इस अध्याय में अन्य विषय
- गर्भावस्था के दौरान रोग का अवलोकन
- गर्भावस्था के दौरान अस्थमा
- गर्भावस्था के दौरान ऑटोइम्यून विकार
- गर्भावस्था के दौरान कैंसर
- गर्भावस्था के दौरान कोविड -19
- गर्भावस्था के दौरान मधुमेह
- गर्भावस्था के दौरान फाइब्रॉइड
- गर्भावस्था के दौरान हृदय रोग होना
- गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप
- गर्भावस्था के दौरान गुर्दे के विकार
- गर्भावस्था के दौरान लिवर का और पित्ताशय की थैली विकार
- गर्भावस्था के दौरान दौरे संबंधी विकार
- गर्भावस्था के दौरान सर्जरी की आवश्यकता वाले विकार
- गर्भावस्था के दौरान थाइरॉइड विकार
गर्भाशय में मौजूद फ़ाइब्रॉइड, जो काफ़ी आम होते हैं, अक्सर कोई लक्षण उत्पन्न नहीं करते या उनके कारण दवाब या दर्द महसूस हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान होने वाले फ़ाइब्रॉइड निम्नलिखित स्थितियों का जोखिम बढ़ा सकते हैं:
भ्रूण की असामान्य प्रस्तुति
गलत स्थान में स्थित प्लेसेंटा (प्लेसेंटा प्रिविया)
बार-बार मिसकेरेज
प्रसव के दौरान या बाद में रक्तस्राव (प्रसवोत्तर रक्तस्राव)
दुर्लभ रूप से, प्रसव पीड़ा के दौरान योनि के माध्यम से भ्रूण के हलचल में बाधा उत्पन्न होती है
यदि जिन महिलाओं में फाइब्रॉइड है और उनका मिसकेरेज हुआ है या जिन महिलाओं में बड़े फाइब्रॉइड हैं, वे गर्भवती होने की सोच रही हैं, तो उन्हें पहले अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। फिर ज़रूरत पड़ने पर गर्भवती होने से पहले उनका इलाज कराया जा सकता है।
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!