कॉम्प्लीमेंटरी और अल्टरनेटिव मेडिसिन के प्रकार

इनके द्वाराDenise Millstine, MD, Mayo Clinic
द्वारा समीक्षा की गईMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित दिस॰ २०२३
v36858492_hi

विषय संसाधन

कॉम्प्लीमेंटरी या अल्टरनेटिव मेडिसिन को अभ्यास की पांच प्रमुख श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है:

श्रेणी के नाम केवल आंशिक रूप से उनके घटकों का वर्णन करते हैं। कुछ दृष्टिकोण आधुनिक विज्ञान की अवधारणाओं के अंतर्गत समझ में आते हैं, हालांकि बाकी दृष्टिकोण में ऐसा नहीं होता है। कई प्रकार के दृष्टिकोण एक दूसरे से मेल खाते हैं।

(इंटीग्रेटिव, कॉम्प्लीमेंटरी और अल्टरनेटिव मेडिसिन का विवरण भी देखें।)

टेबल
टेबल

संपूर्ण चिकित्सा प्रणालियां

संपूर्ण चिकित्सा प्रणालियों में ऐसी संपूर्ण प्रणालियां शामिल हैं जिनमें फिलॉसफी, निदान और थेरेपी के लिए परिभाषित दार्शनिक विचार और व्याख्याएं शामिल हैं। उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

मन-शरीर संबंधी मेडिसिन

मन-शरीर संबंधित उपाय इस सिद्धांत पर आधारित हैं कि मानसिक और भावनात्मक कारक, शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। व्यवहारिक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और आध्यात्मिक उपायों का इस्तेमाल, स्वास्थ्य को बनाए रखने और बीमारी को रोकने या ठीक करने के लिए किया जाता है।

मन-शरीर संबंधित उपायों के लाभों का समर्थन करने वाले कई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध होने के कारण, कई दृष्टिकोणों पर अब मुख्य रूप से विचार किया जाता है। उदाहरण के लिए, क्रोनिक दर्द, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, सिरदर्द, अनिद्रा और रजोनिवृत्ति के लक्षणों के इलाज में और प्रसव के दौरान सहायता के रूप में, नीचे दिए उपायों को इस्तेमाल में लाया जाता है:

इन तकनीकों का उपयोग लोगों को खास तौर पर कैंसर के मामले में रोग से संबंधित और इसके इलाज से संबंधित लक्षणों से निपटने और उन्हें सर्जरी के लिए तैयार करने के लिए भी किया जाता है। 

जीवविज्ञान पर आधारित थेरेपी

जीव विज्ञान आधारित इलाज, स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने के लिए प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं। इन अभ्यासों में निम्नलिखित शामिल हैं:

मेनिपुलेटिव और शरीर आधारित अभ्यास

मेनिपुलेटिव और शरीर आधारित इलाज में शारीरिक बदलाव के माध्यम से विभिन्न स्थितियों का इलाज किया जाता है। इन इलाजों में शामिल हैं

ये इलाज इस विश्वास पर आधारित हैं कि शरीर खुद को नियंत्रित और ठीक कर सकता है और इसके अंग एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। एक्यूपंक्चर को कभी-कभी मेनिपुलेटिव थेरेपी भी माना जाता है।

इन इलाजों में से कुछ (कपिंग, स्क्रैपिंग और मॉक्सीबश्चन) से घाव भी हो जाते हैं, जिन्हें लोग गलती से आघात या दुर्व्यवहार के लक्षण समझ सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये इलाज शरीर की ऊर्जा को उत्तेजित करते हैं और विषाक्त पदार्थों को शरीर छोड़ने में सक्षम बनाते हैं। हालांकि, बहुत कम, उच्च गुणवत्ता वाले शोधों में यह मापा गया है कि वे कितने असरदार हैं।

एनर्जी थेरेपी

ऊर्जा इलाज शरीर में और उसके आसपास मौजूद ऊर्जा क्षेत्रों (बायोफील्ड्स) पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इन इलाजों में स्वास्थ्य और इलाज को प्रभावित करने के लिए बाहरी ऊर्जा स्रोतों (विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र) का इस्तेमाल भी शामिल है। ऊर्जा इलाज, एक सार्वभौमिक जीवन शक्ति या सूक्ष्म ऊर्जा, जो शरीर में और उसके आसपास रहती है (जीववाद), के अस्तित्व में मूल विश्वास पर आधारित होते हैं। सीमित वैज्ञानिक प्रमाण ऐसी सार्वभौमिक जीवन शक्ति के अस्तित्व का समर्थन करते हैं, जिसे मापना स्वाभाविक रूप से कठिन है।

ऊर्जा इलाज में शामिल हैं:

ऊर्जा इलाज में चिकित्सक, आमतौर पर अपने हाथों को शरीर पर या उसके पास रखते हैं और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल रोगी के ऊर्जा क्षेत्र को प्रभावित करने के लिए करते हैं।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID