रैकी

इनके द्वाराDenise Millstine, MD, Mayo Clinic
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

रैकी एक प्रकार का ऊर्जा इलाज है जिसकी उत्पत्ति जापान में हुई थी। रैकी में, चिकित्सक अपने हाथों के माध्यम से ऊर्जा में बदलाव करने का इरादा रखते हैं और जल्दी ठीक होने में मदद करने के लिए रोगी के शरीर में ऊर्जा का बहाव करते हैं। चिकित्सक या तो व्यक्ति को बिल्कुल स्पर्श नहीं करते या बहुत हल्का-सा छूते हैं।

हालांकि, रैकी का अध्ययन दर्द, अर्थराइटिस, कैंसर और मनोदशा संबंधी विकारों में किया गया है, फिर भी यह जानने के लिए सबूत अपर्याप्त हैं कि यह असरदार है या नहीं। यह सुरक्षित प्रतीत होता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. National Center for Complementary and Integrative Health (NCCIH): रैकी