आराम की तकनीकें

इनके द्वाराDenise Millstine, MD, Mayo Clinic
द्वारा समीक्षा की गईMichael R. Wasserman, MD, California Association of Long Term Care Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

आराम, एक तरह की मन-शरीर संबंधित मेडिसिन है, जिसमें तनाव और चिंता को दूर करने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए अभ्यास शामिल हैं। इस विशिष्ट उपाय का उद्देश्य निम्नलिखित हो सकता है:

  • तनाव प्रतिक्रिया को नियंत्रित करना (सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र के द्वारा)

  • ब्लड प्रेशर और हृदय गति को कम करना

  • मांसपेशियों में तनाव कम करना

  • ब्रेन वेव एक्टिविटी को बदलना

आराम के उपायों में मेडिटेशन, निर्देशित कल्पना या सम्मोहन चिकित्सा शामिल हो सकती है या इसे उनके साथ में इस्तेमाल किया जा सकता है। आराम थेरेपी, डिप्रेशन को दूर करने में मदद कर सकती है और चिंता और कुछ प्रकार के दर्द को दूर करने में मदद के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID