इमेजिंग जांचों का विवरण

इनके द्वाराMustafa A. Mafraji, MD, Rush University Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव॰ २०२३

    इमेजिंग जांचें शरीर के अंदर की—पूरे शरीर या उसके हिस्से की तस्वीर दिखाती हैं। इमेजिंग से डॉक्टरों को किसी विकार का निदान करने, विकार की गंभीरता का पता लगाने और विकार का निदान होने के बाद लोगों की निगरानी करने में मदद मिलती है। ज़्यादातर इमेजिंग जांचें दर्द रहित, अपेक्षाकृत सुरक्षित और बिना चीर-फाड़ वाली (यानी इनमें, त्वचा में चीरा लगाने या शरीर में किसी डिवाइस को लगाने की ज़रूरत नहीं होती) होती हैं।

    इमेजिंग जांचों में इनका उपयोग किया जा सकता है:

    मेडिकल इमेजिंग में रेडिएशन का इस्तेमाल करने के कुछ जोखिम भी हैं।

    खास निदान और स्क्रीनिंग से संबंधित सामान्य इमेजिंग जांचों के बारे में जानने के लिए, इन्हें देखें: