मूत्र मार्ग का विवरण

इनके द्वाराGlenn M. Preminger, MD, Duke Comprehensive Kidney Stone Center
द्वारा समीक्षा की गईNavin Jaipaul, MD, MHS, Loma Linda University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२५

विषय संसाधन

सामान्यतया, एक व्यक्ति की 2 किडनी होती हैं। मूत्र मार्ग के बाकी हिस्सों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • दो यूरेटर (प्रत्येक किडनी को मूत्राशय से जोड़ने वाली ट्यूब)

  • मूत्राशय (एक विस्तार योग्य मांसपेशी की थैली जो मूत्र को तब तक रखती है जब तक कि यह शरीर से निकल न जाए)

  • यूरेथ्रा (मूत्राशय से जुड़ी एक ट्यूब जो शरीर के बाहर की ओर जाती है)

प्रत्येक किडनी लगातार मूत्र का उत्पादन करती है, जो यूरेटर के द्वारा कम दबाव पर ब्लैडर में निकलता है। मूत्राशय से, मूत्र यूरेथ्रा के माध्यम से निकलता है और पुरुषों में लिंग के माध्यम से और महिलाओं में वुल्वा (बाहरी महिला जननांग अंगों का क्षेत्र) के माध्यम से शरीर से बाहर निकलता है। आमतौर पर, मूत्र बैक्टीरिया और अन्य संक्रामक जीवों से मुक्त होता है।

मूत्र तंत्र के अंग

मूत्र मार्ग में किडनी, मूत्रवाहिनी (वे नलिकाएं जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय तक ले जाती हैं), ब्लैडर और मूत्र नली (वह नलिका जिसके माध्यम से मूत्र शरीर से बाहर निकलता है) शामिल होते हैं। ये अंग कुंद बल से (जैसा किसी मोटर वाहन क्रैश या गिरने में होता है) या चुभने वाले बल (जैसा कि बंदूक चलने या चाकू घोंपने के कारण होता है) से चोटिल हो सकते हैं। सर्जरी के दौरान गैर-इरादतन चोटें आ सकती हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID