यूरिनरी ट्रैक्ट के लक्षणों के बारे में खास जानकारी

इनके द्वाराGeetha Maddukuri, MD, Saint Louis University
द्वारा समीक्षा की गईLeonard G. Gomella, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित सित॰ २०२४
v760903_hi

किडनी और मूत्र पथ के विकारों में 1 या दोनों किडनी, 1 या दोनों यूरेटर, ब्लैडर या मूत्रमार्ग शामिल हो सकते हैं। पुरुषों की स्थिति में इसमें प्रोस्टेट, 1 या दोनों वृषण या एपिडिडिमिस शामिल हो सकते हैं। अक्सर पुरुष प्रजनन तंत्र की समस्याएँ अंडकोश में दर्द, अंडकोश में सूजन या वीर्य से खून आना या लगातार इरेक्शन के रूप में दिखाई देती हैं।

यूरिनरी ट्रैक्ट संबंधी कुछ बीमारियों के लक्षण का तब तक पता नहीं चलता, जब तक कि कोई समस्या बहुत उन्नत किस्म की ना हो। इनमें ये शामिल हैं

कभी-कभी, लक्षण होते हैं, लेकिन बहुत आम या अस्पष्ट होते हैं और हमेशा किडनी से स्पष्ट रूप से जुड़े नहीं होते। मिसाल के तौर पर, सामान्य बीमारी का एहसास, भूख ना लगना या मतली हो सकता है, किडनी की एडवांस स्तर की ख़राबी का एकमात्र लक्षण हो। वयोवृद्ध वयस्कों में, मानसिक भ्रम संक्रमण या किडनी की विफलता का पहला पहचाना जाने वाला लक्षण हो सकता है।

लक्षणों में किडनी या यूरिनरी ट्रैक्ट की समस्याएँ शामिल हैं

असंयमता, अनियंत्रित रूप से पेशाब निकल जाना है, जिसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं।

(किडनी और यूरिनरी ट्रैक्ट का जीवविज्ञान भी देखें।)

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID