पेशाब के रंग या गंध में बदलाव

इनके द्वाराGeetha Maddukuri, MD, Saint Louis University
द्वारा समीक्षा की गईLeonard G. Gomella, MD, Sidney Kimmel Medical College at Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित सित॰ २०२४
v1142396_hi

(यूरिनरी ट्रैक्ट के लक्षणों की जानकारी देखें।)

आम तौर पर, पतला पेशाब लगभग बेरंग होता है। गाढ़ा पेशाब गहरा पीला होता है। पीले रंग के अलावा अन्य रंग असामान्य हैं।

डॉक्टर आमतौर पर माइक्रोस्कोप के नीचे पेशाब की जांच या रासायनिक टेस्ट करके, असामान्य रंग के कारण की पहचान कर सकते हैं।

दवाएँ विभिन्न प्रकार के रंगों का उत्पादन कर सकते हैं: भूरा, काला, नीला, हरा, नारंगी या लाल।

इलाज की तब तक ज़रूरत नहीं है, जब तक कि अंदरूनी बीमारी के इलाज करने के लिए यह ज़रूरी ना हो।

भूरा पेशाब

भूरे रंग का पेशाब हीमोग्लोबिन (लाल खून वाली कोशिकाओं में ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन) के टूटने के कारण हो सकता है। किडनी, मूत्रमार्ग या मूत्राशय में खून का रिसाव होने पर टूटने वाला हीमोग्लोबिन पेशाब में समा सकता है या यह कुछ बीमारियों के कारण पेशाब के रास्ते निकल सकता है, जो लाल खून वाली कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाते हैं या नष्ट करते हैं (हीमोलिटिक एनीमिया)। भूरा पेशाब भी मांसपेशियों के प्रोटीन (मायाग्लोबिन) के कारण हो सकता है, जो मांसपेशियों में गंभीर चोट के बाद पेशाब में उत्सर्जित होता है।

काला पेशाब

पेशाब मेलेनोमा द्वारा निर्मित पिगमेंटेशन के कारण काला हो सकता है।

लाल पेशाब

पेशाब लाल होने का कारण पेशाब में खून हो सकता है, लेकिन यह फ़ूड पिगमेंट (मिसाल के तौर पर चुकंदर), कृत्रिम खाने का रंग और दुर्लभ मामलों में पोरफ़ाइरिया के कारण भी हो सकता है।

धुंधला पेशाब

धुंधला पेशाब यूरिनरी ट्रैक्ट में संक्रमण के कारण अतिरिक्त सफेद रक्त कोशिकाओं की उपस्थिति, यूरिक एसिड या फ़ॉस्फ़ोरिक एसिड से नमक के क्रिस्टल की मौजूदगी या वजाइनल डिस्चार्ज की मौजूदगी का संकेत देता है।

बदबूदार पेशाब

पेशाब की गंध अलग-अलग हो सकती है और आमतौर पर कुछ बहुत कम मामलों में मेटाबोलिक बीमारियों से प्रभावित लोगों को छोड़कर किसी बीमारी का संकेत नहीं देती। मिसाल के तौर पर, गाढ़े पेशाब में अमोनिया की गंध हो सकती है। इसके अलावा, यूरिनरी ट्रैक्ट के संक्रमण से पेशाब में बदबू हो सकती है।

अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID