पेशाब करने की तीव्र तलब

इनके द्वाराGeetha Maddukuri, MD, Saint Louis University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२

    पेशाब करने की तुरंत आवश्यकता (तुरंत पेषण करने की तलब), जो लगभग लगातार दर्दनाक ज़ोर लगाने (टेनेस्मस) की तरह महसूस हो सकती है, मूत्राशय में जलन के कारण हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति पेशाब की तलब होने पर तुरंत पेशाब नहीं करता है, तो हो सकता है कि उसका पेशाब अनियंत्रित रूप से बहने (असंयम) लगे। मूत्राशय में संक्रमण के कारण भी तुरंत पेशाब करने की तलब हो सकती है। कैफ़ीन और अल्कोहल के सेवन से तुरंत पेशाब करने की तलब हो सकती है, लेकिन तुरंत पेशाब करने की तलब शायद ही कभी अपने-आप में गंभीर कारण बनती है। बहुत कम मामलों में, मूत्राशय में सूजन (इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस) का कारण होती है।

    डॉक्टर आमतौर पर व्यक्ति के लक्षणों, शारीरिक जांच के नतीजों और यूरिनेलिसिस के आधार पर तुरंत पेशाब करने की तलब का कारण तय कर सकते हैं। अगर संक्रमण का अंदेशा है, तो यूरिनेलिसिस और यूरिन कल्चर की ज़रूरत हो सकती है। कभी-कभी, विशेष रूप से यदि इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस का अंदेशा होता है, तो हो सकता है कि डॉक्टर मूत्राशय में देखने वाली एक लचीला ट्यूब (सिस्टोस्कोपी) से देखें या मूत्राशय की बायोप्सी करें।

    डॉक्टर, तुरंत पेशाब करने की तलब की वजह का इलाज करते हैं।

    (यूरिनरी ट्रैक्ट के लक्षण संबंधी जानकारी भी देखें।)