मैग्नेट थेरेपी (एक ऊर्जा थेरेपी), स्टैटिक मैग्नेटिक फील्ड या इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल करता है। दर्द कम करने या जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए, चिकित्सक रोगी के शरीर पर मैग्नेट लगाते हैं। यह मैग्नेट इलेक्ट्रिक चार्ज से जुड़ा हो भी सकता है और नहीं भी।
(इंटीग्रेटिव, कॉम्प्लीमेंटरी और अल्टरनेटिव मेडिसिन का विवरण भी देखें।)
मैग्नेट थेरेपी के औषधीय उपयोग
मैग्नेट का इस्तेमाल, विशेष रूप से, विभिन्न मस्कुलोस्केलेटल स्थितियों और दर्द के इलाज में किया जाता है। दर्द से राहत के लिए कपड़ों, गहनों और गद्दों में मैग्नेट लगाए जाते हैं।
स्टैटिक मैग्नेट थेरेपी वैज्ञानिक रूप से अप्रमाणित है, विशेष रूप से दर्द से राहत के लिए, जो इसके सबसे आम इस्तेमालों में से एक है। स्टैटिक मैग्नेट के बारे में अच्छी तरह से तैयार किए गए अध्ययनों से यही पता चलता है कि वे पुराने दर्द, ऑस्टिओअर्थराइटिस और रूमैटॉइड अर्थराइटिस के लिए असरदार नहीं हैं।
मैग्नेट थेरेपी के संभावित दुष्प्रभाव
यह स्पष्ट नहीं है कि निम्नलिखित लोगों के लिए मैग्नेट थेरेपी सुरक्षित है या नहीं:
गर्भवती महिलाएं (इसका भ्रूण पर प्रभाव अज्ञात है)
जिन लोगों के शरीर में पंप और डिवाइस इम्प्लांट किए गए हैं
पैच के ज़रिए दवाई लेने वाले लोग
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
National Center for Complementary and Integrative Health (NCCIH): दर्द के लिए मैग्नेट