छठी क्रेनियल तंत्रिका (एब्डुसेन तंत्रिका) पाल्सी

इनके द्वाराMichael Rubin, MDCM, New York Presbyterian Hospital-Cornell Medical Center
द्वारा समीक्षा की गईMichael C. Levin, MD, College of Medicine, University of Saskatchewan
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अग॰ २०२५
v12783768_hi

छठी क्रैनियल तंत्रिका की पाल्सी से आंख को बाहर की तरफ हिलाना मुश्किल हो जाता है।

  • छठी क्रैनियल तंत्रिका पाल्सी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे डायबिटीज के कारण छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान होना, लेकिन अक्सर इसका कारण पता नहीं चलता।

  • प्रभावित आँख पूरी तरह से बाहर की ओर नहीं मुड़ पाती और जब व्यक्ति सीधा देखता है, तो यह अंदर की ओर मुड़ जाती है।

  • डॉक्टर लक्षण देखकर छठी क्रैनियल तंत्रिका की पाल्सी का पता लगा सकते हैं, लेकिन कारण जानने के लिए ब्रेन इमेजिंग जैसी जांचें भी की जाती हैं।

  • छठी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी आमतौर पर ठीक हो जाती है, भले ही वजह का पता चले या ना चले।

पाल्सी का मतलब है लकवा, जिसमें थोड़ी बहुत से लेकर गंभीर समस्या तक हो सकती है।

यह पाल्सी कई बीमारियों की वजह से हो सकती है:

इनमें से कुछ बीमारियां, जैसे कि ट्यूमर और दिमाग में गांठें, खोपड़ी के अंदर प्रेशर का बढ़ना और तंत्रिका में दबाव (कंप्रेस) पड़ना। मस्तिष्क स्तंभ में धमनी के ब्लॉक होने जैसे विकार (उदाहरण के लिए, आघात जैसे किसी कारण से), मस्तिष्क के उन हिस्सों में रक्त की आपूर्ति को बाधित करते हैं, जो छठवीं क्रैनियल तंत्रिका के कार्य करने की क्षमता को नियंत्रित करते हैं। तंत्रिका की बहुत छोटी रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाले विकार (जैसे कि डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर) तंत्रिका में रक्त की आपूर्ति को बाधित करते हैं।

अगर सिर्फ़ छठी क्रैनियल तंत्रिका पाल्सी होती है (अन्य क्रैनियल तंत्रिका पाल्सी के बिना), तो अक्सर इसकी वजह का पता नहीं चल पाता है।

छठी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी के लक्षण

प्रभावित आँख पूरी तरह से बाहर की ओर नहीं मुड़ पाती और जब व्यक्ति सीधा देखता है, तो यह अंदर की ओर मुड़ जाती है। जब व्यक्ति प्रभावित आँख के दूसरी ओर देखता है, तो उन्हें दोहरा दिखता है।

छठी क्रैनियल तंत्रिका पाल्सी से प्रभावित लोगों में बाकी लक्षण कारण पर निर्भर करते हैं। उदाहरण के लिए, खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ाने वाले विकारों के कारण असहनीय सिरदर्द होता है और ये दूसरी क्रैनियल तंत्रिकाओं को भी प्रभावित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, चेहरे और मुंह में सुन्नता आ सकती है और मुमकिन है कि लोग अपनी प्रभावित आँख को दूसरी दिशाओं में न घुमा पाएं।

छठी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी का निदान

  • न्यूरोलॉजिक जांच

  • आँखों की जांच, जिसमें ऑप्थेल्मोस्कोपी शामिल है

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग

  • कभी-कभी स्पाइनल टैप

  • कभी-कभी रक्त परीक्षण

आमतौर पर, डॉक्टर न्यूरोलॉजिक जांच और आंखों की जांच के नतीजों के आधार पर, छठी क्रैनियल तंत्रिका पाल्सी का पता लगा लेते हैं, आंखों की जांच में ऑप्थेल्मोस्कोपी शामिल है। हालांकि, इसकी वजह आमतौर पर उतनी स्पष्ट नहीं होती।

आँख में देखने और खोपड़ी में दबाव बढ़ने और ब्लड वेसल में असामान्यताओं का पता लगाने के लिए ऑप्थेल्मोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है।

खोपड़ी में दबाव बढ़ाने वाले ट्यूमर और अन्य असामान्यताओं का पता लगाने के लिए दिमाग की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या ज़्यादातर मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) की जाती है। अगर इमेजिंग के नतीजे सामान्य होते हैं, तो स्पाइनल टैप (लम्बर पंक्चर) किया जाता है, ताकि इंफ़ेक्शन या ब्लीडिंग का पता लगाया जा सके।

अगर लक्षण से वैस्कुलाइटिस (रक्त वाहिकाओं में सूजन) का संदेह होता है, तो सूजन का पता लगाने के लिए खून लिया जाता है, जैसे कुछ असामान्य एंटीबॉडीज (एंटीन्यूक्लियर एंटीबॉडीज और रूमैटॉइड फ़ैक्टर) और असामान्य एरिथ्रोसाइट सेडीमेंटेशन रेट (ESR—देखने के लिए कि लाल रक्त कोशिकाएं टेस्ट ट्यूब में कितनी जल्दी नीचे बैठती हैं)।

डॉक्टर डायबिटीज का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट करते हैं, खासतौर पर अगर व्यक्ति में इसके लिए जोखिम कारक हों, जैसे कि ज़्यादा उम्र, ब्लड प्रेशर बढ़ना, परिवार में किसी को डायबिटीज या मोटापा होने की समस्या। डॉक्टर खाली पेट ब्लड ग्लूकोज़ लेवल और हीमोग्लोबिन A1C लेवल की जांच करते हैं या मुंह से ग्लूकोज़ की सहनशक्ति की जांच करते हैं।

ये सभी टेस्ट करने के बाद भी, हो सकता है कि वजह का पता न चल पाए।

छठी क्रेनियल तंत्रिका पाल्सी का इलाज

  • कारण का इलाज

छठी क्रैनियल तंत्रिका पाल्सी का उपचार उसकी वजह पर निर्भर करता है। जब इसकी वजह का इलाज हो जाता है, तो आमतौर पर पाल्सी ठीक हो जाती है।

जिन पाल्सी का कारण का पता नहीं चलता, वे 2 महीने में अपने-आप बिना इलाज के ठीक हो जाती हैं, जैसा कि ब्लॉक हुई रक्त वाहिकाओं के मामले में होता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID