क्रेनियल तंत्रिकाओं का विवरण

इनके द्वाराMichael Rubin, MDCM, New York Presbyterian Hospital-Cornell Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३

बारह जोड़ी तंत्रिकाएं—क्रेनियल तंत्रिकाएं—जो दिमाग से सिर, गर्दन, और धड़ के कई हिस्सों तक जाते हैं। कुछ क्रेनियल तंत्रिकाएं खास संवेदनाओं में शामिल होती हैं (जैसे कि देखना, सुनना और स्वाद) और बाकी चेहरे की मांसपेशियों को नियंत्रित या ग्रंथियों के कार्य को नियंत्रित करती हैं। इन तंत्रिकाओं को नाम और नंबर दिया जाता है (दिमाग के सामने से पीठ तक इनकी जगह के हिसाब से)।

क्रेनियल तंत्रिकाओं को देखना

क्रेनियल तंत्रिकाओं के बारह जोड़े दिमाग के अंदर से निकलते हैं, खोपड़ी के छेद से निकलते हैं और वहां से सिर, गर्दन और धड़ के हिस्सों में जाते हैं।

क्रेनियल तंत्रिका की बीमारी तब होती है, जब इन अंगों में नुकसान हुआ हो या ये ठीक तरीके से काम न करते हों:

क्रेनियल तंत्रिका से जुड़ी कुछ बीमारियों से आँखों की गतिविधियों पर असर पड़ता है। आँखों की गतिविधि मांसपेशियों के 3 जोड़े नियंत्रित करती हैं। इन मांसपेशियों की वजह से, आँखें ऊपर और नीचे, दाएँ और बाएँ और तिरछे घूमती हैं। इन मांसपेशियाँ को ये क्रेनियल तंत्रिकाएं नियंत्रित करती हैं:

अगर इनमें से किसी तंत्रिका या इन मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाले हिस्से में नुकसान हो जाए, तो मांसपेशियाँ अलग-अलग हद तक लकवाग्रस्त हो जाती हैं (जिसे पाल्सी कहते हैं) और व्यक्ति अपनी आँखें सामान्य तरीके से हिला नहीं पाता। आँखों की गतिविधि कैसे प्रभावित होती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस तंत्रिका पर असर पड़ा है। इनमें से एक पाल्सी से पीड़ित व्यक्ति को कुछ दिशाओं में दोहरा दिख सकता है।

क्या आप जानते हैं...

  • कुछ क्रेनियल तंत्रिका से जुड़ी बीमारियों की वजह से, आँखों की गतिविधि पर असर पड़ता है, जिससे दोहरा दिखता है।

क्रैनियल तंत्रिका के विकारों के कारण

क्रेनियल तंत्रिका से जुड़ी बीमारियों की कई वजहें होती हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

क्रैनियल तंत्रिका के विकारों के लक्षण

क्रेनियल तंत्रिका की बीमारियों के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कौनसी तंत्रिका में खराबी आई है और किस तरह की खराबी आई है। क्रेनियल तंत्रिका की बीमारियों से सूंघने, स्वाद लेने, नज़र, चेहरे की संवेदनाएँ, चेहरे के भाव, सुनना, संतुलन, बोलना, निगलना, और गर्दन की मांसपेशियों पर प्रभाव पड़ सकता है।

उदाहरण के लिए, नज़र पर कई तरीके से असर पड़ सकता है:

  • दूसरी क्रेनियल तंत्रिकाओं (ऑप्टिक तंत्रिका) में से एक में खराबी आ जाए, तो प्रभावित आँख की नज़र कुछ हद तक या पूरी तरह जा सकती है।

  • अगर आँखों की गतिविधि को निंयत्रित करने वाली तीनों क्रेनियल तंत्रिकाओं (तीसरी, चौथी या छठी क्रेनियल तंत्रिका) में खराबी हो, तो व्यक्ति अपनी आँखें नहीं हिला पाता। लक्षणों में कुछ दिशाओं में देखने पर दोहरा दिखना शामिल हैं।

  • अगर तीसरी क्रेनियल तंत्रिका (ओक्युलोमोटर तंत्रिका) लकवाग्रस्त हो जाती है, तो व्यक्ति अपनी आँख की ऊपरी पलक को हिला नहीं पाता। यह आँख के ऊपर गिर जाता है और नज़र में समस्या पैदा करता है।

अगर आठवीं क्रेनियल तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो जाए या ठीक से काम ना करे, तो व्यक्ति को सुनने में समस्याएं और/या वर्टिगो हो सकता है—इसमें महसूस होता है कि व्यक्ति खुद, उनके आसपास की चीज़ें या दोनों घूम रहे हैं।

क्रेनियल तंत्रिका की बीमारियों से चेहरे या सिर में कई तरह के दर्द हो सकते हैं।

क्रैनियल तंत्रिका के विकारों का पता लगाना

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • क्रेनियल तंत्रिका के काम करने की जांच

  • आम तौर पर मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग

अगर डॉक्टर को क्रेनियल तंत्रिका से जुड़ी बीमारियों का संदेह होता है, तो वह व्यक्ति से लक्षणों के बारे में बहुत सारे सवाल पूछते हैं। वे क्रेनियल तंत्रिका के काम करने की क्षमता की जांच करते हैं, जिसके लिए वे व्यक्ति को कुछ आसान काम करने को कहते हैं, जैसे कि किसी हिलती हुई चीज़ को आँखों से देखते रहना।

अक्सर मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) से दिमाग की इमेजिंग करने की ज़रूरत पड़ती है।

टेबल
टेबल

क्रैनियल तंत्रिका के विकारों का इलाज

  • कारण का इलाज

क्रेनियल तंत्रिका से जुड़ी बीमारियों का इलाज उसकी वजह पर निर्भर करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID