रूमैटॉइड अर्थराइटिस का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं

रूमैटॉइड अर्थराइटिस का इलाज करने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं

दवाई

कुछ दुष्प्रभाव

परंपरागत सिंथेटिक रोग-में बदलाव करने वाली एंटीरुमेटिक दवाएँ (DMARD)

हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन

आमतौर पर हल्के डर्माटाइटिस (रैश) और त्वचा में धब्बे पड़ जाना (सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशील हो सकता है)

मांसपेशियों में दर्द या कमज़ोरी

शायद ही कभी, कार्डियोमायोपैथी

आँखों की समस्या

Leflunomide

रैश

लिवर रोग

नर्व को नुकसान (न्यूरोपैथी)

दस्त लगना

बाल झड़ना

जन्म दोष

मेथोट्रेक्सेट

लिवर रोग

फेफड़े की सूजन

जी मिचलाना

न्यूट्रोपेनिया*

मुंह पर घाव

पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या और प्रजनन क्षमता में कमी

बाल झड़ना

जन्म दोष और गर्भपात का अधिक खतरा

सल्फ़ासेलाज़ीन

पेट की समस्या

न्यूट्रोपेनिया* (आम तौर पर केवल जब उपचार शुरू होता है)

रेड ब्लड सेल्स का टूटना (हीमोलाइसिस)

लिवर की समस्याएँ

रैश

जानूस किनेज (JAK) इन्हिबिटर्स

टोफ़ेसिटिनिब

Baricitinib

युपेडेसिटिनिब

संक्रमण का खतरा, विशेष रूप से चिकनपॉक्स और हर्पीज़ का दोबारा सक्रिय होना

मेलेनोमा के अलावा त्वचा के अन्य कैंसर

कोलेस्ट्रॉल का अधिक स्तर (हाइपरकोलेसटेरोलेमिया)

प्रमुख कार्डियोवैस्कुलर घटनाएं (उदाहरण के लिए, दिल का दौरा, आघात)

फेफड़ों का कैंसर

वीनस थ्रॉम्बोएम्बोलिज़्म (उदाहरण के लिए, डीप वेन थ्रॉम्बोसिस, पल्मोनरी एम्बोलिज़्म)

जैविक DMARD

एडैलिमुमेब

Certolizumab pegol

इतानर्सेप्ट

गोलीमुमैब

इन्फ़्लिक्सीमेब

दबे हुए संक्रमण के दोबारा सक्रिय होने का संभावित जोखिम (खास तौर पर ट्यूबरक्लोसिस, हैपेटाइटिस B और फंगल संक्रमण)

मेलेनोमा के अलावा त्वचा के अन्य कैंसर

कभी-कभी सिस्टमैटिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस

डिमाइइलिनेटिंग न्यूरोलॉजिकल विकार (जैसे गुइलाँ बार्र सिंड्रोम या मल्टीपल स्क्लेरोसिस)

हार्ट फेल का बिगड़ना

Abatacept

फेफड़ों की समस्या

संक्रमण से प्रभावित होने का अधिक खतरा

सिरदर्द

श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से में संक्रमण

गले में खराश

जी मिचलाना

Anakinra

इंजेक्शन की जगह पर दर्द, लालिमा और खुजली

संक्रमण का बढ़ा हुआ जोखिम

न्यूट्रोपेनिया*

रिटक्सीमैब

जब दवाई दी जा रही हो:

  • इंजेक्शन की जगह पर खुजली

  • रैश

  • पीठ दर्द

  • हाई या लो ब्लड प्रेशर

  • बुखार

दवाई देने के बाद:

टोसिलिज़ुमैब

Sarilumab

न्यूट्रोपेनिया* (संक्रमण से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाओं का बहुत कम होना)

बोन मैरो में प्लेटलेट बनने में रुकावट, कभी-कभी रक्त स्त्राव की अधिक संभावना के साथ

लिवर एंजाइम की वृद्धि

एनाफ़ेलैक्सिस

दुर्लभ मामलों में आंत का परफ़ोरेशन

डिसलिपिडेमिया (खास तौर पर बढ़ा हुआ लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन [LDL])

कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

प्रेडनिसोन

प्रेडनिसोलोन

लंबे समय तक इस्तेमाल से पूरे शरीर में कई साइड इफ़ेक्ट:

कॉर्टिकोस्टेरॉइड, इंट्रा-आर्टीक्यूलर इंजेक्शन

मेथिलप्रेडनिसोलोन एसीटेट

ट्राइएमसिनोलोन एसीटोनाइड

ट्राइएमसिनोलोन हेक्सएसेटोनाइड

बहुत कम मामलों में इंजेक्शन वाली जगह पर या जोड़ के भीतर संक्रमण होता है

इंजेक्शन वाली जगह कमज़ोर होना और उस पर धब्बे पड़ जाना

नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं (NSAIDs)

डाइक्लोफ़ेनैक

आइबुप्रोफ़ेन

नेप्रोक्सेन

कई अन्य

पेट की खराबी

पेट में अल्सर और रक्तस्त्राव

बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर

किडनी की समस्याएं

दिल के दौरा और आघात का संभावित रूप से अधिक जोखिम

चोट लगने और ब्लीडिंग का संभावित जोखिम बढ़ना

साइक्लोऑक्सीजनेज़-2 (COX-2) इनहिबिटर (कॉक्सिब), जैसे सेलेकॉक्सिब

किडनी की समस्याएं

बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर

अन्य NSAID की तुलना में पेट का अल्सर और रक्तस्‍त्राव का कुछ कम जोखिम

दिल का दौरा और स्ट्रोक का संभावित जोखिम बढ़ना

* बोन मैरो में रक्त कोशिका के उत्पादन में कमी से संक्रमण से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी आ सकती है, जिन्हें न्यूट्रोफिल कहा जाता है, जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।

* बोन मैरो में रक्त कोशिका के उत्पादन में कमी से संक्रमण से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी आ सकती है, जिन्हें न्यूट्रोफिल कहा जाता है, जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है।