निमोनिया का विवरण

इनके द्वाराSanjay Sethi, MD, University at Buffalo, Jacobs School of Medicine and Biomedical Sciences
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२४

निमोनिया, फेफड़ों (एल्विओलाई) की छोटी वायु थैली और उनके आसपास के ऊतकों का संक्रमण होता है।

  • निमोनिया, दुनिया भर में मृत्यु की सबसे आम कारणों में से एक है।

  • निमोनिया का सबसे आम लक्षण कफ़ है जो थूक (मोटा या बेरंग म्युकस) बनाता है।

  • निमोनिया का निदान आमतौर पर चेस्ट एक्स-रे से किया जाता है।

  • निमोनिया का इलाज करने के लिए अक्सर एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं।

  • अक्सर, निमोनिया वह आखिरी बीमारी होती है, जिसकी वजह से उन लोगों की मृत्यु होती है, जिन्हें दूसरी गंभीर, क्रोनिक बीमारियाँ होती हैं।

  • इम्युनाइज़ेशन से कुछ विशेष प्रकार के निमोनिया को रोका जा सकता है।

अमेरिका में, हर साल लाखों लोगों में निमोनिया की समस्या होती है (कोविड-19 के कारण होने वाले निमोनिया को छोड़कर)। सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट है कि अमेरिका में, 2020 में 47,000 से भी ज़्यादा लोगों की मौत निमोनिया के कारण हो गई थी। लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पैदा होने वाले संक्रमणों में निमोनिया, मृत्यु की सबसे आम वजह है और यह ऐसे देशों में, जिनमें चिकित्सा से जुड़ी सेवा की उपलब्धता कम है, मृत्यु का सबसे सामान्य समग्र कारण है। निमोनिया, बच्चों और शिशुओं में होने वाले सबसे आम गंभीर संक्रमणों में से एक भी है।

(श्वसन तंत्र का विवरण भी देखें।)

निमोनिया के कारण

निमोनिया विभिन्न माइकोबैक्टीरिया के कारण होता है—जिसमें बैक्टीरिया, वायरस, माइकोबैक्टीरिया, फ़ंगस और परजीवी शामिल होते हैं। माइकोबैक्टीरियल, फ़ंगल या परजीवी निमोनिया के मुकाबले बैक्टीरियल और वायरल निमोनिया बहुत अधिक पाया जाता है। व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य, जगह और अन्य कारकों के आधार पर विशेष ऑर्गेनिज़्म अलग-अलग होते हैं। इसमें एक से अधिक माइक्रोऑर्गेनिज़्म शामिल हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, इन्फ़्लूएंज़ा (वायरल संक्रमण) अक्सर बैक्टीरियल निमोनिया से अधिक जटिल हो जाता है।

फेफड़ों के वायुमार्ग और छोटी वायु थैलियां लगातार माइक्रोऑर्गेनिज़्म के संपर्क में आती हैं। नाक और गला, बैक्टीरिया से और कभी-कभी वायरस से पूरी तरह भर जाते हैं, और लोग नियमित रूप से हवा से सांस द्वारा इन्हें अंदर लेते हैं या पाचन तंत्र के ट्रैक्ट, मुंह या गले के ज़रिए इन ऑर्गेनिज़्म को थोड़ी मात्रा में अंदर लेते हैं। आम तौर पर फेफड़ों के डिफ़ेंस मैकेनिज़्म द्वारा इन ऑर्गेनिज़्म से आसानी से निपट लिया जाता है, जिनमें ये शामिल हैं

  • कफ़ रिफ़्लेक्स, जिससे म्युकस और बाहरी पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है

  • फेफड़े के मार्ग को अस्तर करने वाली कोशिकाएं, जो माइक्रोऑर्गेनिज़्म को फेफड़ों पर हमला करने से रोकती हैं और जो म्युकस और बाहरी पदार्थों को ऊपर की ओर धकेलती हैं, जिससे उन्हें खांसी के ज़रिए बाहर निकाला जा सके

  • फेफड़े की कोशिकाओं द्वारा बनाए गए प्रोटीन, जो माइक्रोऑर्गेनिज़्म पर हमला करते हैं

  • फेफड़ों के अंदर श्वेत रक्त कोशिकाएं, जो सामान्य प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं और जो माइक्रोऑर्गेनिज़्म पर भी हमला करती हैं

निमोनिया कब विकसित होता है

  • डिफ़ेंस मैकेनिज़्म ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

  • बड़ी मात्रा में बैक्टीरिया, साँस के साथ अंदर जाते हैं और सामान्य डिफ़ेंस से अधिक हो जाते हैं।

  • विशेष तौर पर संक्रामक ऑर्गेनिज़्म अंदर प्रवेश करता है।

आमतौर पर निमोनिया की शुरुआत तब होती है, जब माइक्रोऑर्गेनिज़्म, वायुमार्ग के ऊपरी हिस्से से फेफड़ों में प्रवेश करते हैं, लेकिन कभी-कभी संक्रमण, वायुमार्ग और फेफड़ों में मौजूद माइक्रोऑर्गेनिज़्म में असंतुलन या हवा से सांस के ज़रिए लिए जाने वाले माइक्रोऑर्गेनिज़्म के द्वारा रक्त प्रवाह के ज़रिए फेफड़ों में पहुँचने की वजह से होता है या यह संक्रमण के पास मौजूद जगह से सीधे फेफड़ों पर हमला करने की वजह से होता है।

निमोनिया की श्रेणियाँ

यह महत्वपूर्ण है कि निमोनिया विकसित होते समय लोग कहां मौजूद हैं, क्योंकि अलग-अलग ऑर्गेनिज़्म अलग-अलग माहौल में मौजूद होते हैं। कुछ परिवेश जैसे अस्पतालों में मौजूद ऑर्गेनिज़्म, आम तौर पर अधिक खतरनाक होते हैं और ये अन्य परिवेशों में मौजूद ऑर्गेनिज़्म की तुलना में एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति ज़्यादा प्रतिरोधी होते हैं। साथ ही, कुछ परिवेशों में लोगों में विकार होने की अधिक संभावना होती है, जिससे उन्हें निमोनिया हो जाने की अधिक संभावना होती है। निमोनिया की कुछ श्रेणियों में ये शामिल हैं

स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ा निमोनिया, जो ऐसा संक्रमण है जो अस्पताल को छोड़कर स्वास्थ्य देखभाल के किसी दूसरे परिवेश जैसे नर्सिंग होम या डायलिसिस केंद्र में लगता है, इसे समुदाय-से मिलने वाले निमोनिया का सबसेट माना जाता है क्योंकि इन लोगों को ऐसा निमोनिया होने की संभावना होती है जिनसे उन्हीं ऑर्गेनिज़्म द्वारा होने की संभावना होती है, जो समुदाय में रहने वाले अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है।

निमोनिया की दूसरी श्रेणियों में ये शामिल हैं

  • एस्पिरेशन निमोनिया, जो तब होता है जब बड़ी मात्रा या कण (उदाहरण के लिए, लार, भोजन या उल्टी) एस्पायर किए जाते हैं और वे फेफड़ों से साफ़ नहीं होते हैं। एस्पिरेशन निमोनिया ऐसे लोगों को हो सकता है, जिन्हें निगलने में कठिनाई होती है, जैसे जिन लोगों को स्ट्रोक हुआ है और उन लोगों को जिनमें बेहोश करने की दवाइयों या गैरकानूनी दवाओं, अल्कोहल या दूसरे कारणों से चेतना का स्तर कम हो गया हो।

  • ऑब्सट्रक्टिव निमोनिया, जो तब होता है जब फेफड़ों में हवा के मार्ग में रुकावट से (जैसे ट्यूमर के कारण) बैक्टीरिया, ब्लॉकेज के पीछे इकट्ठा हो जाता है

"वॉकिंग" निमोनिया गैर-चिकित्सीय शब्द है जिसका उपयोग समुदाय-से मिलने वाले निमोनिया के ऐसे मामूली मामले के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसमें बिस्तर पर आराम करने या अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं होती है। कुछ लोगों को कार्यस्थल पर जाने में और रोज़मर्रा की अन्य गतिविधियों में भाग लेने पर भी अच्छा महसूस हो सकता है।

निमोनिया के लिए जोखिम कारक

एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि क्या निमोनिया किसी स्वस्थ व्यक्ति में होता है या किसी ऐसे व्यक्ति में होता है जिसकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो। जिस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है, उसे निमोनिया होने की संभावना कहीं ज़्यादा होती है, इसमें असामान्य बैक्टीरिया और वायरस और यहां तक ​​कि फ़ंगस या परजीवी की वजह से होने वाला निमोनिया भी शामिल है। इसके अलावा, जिस व्यक्ति का इम्यून सिस्टम खराब है, वह उपचार के प्रति उतनी अच्छी तरह से प्रतिक्रिया नहीं दे सकता है, जिसका इम्यून सिस्टम स्वस्थ होता है। जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो सकता है, उनमें वे लोग शामिल होते हैं

  • जिनका इलाज कुछ खास दवाओं से किया जा रहा है (जैसे कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स या कीमोथेरेपी दवाएँ)

  • जिन्हें ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) जैसी कुछ बीमारियाँ या अलग-अलग प्रकार के कैंसर हों

  • अविकसित इम्यून सिस्टम हो, जैसा शिशुओं और बच्चों के मामले में होता है

  • ऐसा इम्यून सिस्टम हो, जो गंभीर बीमारी की वजह से बिगड़ा हुआ हो

निमोनिया सर्जरी के बाद, विशेष रूप से पेट की सर्जरी, या चोट (ट्रॉमा), विशेष रूप से छाती की चोट के बाद विकसित हो सकता है, क्योंकि ऐसी स्थितियों में होने वाले दर्द से लोगों को गहरी सांस लेने और खांसने में बाधा पैदा होती है। अगर लोग गहरी सांस नहीं लेते हैं और खांसते हैं, तो माइक्रोऑर्गेनिज़्म के फेफड़ों में बने रहने और संक्रमण की वजह बनने की संभावना ज़्यादा होती है। दूसरे लोग, जो गहरी सांस नहीं लेते हैं और खांसते हैं, इनमें जानबूझकर खांसने वाले लोग, कमज़ोर, लकवाग्रस्त या बेहोश लोग शामिल होते हैं। ऐसे लोगों को भी निमोनिया होने का खतरा होता है।

अन्य स्थितियां, जिनमें लोग, निमोनिया का शिकार बन जाते हैं, उनमें अल्कोहल के इस्तेमाल का विकार, सिगरेट पीना और वेपिंग, डायबिटीज, हार्ट फेल, वृद्धावस्था (उदाहरण के लिए, 65 वर्ष से अधिक उम्र होना), और क्रोनिक अवरोधक पल्मोनरी रोग (COPD) शामिल हैं, क्योंकि ये विकार फेफड़ों, सुरक्षा प्रणाली या प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर बना सकते हैं।

निमोनिया के लक्षण

निमोनिया का सबसे आम लक्षण यह है

  • खांसी, जिससे थूक पैदा होता है (गाढ़ा या फीके रंग का म्युकस)

निमोनिया के दूसरे सामान्य लक्षणों में ये शामिल हैं

  • सीने में दर्द

  • ठंड लगना

  • बुखार

  • सांस लेने में परेशानी

हालाँकि, ये लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर है कि इससे कितने फेफड़े संक्रमित हैं और कौन सा ऑर्गेनिज़्म इसकी वजह है।

कभी-कभी जिन लोगों को निमोनिया होता है, उन्हें पाचन से जुड़े लक्षण जैसे मतली, दस्त और भूख न लगना (एनोरेक्सिया) होते हैं।

शिशुओं और वयोवद्ध वयस्कों के लक्षण और भी अलग होते हैं। हो सकता है कि बुखार नहीं आए। हो सकता है कि उन्हें सीने में दर्द नहीं हो, या वे लोग यह नहीं बता सकें कि उन्हें सीने में दर्द है। कभी-कभी इसका एकमात्र लक्षण, तेज़ी से सांस लेना या भोजन करने से अचानक इनकार करना होता है। शिशुओं और छोटे बच्चों में, हो सकता है कि कफ़ से थूक न बने। कभी-कभी वयोवृद्ध वयस्क को अचानक भ्रम होना, निमोनिया का एकमात्र लक्षण हो सकता है।

निमोनिया की जटिलताएँ

इसकी सामान्य जटिलताओं में ये शामिल होती हैं

गंभीर निमोनिया से ऑक्सीजन को रक्तप्रवाह में जाने से रोका जा सकता है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का अनुभव होता है। ऑक्सीजन का स्तर कम होने से जीवन को खतरा हो सकता है।

निमोनिया पैदा करने वाला सूक्ष्मजीव रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकता है, या संक्रमण के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया बहुत ज़्यादा हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप ब्लड प्रेशर कम हो जाता है जिससे जीवन के लिए खतरा हो सकता है, यह ऐसी स्थिति है, जिसे सेप्सिस कहा जाता है।

कुछ निमोनिया से फेफड़े में ऐब्सेस या एम्पाइमा हो सकता है। ऐब्सेस मवाद की थैली होती है। फेफड़े का ऐब्सेस तब बनता है जब फेफड़े का एक छोटा क्षेत्र निष्क्रिय हो जाता है और इसकी जगह पर मवाद का जमाव हो जाता है। एमपिएमा, फेफड़े और छाती की दीवार के बीच की जगह में इकट्ठा हुआ मवाद है।

बहुत ज़्यादा संक्रमण या संक्रमण की प्रतिक्रिया में बहुत ज़्यादा सूजन होने से फेफड़ों को गंभीर क्षति पहुंच सकती है, जो ARDS के रूप में दिखाई दे सकती है। ARDS की वजह से आमतौर पर तेज़, अधूरी सांस लेने के साथ सांस लेने में परेशानी होती है। जिन लोगों को ARDS है, उन्हें आमतौर पर ज़्यादा समय के लिए मैकेनिकल वेंटिलेटर के ज़रिए सांस लेने में सपोर्ट की ज़रूरत होती है।

निमोनिया का निदान

  • आमतौर पर छाती का एक्स-रे, लेकिन कभी-कभी छाती का कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) स्कैन

  • कभी-कभी निमोनिया पैदा करने वाले सूक्ष्मजीव की पहचान करने के लिए परीक्षण

डॉक्टर, स्टेथोस्कोप से छाती की आवाज सुनकर निमोनिया की जांच करता है। निमोनिया से आमतौर पर विशेष आवाजें पैदा होती हैं। ये असामान्य आवाजें, वायुमार्गों के संकुचित या बंद होने या फेफड़ों के सामान्य रूप से हवा से भरे हिस्सों में सूजन वाली कोशिकाओं और फ़्लूड से भरने की वजह से होती हैं, यह ऐसी प्रक्रिया है, जिसे कन्सोलिडेशन कहा जाता है। ज्यादातर मामलों में, निमोनिया के निदान की पुष्टि छाती का एक्स-रे लेकर की जाती है लेकिन कभी-कभी छाती का CT स्कैन भी किया जाता है। मामूली मामलों में डॉक्टर, लक्षणों और जाँच के नतीजों के आधार पर उपचार करने का फ़ैसला कर सकते हैं।

ऐसे लोगों में, जो इतने बीमार हैं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत है, डॉक्टर अक्सर निमोनिया पैदा करने वाले जीव की पहचान करने की कोशिश के तहत थूक, रक्त और मूत्र के नमूनों का परीक्षण करते हैं। बहुत अधिक बीमार लोगों में, जिन्हें इम्यून सिस्टम की ज्ञात समस्या है, या कुछ असामान्य जीवों की खोज करते समय, डॉक्टर कभी-कभी वाष्प से जुड़ा उपचार देकर थूक के नमूने प्राप्त करते हैं, जिससे व्यक्ति को गहरी खाँसी आती है (थूक बनने को प्रेरित करना) या वायुमार्ग में ब्रोंकोस्कोप (एक छोटी फ़्लेक्सिबल ट्यूब, जिसके साथ कैमरा लगा होता है) डाला जाता है। खांसी को प्रेरित करके प्राप्त किए गए थूक के नमूने और विशेष रूप से ब्रोंकोस्कोप से हासिल किए गए थूक में लार होने की संभावना कम होती है और थूक के कल्चर से निमोनिया पैदा करने वाले जीव की पहचान किए जाने की संभावना निकाले गए थूक के नमूनों की तुलना में अधिक होती है।

डॉक्टरों के लिए यह खासतौर से ज़रूरी है कि जब लोग गंभीर रूप से बीमार हों, उनका इम्यून सिस्टम सामान्य न हो, या वे उपचार के लिए सही तरह से प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हों, तब वे निमोनिया पैदा करने वाले जीव की पहचान करें। हालांकि, इन परीक्षणों के बावजूद, निमोनिया से पीड़ित अधिकांश लोगों में सटीक जीव की पहचान, आखिरी तौर पर नहीं की जा सकती है।

निमोनिया का उपचार

  • एंटीबायोटिक्स और कभी-कभी एंटीवायरल, एंटीफ़ंगल या एंटीपैरासाइट दवाएँ

  • सांस लेने में सहायता के लिए उपचार

निमोनिया से पीड़ित लोगों को फेफड़ों से म्युकस और स्राव को निकालने की ज़रूरत होती है और गहरी सांस लेने के व्यायाम करने से फ़ायदा हो सकता है। निमोनिया से पीड़ित लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है या जिनके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम होता है, उन्हें आमतौर पर नथुने (नेज़ल कैन्युला) में एक छोटी सी प्लास्टिक ट्यूब के ज़रिए ऑक्सीजन दी जाती है। हालांकि उपचार का एक अहम हिस्सा, आराम है, लेकिन पूरी तरह से बिस्तर पर आराम करने से नुकसान हो सकता है, और लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अक्सर हिलते-डुलते रहें और बिस्तर से उठकर कुर्सी पर बैठें।

आम तौर पर जब भी जीवाणु निमोनिया की शंका होती है, तो जीव की पहचान होने से पहले ही एंटीबायोटिक्स शुरू कर दी जाती हैं। एंटीबायोटिक्स दवाओं का तुरंत उपयोग करने से निमोनिया की गंभीरता और ऐसी जटिलताओं के बढ़ने की संभावना कम हो जाती है, जिनमें से कुछ की वजह से मृत्यु हो सकती हैं।

वायरल संक्रमण के बाद अक्सर एक जीवाणु संबंधी निमोनिया विकसित हो सकता है। ऐसे मामले में डॉक्टर, प्रभावित लोगों को एंटीबायोटिक्स देते हैं।

एंटीबायोटिक्स

एंटीबायोटिक चुनते समय, डॉक्टर इस बात पर विचार करते हैं, कि यह किस जीव की वजह से हो सकता है। निमोनिया पैदा करने वाले जीव का सुराग, बहुत से कारकों से मिल सकता है:

  • निमोनिया का प्रकार (कम्युनिटी से प्राप्त निमोनिया, अस्पताल से प्राप्त निमोनिया, ऑब्सट्रक्टिव निमोनिया, एस्पिरेशन निमोनिया)

  • व्यक्ति की आयु

  • क्या व्यक्ति का इम्यून सिस्टम ठीक से काम कर रहा है

  • क्या व्यक्ति को फेफड़ों से संबंधित अन्य रोग हैं

  • निमोनिया की गंभीरता

  • क्या उस व्यक्ति को पिछले 90 दिनों के भीतर शिरा के ज़रिए एंटीबायोटिक्स दी गई है

  • स्थानीय जगह पर कौन से जीव आमतौर पर पाए जाते हैं और उन्हें किन एंटीबायोटिक्स से मारा जा सकता है, इसके बारे में जानकारी

  • नैदानिक ​​परीक्षण से मिली कोई जानकारी, जैसे विशेष बैक्टीरिया की पहचान

सामान्य तौर पर डॉक्टर, ऐसी एंटीबायोटिक चुनता है जिसमें "ज़्यादा व्यापक" गतिविधि होती है, जिसका मतलब यह है, कि एंटीबायोटिक बहुत से सूक्ष्मजीवों, यहां तक ​​कि ऐसे सूक्ष्मजीवों के खिलाफ़ भी प्रभावी होते हैं, जो निम्नलिखित परिस्थितियों में कुछ विशेष एंटीबायोटिक दवाओं के लिए रेज़िस्टेंट होते हैं:

  • निमोनिया गंभीर कब हो जाता है

  • जब व्यक्ति का इम्यून सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा होता है

  • जब व्यक्ति को अस्पताल जाने की वजह से निमोनिया होता है या कुछ एंटीबायोटिक्स से रेज़िस्टेंट किसी सूक्ष्मजीव के कारण विकसित होने के दूसरे जोखिम होते हैं

जीव की पहचान होने और अलग-अलग एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति इसकी संवेदनशीलता पता चलने के बाद, डॉक्टर कोई अलग एंटीबायोटिक दे सकते हैं।

ध्यान रखें, एक "व्यापक" एंटीबायोटिक आंत में रहने वाले सामान्य बैक्टीरिया को भी मार देता है और इस वजह से दस्त की गंभीर समस्या हो सकती है। इसलिए, "ब्रॉड" एंटीबायोटिक का उपयोग ऊपर बताई गई स्थितियों में ही किया जाता है। इसके मुकाबले, कम गंभीर निमोनिया से पीड़ित लोगों के लिए और सामान्य रूप से अच्छे स्वास्थ्य वाले लोगों के लिए, एक "नैरोअर" एंटीबायोटिक को चुना जाता है, जो आमतौर पर ऐसे सबसे आम सूक्ष्मजीवों के लिए सही होता है, जिनकी वजह से निमोनिया होता है। हालांकि इन एंटीबायोटिक्स की वजह से भी दस्त हो सकते हैं, लेकिन यह कम बार ही होता है।

एंटीवायरल और एंटीफ़ंगल दवाएँ

एंटीबायोटिक्स, वायरल निमोनिया के लिए मददगार नहीं होते हैं। हालांकि, विशेष एंटीवायरल दवाएँ कभी-कभी सिर्फ़ उन्हीं स्थितियों में दी जाती हैं, अगर कुछ वायरल संक्रमणों, जैसे इन्फ़्लूएंज़ा, कोविड-19, या चेचक की शंका हो। अगर लोग लक्षण शुरू होने के 48 घंटों के अंदर दवाएँ लेना शुरू कर दें, तो इन्फ़्लूएंज़ा के लिए विशेष एंटीवायरल दवाएँ (जैसे ओसेल्टामिविर या ज़ेनामिविर) लेने से बीमारी की अवधि और गंभीरता कम हो सकती है। हालांकि, किसी व्यक्ति को एक बार इन्फ़्लूएंज़ा निमोनिया हो जाने पर डॉक्टरों को यह पक्का पता नहीं होता है कि एंटीवायरल दवाओं से इसमें मदद मिलेगी या नहीं, लेकिन फिर भी वे आमतौर पर उन्हें देते हैं।

बहुत कम मिलने वाले मामलों में, फ़ंगस या परजीवी, निमोनिया की वजह होता है, और एंटीफ़ंगल या एंटीपैरासाइट दवाई जी जाती है।

घर पर बनाम अस्पताल में देखभाल

अक्सर, जिन लोगों को निमोनिया होता है, लेकिन जो बहुत अधिक बीमार नहीं होते हैं, वे घर पर रह सकते हैं और मुंह के ज़रिए एंटीबायोटिक्स ले सकते हैं। वयोवृद्ध वयस्कों, शिशु और जो लोग सांस लेने में परेशानी से पीड़ित हैं, जो लोग बहुत बीमार हैं, या जिन्हें पहले से हृदय या फेफड़े की बीमारी है, उन्हें आमतौर पर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और उन्हें नस के माध्यम से एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल, या एंटीफ़ंगल दिया जाता है। कुछ दिनों के बाद नस के माध्यम से दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवाओं को आमतौर पर मुँह से दी जाने वाली दवाओं में बदल दिया जाता है। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत होती है उन्हें सप्लिमेंटल ऑक्सीजन और इंट्रावीनस फ़्लूड लेने की ज़रूरत भी हो सकती है। जो लोग बहुत बीमार हैं उन्हें कुछ समय के लिए सांस लेने की मशीन (मैकेनिकल वेंटिलेटर) पर रखने की ज़रूरत हो सकती है, जो गले में डाली गई ट्यूब के ज़रिए फेफड़ों से हवा को अंदर और बाहर धकेलती है।

निमोनिया की रोकथाम

निमोनिया को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका धूम्रपान बंद करना है

फेफड़ों से म्युकस और स्राव को निकालने के लिए गहरी सांस लेने के लिए किए जाने वाले व्यायाम और थेरेपी से अधिक जोखिम वाले लोगों में निमोनिया को रोकने में मदद मिलती है, जैसे उन लोगों में, जिनकी छाती या पेट की सर्जरी हुई है और जो कमज़ोर हैं।

टीके से निमोनिया को रोकने में मदद मिल सकती है। कभी-कभी जब ऐसा व्यक्ति जिसे टीका नहीं लगा हो, किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आता है, जो ऐसे वायरस से संक्रमित है, जिसकी वजह से निमोनिया (जैसे इन्फ़्लूएंज़ा) हो सकता है, तो डॉक्टर संक्रमण और निमोनिया को रोकने की कोशिश करने के लिए कुछ एंटीवायरल दवाएँ प्रेस्क्राइब करेंगे।

निमोनिया से बचाव के लिए टीके

ऐसे टीके उपलब्ध हैं, जो इन कारणों से होने वाले निमोनिया के खिलाफ़ आंशिक सुरक्षा देते हैं

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention: निमोनिया: निमोनिया की रोकथाम की जा सकती है—इम्यूनाइज़ेशन से मदद मिल सकती है। 30 सितंबर 2022 को अपडेट किया गया। 26 अक्टूबर 2023 को एक्सेस किया गया।