दिमाग, स्पाइनल कॉर्ड, और तंत्रिका से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों का परिचय

इनके द्वाराMark Freedman, MD, MSc, University of Ottawa
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२३

    दिमाग, स्पाइनल कॉर्ड और तंत्रिकाओं को प्रभावित करने वाली समस्याओं को न्यूरोलॉजिकल बीमारियां कहा जाता है।

    न्यूरोलॉजिक लक्षण-एक बीमारी के कारण होने वाले लक्षण होते हैं, जो तंत्रिका तंत्र के एक भाग या सभी को प्रभावित करते हैं-ये बहुत अलग हो सकते हैं, क्योंकि तंत्रिका तंत्र शरीर की बहुत सारी अलग-अलग गतिविधियों को नियंत्रित करता है। लक्षणों में सिर दर्द और पीठ दर्द सहित दर्द के सभी रूप शामिल हो सकते हैं। मांसपेशियाँ, त्वचा की संवेदना, विशेष बोध (नज़र, स्वाद, गंध और श्रवण शक्ति), तथा अन्य इंद्रियाँ सामान्य रूप से कार्य करने के लिए तंत्रिकाओं पर निर्भर होती हैं। इस प्रकार, न्यूरोलॉजिक लक्षणों में मांसपेशियों की कमजोरी या समन्वय की कमी, त्वचा में असामान्य संवेदनाएँ, तथा नज़र, स्वाद, गंध और सुनाई देने में समस्या शामिल हो सकती है।

    न्यूरोलॉजिक बीमारियां नींद को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे व्यक्ति सोते समय चिंतित या उत्तेजित हो सकता है और इस प्रकार दिन के दौरान थका हुआ महसूस करता है और उसे नींद आती रहती है।

    न्यूरोलॉजिक लक्षण मामूली हो सकते हैं (जैसे कि एक पैर जो सो गया है) या जीवनघातक (जैसे आघात के कारण कोमा)।

    एक न्यूरोलॉजिक लक्षण क्या है?

    न्यूरोलॉजिक लक्षण-एक बीमारी के कारण होने वाले लक्षण होते हैं, जो तंत्रिका तंत्र के एक भाग या सभी को प्रभावित करते हैं-ये बहुत अलग हो सकते हैं, क्योंकि तंत्रिका तंत्र शरीर की बहुत सारी अलग-अलग गतिविधियों को नियंत्रित करता है। लक्षणों में दर्द के सभी रूप शामिल हो सकते हैं और इसमें मांसपेशियों के कार्य, संवेदना, विशेष बोध (नज़र, स्वाद, गंध और श्रवण शक्ति), नींद, जागरूकता (चेतना), और मानसिक कार्य (कॉग्निशन) शामिल हो सकते हैं।

    निम्नलिखित कुछ अपेक्षाकृत आम न्यूरोलॉजिक लक्षण हैं:

    दर्द

    मांसपेशियों का ठीक से कार्य न करना

    • कमज़ोरी

    • कंपन (शरीर के एक हिस्से का क्रमबद्ध ढंग से हिलना)

    • लकवा

    • अनैच्छिक (बिना अपनी इच्छा के) गतिविधियां (जैसे टिक्स)

    • चलने में असामान्यताएं

    • भद्दा या खराब समन्वय

    • मांसपेशियों की ऐंठन

    • कठोरता, कड़ापन, और स्पास्टिसिटी (मांसपेशियों के कड़ेपन के कारण मांसपेशियों की ऐंठन)

    • धीमी गतिविधियां

    अनुभूति में बदलाव

    • त्वचा की सुन्नता

    • झुनझुनी या सुई चुभने की अनुभूति

    • हल्के स्पर्श के लिए बढ़ी हुई संवेदनशीलता (हाइपरसेंसिटिविटी)

    • स्पर्श, ठंडक, गर्मी, या दर्द के लिए अनुभूति की कमी

    • स्थिति की समझ की कमी (यह जानना कि शरीर के हिस्से स्थान में कहां हैं)

    विशेष समझ में बदलाव

    अन्य लक्षण

    नींद की समस्या

    चेतना में बदलाव

    कॉग्निशन में बदलाव (मानसिक क्षमता)

    • भाषा को समझने या बोलने अथवा लिखने के लिए, भाषा का उपयोग करने में कठिनाई (अफ़ेसिया)

    • याददाश्त कमजोर होना

    • आम मोटर कौशल के साथ कठिनाई, जैसे कि सामान्य ताकत (अप्रेक्सिया) के बावजूद माचिस जलाना या बालों को कंघी करना

    • परिचित चीज़ों (एग्नोसिया) या परिचित चेहरों (प्रोसोपैग्नोसिया) को न पहचान पाना

    • कोई कार्य करते समय एकाग्रता बनाए रखने में समस्या

    • दाएँ और बाएँ में भेद करने में समस्या

    • सरल अंकगणित को करने में समस्या (एकैल्कुलिया)

    • स्थानिक संबंधों को समझने में कठिनाई होना (उदाहरण के लिए, घड़ी ड्रा न कर पाना या एक परिचित पड़ोस में ड्राइविंग भूल जाना)

    • डेमेंशिया (कई कॉग्निटिव गतिविधियों की डेमेंशिया)

    • शरीर के एक ओर की उपेक्षा या इनकार जो कि मौजूद है (अक्सर दिमाग की चोट के कारण)

    लक्षणों की विशेषताएं और पैटर्न, डॉक्टरों को न्यूरोलॉजिक बीमारियों का निदान करने में मदद करते हैं। डॉक्टर एक न्यूरोलॉजिक जांच भी करते हैं, जो शरीर के अन्य हिस्सों (पेरीफेरल तंत्रिकाओं) में दिमाग, स्पाइनल कॉर्ड, और तंत्रिकाओं की समस्याओं का पता लगा सकती है।

    पेरीफेरल तंत्रिकाओं में शामिल हैं

    • वे तंत्रिकाएं जो सिर, चेहरे, आँखों, नाक, कानों और उनकी मांसपेशियों को मस्तिष्क से जोड़ती हैं (क्रैनियल तंत्रिकाएं)

    • स्पाइनल कॉर्ड को बाकी शरीर से जोड़ने वाली तंत्रिकाएं: स्पाइनल तंत्रिकाओं के 31 जोड़े

    • वे तंत्रिकाएं जो पूरे शरीर में फैली हैं

    कुछ पेरीफेरल तंत्रिकाएं (सेंसरी तंत्रिकाएं) सेंसरी जानकारी (दर्द, तापमान, कंपन, गंध और ध्वनियों जैसी चीज़ों के बारे में) स्पाइनल कॉर्ड और फिर दिमाग तक ले जाती हैं। अन्य (मोटर तंत्रिकाएं) आवेगों को साथ ले जाती हैं, जो स्पाइनल कॉर्ड के माध्यम से दिमाग से मांसपेशियों तक मांसपेशियों की गति को नियंत्रित करती हैं। अभी भी अन्य (जिन्हें ऑटोनोमिक तंत्रिकाएं कहा जाता है) शरीर और बाहरी वातावरण के बारे में जानकारी, आंतरिक अंगों से मिल जाती है, जैसे कि रक्त वाहिकाएं, पेट, आंत, लिवर, किडनी और ब्लेडर। इस जानकारी की प्रतिक्रिया में, ऑटोनोमिक तंत्रिकाएं उन अंगों को उत्तेजित करती हैं या उन्हें बाधित करती हैं। ये तंत्रिकाएं किसी व्यक्ति के सचेत प्रयास के बिना अपने-आप (स्वायत्त रूप से) काम करती हैं।

    यदि मोटर तंत्रिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो मांसपेशियाँ कमजोर या लकवाग्रस्त हो सकती हैं। यदि सेंसरी तंत्रिकाएं खराब हो जाती हैं, तो असामान्य संवेदनाएँ महसूस की जा सकती हैं या संवेदना, दृष्टि या कोई अन्य समझ कमजोर हो सकती है या खो सकती है। यदि ऑटोनोमिक तंत्रिकाएं खराब हो जाती हैं, तो वे जिस अंग को विनियमित करते हैं वह ठीक से काम नहीं कर सकता। उदाहरण के लिए, जब कोई व्यक्ति खड़ा होता है, तो ब्लड प्रेशर सामान्य रूप से नहीं बढ़ सकता है और व्यक्ति हल्का महसूस कर सकता है।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID