कार्डियोमायोपैथी का अवलोकन

इनके द्वाराTisha Suboc, MD, Rush University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

हृदय के कक्षों की मांसपेशियों दीवारों की संरचना और कार्यशीलता की उत्तरोत्तर क्षीणता को कार्डियोमायोपैथी कहा जाता है।

कार्डियोमायोपैथी मुख्य रूप से 3 प्रकार की होती है:

कार्डियोमायोपैथी के मुख्य प्रकार ओवरलैप हो सकते हैं, यानी, लोगों में एक से अधिक प्रकार के चिह्न हो सकते हैं।

कार्डियोमायोपैथी शब्द का उपयोग केवल तभी किया जाता है जब कोई विकार हृदय की मांसपेशी को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। अन्य हृदय विकार जैसे कि करोनरी धमनी रोग और हृदय वाल्वों के विकारों, तथा उच्च रक्तचाप, के कारण भी अंततोगत्वा निलय आकार में बड़े और मोटे हो सकते हैं।

कार्डियोमायोपैथी के प्रकार

कार्डियोमायोपैथी मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है—डाइलेटेड, हाइपरट्रॉफ़िक और रेस्ट्रिक्टिव।

कार्डियोमायोपैथी कई विकारों के कारण हो सकती है, लेकिन कभी-कभी किसी भी कारण का पता नहीं चलता है।

अक्सर कार्डियोमायोपैथियों के परिणामस्वरूप हृदय रक्त को पर्याप्त रूप से पंप नहीं कर पाता है। पर्याप्त मात्रा में रक्त के पंप न होने पर हार्ट फेल के लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं, जिनमें साँस फूलना और थकान शामिल हैं। कुछ कार्डियोमायोपैथियों के कारण सीने में दर्द, बेहोशी, असामान्य हृदय गति, या अकस्मात मृत्यु भी हो सकती है।

कार्डियोमायोपैथी का निदान करने के लिए, डॉक्टर अक्सर पूछते हैं कि क्या व्यक्ति का कार्डियोमायोपैथी का पारिवारिक इतिहास है और फिर रक्त परीक्षण, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ़ी, सीने का एक्स-रे, ईकोकार्डियोग्राफ़ी, हृदय की रेडियोन्यूक्लाइड इमेजिंग (कभी-कभी), और हृदय की मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग करते हैं। कुछ लोगों में, डॉक्टर हृदय की आंतरिक दीवार से ऊतक का नमूना लेकर उसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखते हैं (एंडोमायोकार्डियल बायोप्सी)। कारण का पता लगाने के लिए आवश्यक अन्य परीक्षण किए जाते हैं।

उपचार कार्डियोमायोपैथी के विशिष्ट प्रकार और कारण पर निर्भर करता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Heart Association: Cardiomyopathy in adults: कार्डियोमायोपैथियों के लक्षणों, निदान, और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है

  2. American Heart Association: Pediatric cardiomyopathies: बच्चों में कार्डियोमायोपैथियों के निदान, जिसमें आनुवंशिक निदान शामिल है, और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID