण
रोग बचाव और नियंत्रण का यूरोपीय केंद्र (ECDC): हीमोफ़ाइलस इन्फ़्लूएंज़ा टाइप B इंफ़ेक्शन: अनुशंसित टीकाकरण