फेफड़ों का कैंसर

(फेफड़े का कार्सिनोमा)

इनके द्वाराRobert L. Keith, MD, Division of Pulmonary Sciences and Critical Care Medicine, University of Colorado School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२२ | संशोधित दिस॰ २०२३

पुरुषों और महिलाओं दोनों में कैंसर से होने वाली ज़्यादातर मौतें, फेफड़ों के कैंसर के कारण होती हैं। लगभग 85% मामले सिगरेट पीने से संबंधित होते हैं।

  • एक सामान्य लक्षण लगातार खांसी या क्रोनिक खांसी के तरीके में बदलाव है।

  • फेफड़ों के अधिकांश कैंसर का पता छाती के एक्स-रे से चल सकता है, लेकिन निदान की पुष्टि करने के लिए अन्य अतिरिक्त टेस्ट और बायोप्सी भी ज़रूरी होते हैं।

  • फेफड़े के कैंसर के उपचार के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी, टार्गेटेड एजेंट, इम्युनोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी, इन सभी का उपयोग किया जा सकता है।

2022 में, अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार अमेरिका में फेफड़ों के कैंसर के अनुमानित 2,36,740 नए मामले (1,18,830 महिलाओं में और 1,17,910 पुरुषों में) मिलेंगे और 1,30,180 लोगों की इस बीमारी से मौत होगी। पिछले 3 दशकों से पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर के मामले घटते जा रहे हैं और अब महिलाओं में भी इनकी संख्या कम हो रही है। इस रुझान से पता चलता है कि पिछले 30 सालों से धूम्रपान करने वालों की संख्या घटती जा रही है।

प्राथमिक फेफड़े का कैंसर वह होता है, जो फेफड़ों की कोशिकाओं से शुरू होता है। फेफड़ों का प्राइमरी कैंसर सांस की उन नलियों में शुरू हो सकता है, जो ट्रेकिया से कई हिस्सों (ब्रोंकाई) या फेफड़े के छोटे वायु कोशों (एल्विओलाई) में बँटकर फेफड़ों में हवा पहुँचाती हैं।

फेफड़ों का मेटास्टेटिक कैंसर ऐसा कैंसर होता है, जो शरीर के दूसरे हिस्सों से फेफड़े में पहुँचता है (सामान्यतः स्तनों, कोलोन, प्रोस्टेट, किडनी, थायरॉइड ग्लैंड, पेट, गर्भाशय की नली, मलाशय, वृषण कोश, हड्डियों या त्वचा से)।

फेफड़ों के प्राइमरी कैंसर की दो मुख्य श्रेणियाँ होती हैं:

  • फेफड़ों का थोड़ी बड़ी कोशिकाओं वाला कैंसर: फेफड़ों के लगभग 85% कैंसर, इस श्रेणी में आते हैं। यह कैंसर फेफड़ों के छोटी कोशिका वाले कैंसर की तुलना में काफ़ी धीमे फैलता है। इसके बावजूद, 40% लोगों को जब तक रोग का पता चलता है, तब तक कैंसर, छाती से बाहर शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल चुका होता है। थोड़ी बड़ी कोशिका वाले सबसे आम कैंसर, स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा, एडेनोकार्सिनोमा और बड़ी कोशिका वाला कार्सिनोमा होते हैं।

  • फेफड़ों का छोटी कोशिका वाला कैंसर: फेफड़ों के कैंसर के लगभग 15% मामले, इस कैंसर के होते हैं, जिसे कभी-कभी ओट कोशिका कार्सिनोमा कहा जाता है। यह बहुत खतरनाक होता है और तेज़ी से फैलता है। अधिकांश लोगों में जब तक इसका पता चलता है, तब तक कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल चुका होता है।

फेफड़ों के दुर्लभ कैंसर में शामिल होते हैं

फेफड़ों के कैंसर के कारण

फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण सिगरेट पीना है, फेफड़ों के कैंसर के लगभग 85% मामले इसी कारण होते हैं। फेफड़ों में कैंसर होने की संभावना इसके आधार पर अलग-अलग होती है कि व्यक्ति कितनी सिगरेट पीता है और वह कितने सालों से धूम्रपान कर रहा है। इसके बावजूद, बहुत ज़्यादा धूम्रपान करने वाले लोगों को फेफड़े का कैंसर नहीं होता है। जो लोग धूम्रपान छोड़ देते हैं, उनमें फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है, लेकिन फिर भी उनमें फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना उन लोगों से ज़्यादा होती है, जिन्होंने कभी भी धूम्रपान नहीं किया होता है।

फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित लगभग 15 से 20% लोगों ने कभी भी धूम्रपान नहीं किया होता है या बहुत कम धूम्रपान किया होता है। इन लोगों में, फेफड़ों का कैंसर होने का कारण अज्ञात होता है, लेकिन इनके कुछ आनुवंशिक म्यूटेशन ज़िम्मेदार होता है।

अन्य जोखिम कारकों में शामिल हैं

  • वायु प्रदूषण

  • सिगरेट के धुएं के संपर्क में आना

  • सेकेंड हैंड सिगरेट के धुएं के संपर्क में आना

  • एसबेस्टस, रेडिएशन, रेडॉन, आर्सेनिक, क्रोमेट्स, निकल, क्लोरोमिथाइल ईथर, पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन, मस्टर्ड गैस, या कोक-ओवन उत्सर्जन जैसे कार्सिनोजन के संपर्क में आना जिनका सामना आपसे काम के दौरान होता है या जो सांस के साथ आपके शरीर के अन्दर जाते हैं

  • खाना पकाने और गर्म करने के लिए खुले में आग का इस्तेमाल करना

फेफड़ों का कैंसर होने का जोखिम उन लोगों को ज़्यादा होता है, जो इन पदार्थों के संपर्क में आते हैं और जो साथ में सिगरेट भी पीते हैं।

ई-सिगरेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम से संबंधित फेफड़ों के कैंसर का जोखिम अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, हालांकि डॉक्टर मानते हैं कि कैंसर निकोटीन से नहीं, बल्कि तंबाकू को जलाने से बनने वाले पदार्थों के कारण होता है।

यह अज्ञात है कि मारिजुआना धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर के खतरे को बढ़ाता है या नहीं।

घरेलू रेडॉन के संपर्क में आने से फेफड़ों के कैंसर का जोखिम बढ़ता है या नहीं और उसकी कितनी मात्रा से जोखिम बढ़ता है, यह विवादास्पद है। हालांकि, कई रिपोर्ट से संकेत मिला है कि रेडॉन के संपर्क में आने से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।

दुर्लभ मामलों में, फेफड़ों के कैंसर, ख़ासतौर पर एडेनोकार्सिनोमा और ब्रोंकोएल्विओलर सेल कार्सिनोमा (ऐसा एडेनोकार्सिनोमा, जिसे इन-सिटू एडेनोकार्सिनोमा भी कहा जाता है), उन लोगों को होता है, जिनके फेफड़े पहले ही फेफड़ों की अन्य बीमारियों, जैसे ट्यूबरक्लोसिस से थोड़े खराब हो चुके होते हैं। इसके अलावा, जो लोग बीटा-कैरोटीन सप्लीमेंट लेते हैं, उनमें फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा ज़्यादा होता है।

क्या आप जानते हैं...

  • हालांकि ज़्यादातर मामले धूम्रपान के कारण होते हैं, लेकिन धूम्रपान नहीं करने वालों को भी फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।

फेफड़ों के कैंसर के लक्षण

फेफड़े के कैंसर के लक्षण इसके प्रकार, इसके स्थान और फेफड़ों के भीतर, फेफड़ों के पास के क्षेत्रों में या शरीर में कहीं और फैलने के तरीके पर निर्भर करते हैं। कुछ लोगों में जांच के समय कोई लक्षण नहीं होता है।

सबसे आम लक्षणों में से एक लगातार चलने वाली खांसी होती है और जिन लोगों को क्रोनिक खांसी हो, उनकी खांसी के तरीके में बदलाव आना शामिल होता है। कुछ लोगों को खांसी में या थूक में खून आता है (हिमाप्टिसिस)। दुर्लभ मामलों में, फेफड़ों का कैंसर नीचे मौजूद रक्त वाहिका तक बढ़ जाता है और अत्यधिक रक्तस्राव करता है।

फेफड़ों के कैंसर के अन्य अनिश्चित लक्षणों में भूख न लगना, वजन कम होना, थकावट, छाती में दर्द और कमज़ोरी शामिल हैं।

फेफड़ों के कैंसर से होने वाली जटिलताएँ

फेफड़ों का कैंसर सांस की नली को संकरा कर सकता है, जिससे गले में घरघराहट होने लगती है। अगर ट्यूमर सांस की नली को ब्लॉक कर देता है, तो फेफड़ों में हवा पहुँचाने वाली नली बंद हो सकती है, इस स्थिति को एटेलेक्टेसिस कहा जाता है। सांस की नली ब्लॉक होने से सांस फूलने और निमोनिया जैसी अन्य जटिलताएँ हो सकती हैं, जिनके कारण खांसी, बुखार और छाती में दर्द हो सकता है।

अगर ट्यूमर छाती की दीवार तक बढ़ जाता है, तो वह लगातार बना रहने वाला, तेज़ दर्द उत्पन्न कर सकता है। कैंसरयुक्त कोशिकाओं वाला फ़्लूड फेफड़ों और छाती की दीवार के बीच जमा हो सकता है (इस स्थिति को मैलिग्नेंट प्लूरल इफ़्यूज़न कहा जाता है)। फ़्लूड की अधिक मात्रा होने पर सांस फूल सकती है और छाती में दर्द हो सकता है। अगर कैंसर फेफड़ों में पूरी तरह फैल जाता है, तो रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे सांस फूलने लगती है और कुछ समय बाद हृदय का दायाँ हिस्सा बड़ा हो जाता है और हृदय काम करना बंद कर सकता है (इस विकार को कॉर पल्मोनेल कहा जाता है)।

फेफड़ों का कैंसर गर्दन की कई तंत्रिकाओं में बढ़ सकता है, जिससे पलकें भारी, आँखों की पुतलियाँ छोटी और चेहरे के एक ओर पसीना कम आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं—इन लक्षणों को एक साथ हॉर्नर सिंड्रोम कहा जाता है।

फेफड़ों के ऊपर मौजूद कैंसर, बाँह तक जाने वाली तंत्रिकाओं में बढ़ सकता है, जिससे बाँह या कंधे में दर्द, सुन्नता और कमज़ोरी आ सकती है। इस स्थान के ट्यूमर को अक्सर पैनकोस्ट ट्यूमर कहा जाता है। जब ट्यूमर छाती के बीच में स्थित तंत्रिकाओं में बढ़ जाता है, तो वॉइस बॉक्स तक जाने वाली तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो सकती है, जिससे आवाज़ में भारीपन आ जाता है और डायाफ़्राम तक जाने वाली तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो सकती है, जिससे सांस फूल सकती है और रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो सकती है।

फेफड़ों का कैंसर इसोफ़ेगस के अंदर या उसके पास बढ़ सकता है, जिससे खाना निगलने में मुश्किल या खाना निगलने में दर्द होता है।

फेफड़ों का कैंसर, हृदय में या छाती के बीच (मीडियास्टीनल) के क्षेत्र में बढ़ सकता है, जिससे हृदय की लय असामान्य हो जाती है, हृदय तक रक्त का प्रवाह या हृदय को घेरे रहने वाले कोश में भरा फ़्लूड ब्लॉक हो जाता है।

कैंसर, छाती की किसी बड़ी शिरा (सुपीरियर वेना कावा) में बढ़कर उसे दबा सकता है। इस स्थिति को सुपीरियर वेना कावा सिंड्रोम कहा जाता है। सुपीरियर वेना कावा के ब्लॉक होने से रक्त शरीर के ऊपरी हिस्से की अन्य शिराओं में अधिक जाने लगता है। इससे छाती की दीवार में मौजूद शिराएं चौड़ी हो जाती हैं। चेहरा, गर्दन और छाती की ऊपरी दीवार—स्तनों सहित—सूज सकती है, जिससे उसमें दर्द हो सकता है और वह लाल और गर्म हो सकती है। इस स्थिति में सांस का फूलना, सिरदर्द, भ्रमित नज़र, चक्कर आना और उनींदापन भी हो सकता है। ये लक्षण आमतौर पर तब बढ़ जाते हैं, जब व्यक्ति आगे झुकता है या लेटता है।

फेफड़ों का कैंसर, रक्त के प्रवाह के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है, ख़ासतौर पर लिवर, मस्तिष्क, एड्रेनल ग्लैंड, स्पाइनल कॉर्ड या हड्डियों में। फेफड़ों के कैंसर का फैलना, इस रोग की शुरुआती अवस्था में ही हो सकता है, ख़ासतौर पर फेफड़ों के छोटी कोशिका वाले कैंसर में। सिरदर्द, मतिभ्रम, सीज़र्स और हड्डियों में दर्द—जैसे लक्षण—फेफड़ों की अन्य किसी भी समस्या के उत्पन्न होने से पहले उत्पन्न हो सकते हैं, जिससे रोग का शुरुआत में ही पता चलना मुश्किल हो जाता है।

पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोममें ऐसे प्रभाव शामिल होते हैं, जो कैंसर से होते हैं लेकिन कैंसर के स्थान से दूर, जैसे कि तंत्रिकाओं और मांसपेशियों में दिखाई देते हैं। ये सिंड्रोम फेफड़ों के आकार या स्थान से संबंधित नहीं होते हैं और यह संकेत नहीं देते हैं कि कैंसर छाती से बाहर फैल चुका है। ये सिंड्रोम कैंसर द्वारा स्रावित पदार्थों के कारण उत्पन्न होते हैं (जैसे कि हार्मोन, साइटोकाइंस और अन्य कई प्रोटीन)। फेफड़ों के कैंसर के आम पैरानियोप्लास्टिक प्रभावों में ये प्रभाव शामिल होते हैं

फेफड़ों के कैंसर का निदान

  • इमेजिंग

  • ट्यूमर कोशिकाओं का माइक्रोस्कोपिक परीक्षण

  • ट्यूमर का आनुवंशिक परीक्षण

  • चरण निर्धारित करना

डॉक्टर को फेफड़ों के कैंसर की संभावना तब दिखाई देती है, जब पीड़ित व्यक्ति, ख़ासतौर पर धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को लगातार और बिगड़ती जाने वाली खांसी होती है तथा फेफड़ों के अन्य लक्षण दिखाई देते हैं (जैसे कि सांस फूलना या खांसी में खून से सना बलगम निकलना) या वजन में कमी आना। फेफड़ों के कैंसर की संभावना तब भी होती है, जब ऐसा लगता है कि पीड़ित व्यक्ति को निमोनिया है, लेकिन एंटीबायोटिक्स लेने के बाद भी एक्स-रे में कोई सुधार नहीं दिखाई देता है।

इमेजिंग

छाती का एक्स-रे आमतौर पर सबसे पहला परिक्षण होता है। छाती के एक्स-रे से फेफड़ों के ज़्यादातर ट्यूमर का पता लगा सकता है, लेकिन छोटे ट्यूमर इससे छूट सकते हैं। कभी-कभी अन्य कारणों (जैसे सर्जरी से पहले) के लिए किए गए छाती के एक्स-रे में पाई गई असामान्यता से डॉक्टरों को कैंसर का पहला संकेत मिल सकता है, यद्यपि असामान्यता दिखने से कैंसर की पुष्टि नहीं होती है।

इसके बाद कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) की जा सकती है। CT से कुछ निश्चित पैटर्न देखने को मिल सकते हैं, जिनसे डॉक्टर को निदान में मदद मिलती है। इनमें छोटे ट्यूमर भी दिखाई दे सकते हैं, जो छाती के एक्स-रे पर नहीं दिखाई देते हैं और यह नहीं बताते हैं कि कहीं छाती के अंदर की लसीका ग्रंथियाँ बढ़ तो नहीं गई हैं।

नई तकनीकों, जैसे कि पोज़ीट्रॉन एमिशन टोमोग्राफ़ी (PET) और PET-CT स्कैनिंग, जिसमें PET और CT स्कैनिंग की तकनीक एक ही मशीन में उपलब्ध होती है, का उपयोग कैंसर के संदिग्ध मरीज़ों की जांच में बढ़ता जा रहा है और इसका उपयोग आमतौर पर ऐसे रोग का पता लगाने में किया जाता है, जो फेफड़ों से बाहर फैल चुका हो। अगर CT या PET-CT स्कैन से डॉक्टर्स को पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती है, तो मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) का उपयोग भी किया जा सकता है।

माइक्रोस्कोपिक परीक्षण

कैंसर का पता लगाने के लिए आमतौर पर कैंसरयुक्त क्षेत्र के ऊतक का माइक्रोस्कोप से परीक्षण करना ज़रूरी होता है। कभी-कभी खांसी में निकले थूक से परीक्षण के लिए पर्याप्त सामग्री मिल सकती है (इसे स्पूटम साइटोलॉजी कहा जाता है)। अगर कैंसर के कारण मैलिग्नेंट प्लूरल इफ़्यूज़न हो गया है, तो प्लूरल फ़्लूड को निकालना और उसका टेस्ट करना पर्याप्त हो सकता है। आमतौर पर, हालांकि, डॉक्टरों को सीधे ट्यूमर से ऊतक (बायोप्सी) का एक नमूना प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। ऊतक सैंपल निकालने का एक आम तरीका ब्रोंकोस्कोपी होता है। व्यक्ति की सांस की नली को एक लचीले स्कोप से सीधे देखा जाता है और ट्यूमर के सैंपल निकाले जा सकते हैं। अल्ट्रासोनोग्राफ़ी डिवाइस वाले ब्रोंकोस्कोप, छाती के बीच (मीडियास्टीनम) में मौजूद लसीका ग्रंथियों सहित उस ऊतक को देखकर उससे बायोप्सी सैंपल ले सकते हैं, जिसे सामान्य ब्रोंकोस्कोप से नहीं देखा जा सकता। इससे कैंसर की स्टेज का पता चलता है और उसके अनुसार उपचार शुरू किया जा सकता है।

अगर कैंसर, सांस की मुख्य नलियों से बहुत दूर मौजूद हो और उसे ब्रोंकोस्कोप से देखना हो, तो डॉक्टर आमतौर पर त्वचा में से एक उपकरण डालकर सैंपल निकाल सकते हैं। इस प्रक्रिया को परक्यूटेनियस बायोप्सी कहा जाता है। कभी-कभी यह सैंपल एक सर्जरी करके भी निकाला जा सकता है, जिसे थोरैकोटॉमी कहा जाता है। डॉक्टर मीडियास्टिनोस्कोपी भी कर सकते हैं, जिसमें वे छाती के बीच से बढ़ी हुई लसीका ग्रंथियों (बियोपसी) के सैंपल लेकर उनका परीक्षण करते हैं और पता लगाते हैं कि कहीं लसीका ग्रंथियाँ जलन या कैंसर की वजह से तो नहीं बढ़ी हुई हैं।

आनुवंशिक जांच

डॉक्टर ऊतक के सैंपल पर आनुवंशिक परीक्षण करते हैं और पता लगाते हैं कि क्या व्यक्ति का कैंसर किसी म्यूटेशन की वजह से हुआ है, जिसे म्यूटेशन के प्रभावों को रोकने वाली दवा के ज़रिए ठीक किया जा सकता है।

चरण निर्धारित करना

माइक्रोस्कोप से कैंसर की पुष्टि हो जाने के बाद, डॉक्टर आमतौर पर यह जानने के लिए कुछ टेस्ट करते हैं कि कहीं वह शरीर में फैल तो नहीं गया है। PET-CT स्कैन और सिर की इमेजिंग (मस्तिष्क का CT या MRI) करके पता लगाया जा सकता है कि क्या फेफड़ों का कैंसर शरीर में फैल गया है, ख़ासतौर पर लिवर, एड्रेनल ग्लैंड या मस्तिष्क में। अगर PET-CT स्कैन उपलब्ध न हो, तो छाती, पेट और पेल्विस और हड्डी का CT स्कैन कराया जा सकता है। हड्डी के स्कैन से पता चल सकता है कि कहीं कैंसर हड्डियों में तो नहीं फैल गया है।

कैंसर का वर्गीकरण इन आधार पर किया जाता है

  • ट्यूमर कितना बड़ा है

  • क्या वह पास मौजूद लसीका ग्रंथियों तक फैल चुका है

  • क्या वह दूर मौजूद अंगों तक फैल चुका है

अलग-अलग श्रेणियों का उपयोग, कैंसर की स्टेज का पता लगाने के लिए किया जाता है। कैंसर की स्टेज पता चलने से उसका उचित उपचार निर्धारित किया जा सकता है और डॉक्टर रोग के बढ़ने का अनुमान लगा पाते हैं।

फेफड़ों के कैंसर की जांच

स्क्रीनिंग टेस्ट, बिना लक्षण वाले अत्यधिक जोखिम वाले लोगों में किए जाते हैं, ताकि अगर उन्हें यह रोग हो, तो इसे शुरुआती स्टेज में ही पकड़ा जा सके। फेफड़ों के कैंसर के लिए, स्क्रीनिंग टेस्ट में कम डोज़ वाले CT स्कैन किए जाते हैं।

यह देखा गया है कि सभी लोगों की स्क्रीनिंग (भले ही उन्हें जोखिम हो या न हो) से फेफड़ों के कैंसर से होने वाली मौतों का जोखिम कम नहीं होता है, इसलिए इसका सुझाव नहीं दिया जाता है। टेस्ट महँगे हो सकते हैं और गलती से पॉजिटिव (मतलब कैंसर न होने पर भी कैंसर होने का संकेत मिलना) परिणाम आने पर लोग बेवजह परेशान हो सकते हैं। इसका उल्टा भी सही है। कैंसर मौजूद होने के बावजूद भी कभी-कभी टेस्ट का परिणाम निगेटिव हो सकता है।

हालांकि, अत्यधिक जोखिम वाले लोगों की स्क्रीनिंग का सुझाव दिया जाता है। स्क्रीनिंग टेस्ट करने से पहले डॉक्टर सटीकता से यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि किसी व्यक्ति को किसी विशिष्ट कैंसर होने का कितना जोखिम है। फेफड़ों के कैंसर की स्क्रीनिंग से ऐसे प्रौढ़ और वृद्ध लोगों को फ़ायदा हो सकता है, जो बहुत अधिक धूम्रपान करते हैं या जिन्होंने कई सालों तक धूम्रपान किया हो। मौजूदा दिशानिर्देश 50 से 80 की उम्र के उन लोगों में स्क्रीनिंग का सुझाव देते हैं, जिनका धूम्रपान का इतिहास 20 पैक-साल (इसकी गणना करने के लिए, प्रतिदिन कितने पैक सिगरेट पी गई है, इसकी संख्या का गुणा उतने सालों से किया जाता है, जितने सालों तक व्यक्ति ने धूम्रपान किया है) का रहा हो, जो अब भी धूम्रपान करते हों या पिछले 15 सालों में धूम्रपान छोड़ चुके हों। विकिरण की सामान्य से कम मात्रा का उपयोग करने वाली तकनीक वाला CT हर साल कराने से कई कैंसर का पता चल जाता है, जिनको समय पर ठीक करके लोगों की जान बचाई जा सकती है। हालांकि, अधिक जोखिम वाले इन लोगों में छाती के एक्स-रे देखना और थूक का परीक्षण करने का सुझाव नहीं दिया जाता है।

फेफड़ों के कैंसर की रोकथाम

फेफड़े के कैंसर की रोकथाम के लिए धूम्रपान छोड़ना और कैंसर पैदा करने वाले संभावित पदार्थों से बचना शामिल है। हो सकता है कि लोग अपने घरों में रेडॉन को कम करने के लिए उपाय करना चाहें। कोई अन्य संभावित रोकथाम एजेंट का उपयोग केवल चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ही किया जाना चाहिए।

फेफड़े के कैंसर का इलाज

  • सर्जरी

  • विकिरण चिकित्सा

  • कीमोथेरपी

  • लक्षित थेरेपीज़

छोटी कोशिका और थोड़ी बड़ी कोशिशका वाले फेफड़े के कैंसर दोनों के लिए डॉक्टर अलग-अलग तरह से इलाज कर सकते हैं। सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी को अलग-अलग या संयोजित रूप से करना पड़ सकता है। सटीक उपचार इन चीज़ों पर निर्भर करता है

  • कैंसर का प्रकार

  • कैंसर होने की जगह

  • कैंसर की गंभीरता

  • कैंसर कितना फैल चुका है

  • व्यक्ति का संपूर्ण स्वास्थ्य

उदाहरण के लिए, एडवांस्ड नॉन-स्मॉल सेल फेफड़े के कैंसर वाले कुछ लोगों में सर्जरी के माध्यम से निकाले जाने के पहले, बाद में या उसके बजाय कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी की जा सकती है।

फेफड़े के कैंसर की सर्जरी

फेफड़े का थोड़ी बड़ी कोशिका वाला कैंसर, जो फेफड़े के बाहर तक नहीं फैला हो (शुरुआती स्टेज में), उसके उपचार के लिए सर्जरी सबसे पहली प्राथमिकता हो सकती है। सामान्य तौर पर, छोटे सेल वाले फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती चरण में सर्जरी का उपयोग नहीं किया जाता है, क्योंकि यह आक्रामक कैंसर अक्सर निदान के समय फेफड़ों से बाहर फैल चुका होता है और इसलिए कीमोथेरेपी और विकिरण चिकित्सा के साथ इलाज किया जाता है। नॉन-स्मॉल सेल वाले फेफड़ों के कैंसर के मामले में यदि कैंसर फेफड़े के बाहर तक फैल चुका है, यदि कैंसर सांस की नली के बहुत पास है या यदि व्यक्ति को अन्य कोई गंभीर बीमारी है (जैसे हृदय या फेफड़ों से संबंधी कोई गंभीर बीमारी), तो हो सकता है कि सर्जरी करना संभव ना हो।

सर्जरी के पहले, डॉक्टर पल्मोनरी फ़ंक्शन परीक्षण करते हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सर्जरी के बाद फेफड़े का शेष बचा भाग पर्याप्त ऑक्सीज़न पहुंचाने और सांस लेने का काम कर पाएगा या नहीं। अगर जांच के परिणामों से पता चलता है कि फेफड़ों का कैंसर वाला भाग निकालने के बाद फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर पाएँगे, तो ऐसी स्थिति में सर्जरी संभव नहीं होती है। निकाले जाने वाले फेफड़े की मात्रा सर्जन द्वारा तय की जाती है, जिसमें फेफड़े के एक छोटे से हिस्से से लेकर पूरे फेफड़े तक की मात्रा अलग-अलग होती है।

हालांकि नॉन-स्मॉल सेल फेफड़े के कैंसर को सर्जरी द्वारा निकाला जा सकता है, लेकिन इस भाग को हटा देने से ही इलाज पूर्ण नहीं हो जाता है। सर्जरी के बाद पूरक (सहायक) कीमोथेरेपी जीवित रहने की दर को बढ़ाने में मदद कर सकती है और यह सबसे छोटे कैंसर को छोड़कर सभी के लिए किया जाता है। कभी-कभी कीमोथेरेपी, सर्जरी के पहले की जाती है (इसे नियोएड्जुवेंट थेरेपी कहते हैं), इससे सर्जरी के पहले ट्यूमर को छोटा करने में मदद मिलती है।

कभी-कभी, कैंसर जो शरीर के किसी अन्य भाग से शुरू होता है (उदाहरण के लिए, कोलोन में) और फेफड़े तक फैल जाता है, उसे शुरू होने वाले भाग से निकालने के बाद फेफड़े से निकाला जाता है। इस प्रक्रिया का सुझाव बहुत कम ही दिया जाता है और परीक्षण में यह पता लग जाना चाहिए कि कैंसर फेफड़े के बाहर किसी और जगह तक नहीं फैला है।

फेफड़े के कैंसर के लिए रेडिएशन थेरेपी

नॉन-स्मॉल सेल और स्मॉल सेल कैंसर दोनों में रेडिएशन थेरेपी की जाती है। यह उन लोगों में की जा सकती है, जो सर्जरी नहीं कराना चाहते हैं या जो किसी अन्य शारिरीक स्थिति (जैसे कोरोनरी धमनी से संबंधित कोई गंभीर बीमारी) की वजह से सर्जरी नहीं करा सकते हैं या जिनमें कैंसर आस-पास के अंगों जैसे लसीका ग्रंथियों तक फैल चुका हो। वैसे तो कैंसर के इलाज करने के लिए रेडिएशन थेरेपी की जाती है, लेकिन कुछ लोगों में यह कैंसर को केवल थोड़ा सिकोड़ देती है या उसके बढ़ने की गति को कम कर देती है। इन लोगों में कीमोथेरेपी के साथ रेडिएशन थेरेपी करने पर लंबा जीवन जिया जा सकता है।

फेफड़े के छोटी कोशिका वाले कैंसर वाले कुछ लोग जिनमें कीमोथेरेपी प्रभावी होती है, उन्हें सिर में रेडिएशन थेरेपी से भी फ़ायदा मिल सकता है, ताकि कैंसर मस्तिष्क तक ना फैले। अगर कैंसर पहले ही मस्तिष्क तक पहुंच चुका है, तो सिरदर्द, भ्रम और दौरे जैसे लक्षणों को कम करने के लिए आमतौर पर मस्तिष्क की रेडिएशन थेरेपी की जाती है।

फेफड़े के कैंसर में होने वाली जटिलताओं को नियंत्रित करने में भी रेडिएशन थेरेपी मददगार होती है, जटिलताओं में शामिल है खांसी में खून आना, हड्डियों में दर्द, सुपीरियर वेना कावा सिंड्रोम और स्पाइनल कॉर्ड कम्प्रेशन।

फेफड़े के कैंसर की कीमोथेरेपी

नॉन-स्मॉल सेल और स्मॉल सेल, फेफड़े के दोनों प्रकार के कैंसर में कीमोथेरेपी की जाती है। स्मॉल सेल फेफड़े के कैंसर का मुख्य इलाज है, कीमोथेरेपी के साथ रेडिएशन थेरेपी करना। यह दृष्टिकोण पसंद किया जाता है क्योंकि छोटे सेल फेफड़ों का कैंसर आक्रामक होता है और निदान के समय तक अक्सर शरीर के दूर के हिस्सों में फैल गया होता है। जिन लोगों में बीमारी काफ़ी बढ़ चुकी है, उनकी कीमोथेरेपी की जाती है, ताकि लंबा जीवन जिया जा सके। बिना इलाज के केवल 6 से 12 हफ़्ते तक ही जीवित रह सकते हैं।

नॉन-स्मॉल सेल फेफड़े के कैंसर में कीमोथेरेपी के ज़रिए लंबा जीवन जिया जा सकता है और लक्षणों का उपचार किया जा सकता है। वे लोग, जिनमें फेफड़े का स्मॉल सेल कैंसर शरीर के अन्य भागों तक फैल चुका है, इलाज मिलने पर उनकी औसत आयु 9 महीनों तक बढ़ जाती है। लक्षित थेरेपी से कैंसर के मरीज की आयु बढ़ भी सकती है।

फेफड़े के कैंसर की लक्षित थेरेपी

कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी या कुछ नई लक्षित थेरेपी करने के बाद नॉन-स्मॉल सेल वाले फेफड़े के कैंसर से ग्रसित कुछ लोग काफ़ी लंबा जीवन जीते हैं। लक्षित थेरेपी में जैविक एजेंट वाली दवाएँ शामिल होती हैं, जो विशेष रूप से फेफड़े के ट्यूमर को अपना लक्ष बनाती हैं। हाल के अध्ययन में पता चला है कि कैंसर कोशिकाओं में प्रोटीन होता है और ऐसी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो कैंसर की कोशिकाओं का पोषण करती हैं। इन प्रोटीन की वजह से कैंसर और मेटास्टेसिस को नियंत्रित करने और उसे बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। दवाएँ, विशेष रूप से प्रोटीन के असामान्य प्रभावों को रोकने के लिए तैयार की गई हैं और कुछ हद तक कैंसर की कोशिकाओं को मारती हैं और उन्हें बढ़ने नहीं देती हैं। इन असामान्यताओं को टारगेट करने वाली दवाओं में शामिल हैं - बेवासिज़ुमैब, गेफ़िटिनिब, एर्लोटिनिब, क्रिज़ोटिनिब, वेम्यूराफ़िनिब, डेब्राफ़िनिब।

इम्युनोथेरेपी दवाएँ जिनमें शामिल हैं - निवोलुमैब, पैम्ब्रोलिज़ुमैब, डर्वालुमैब, आइपिलीमुमैब और एटिज़ोलिज़ुमैब, जो व्यक्ति के स्वयं के इम्यून सिस्टम को कैंसर से लड़ने के योग्य बनाती हैं। ये दवाएँ सामान्य कीमोथेरेपी दवाओं की जगह या उनके साथ या जब सामान्य कीमोथेरेपी दवाएँ दी जा चुकी हों और वे काम नहीं कर रही हों, तब उपयोग की जा सकती हैं।

फेफड़े के कैंसर के लिए लेजर और ऐब्लेशन थेरेपी

कभी-कभी फेफड़े के ट्यूमर को निकालने या उसका आकार छोटा करने के लिए लेजर थेरेपी भी की जाती है। वे लोग, जिनमें छोटे आकार का ट्यूमर हो या जो सर्जरी नहीं करवा सकते हों, उनमें ट्यूमर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए अधिक ऊर्जा वाला करंट (रेडियोफ़्रिक्वेंसी एब्लेशन) या कोल्ड (क्रायोएब्लेशन) किया जा सकता है।

अन्य उपचार

फेफड़े के कैंसर वाले लोगों में अक्सर अन्य इलाज भी करनी पड़ सकती हैं। पल्लीएटिव जैसे ऐसे कई उपचार हैं, जो कैंसर का इलाज करने के बजाय उसके लक्षणों से राहत देने और जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं।

क्योंकि फेफड़ों का कैंसर वाले कई सारे रोगियों में फेफड़े की कार्यक्षमता में भारी कमी आ सकती है, भले ही वे उपचार करवा रहे हों या नहीं, ऑक्सीज़न थेरेपी और ब्रोंकोडायलेटर्स (वायुमार्ग को चौड़ा करने वाली दवाएँ) के माध्यम से उन्हें सांस लेने में मदद मिल सकती है।

अक्सर दर्द का उपचार करना पड़ता है। ओपिओइड्स अक्सर दर्द से राहत के लिए ली जाती हैं लेकिन इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे कब्ज, इसके लिए भी इलाज की ज़रूरत पड़ती है।

फेफड़े के कैंसर का पूर्वानुमान

फेफड़े के कैंसर का पूर्वानुमान लगाना कठिन है। औसतन, एडवांस्ड नॉन-स्मॉल सेल वाले फेफड़े के कैंसर का इलाज नहीं करने पर 6 महीनों तक ही जिया जा सकता है। उपचार के साथ भी, व्यापक छोटे सेल फेफड़ों के कैंसर या उन्नत गैर-छोटे सेल फेफड़ों के कैंसर वाले लोग विशेष रूप से खराब प्रदर्शन करते हैं, 5 साल की जीवित रहने की दर 1% से कम है। जल्दी निदान से लंबा जीवन जीने की संभावना बढ़ जाती है। जिन लोगों में नॉन-स्मॉल सेल वाले फेफड़े के कैंसर का पता प्रारंभिक चरण में ही चल जाता है, उनमें से 50 से 70% लोग 5-साल तक जी सकते हैं। हालांकि, जिन लोगों में शुरूआती चरण के फेफड़ों के कैंसर का उपचार किया जाता है और वे बच जाते हैं, लेकिन वे धूम्रपान करते हैं, तो उन्हें फिर से फेफड़ों का कैंसर होने का जोखिम बहुत अधिक होता है।

कैंसर से बचने वाले लोगों को समय-समय पर छाती का एक्स-रे और CT स्कैन जैसी जांचें नियमित रूप से करवाते रहना चाहिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कैंसर फिर से नहीं लौटा है। आमतौर पर, यदि कैंसर लौटता है, तो यह पहले 2-सालों में हो जाता है। हालांकि, फेफड़े के कैंसर के उपचार के बाद 5 सालों तक बराबर नज़र रखने का सुझाव दिया जाता है और इसके बाद लोगों को ज़िंदगी भर के लिए, हर साल डॉक्टर से जांच करानी होती है।

चूंकि फेफड़े के कैंसर की वजह से बहुत सारे लोगों की मौत हो जाती है, इसलिए आमतौर पर मृत्यु-पूर्व देखभाल की योजना बनाना आवश्यक होता है। मृत्यु-पूर्व की देखभाल में हुई उन्नति, ख़ासतौर पर यह जानकारी होना कि फेफड़ों के असाध्य कैंसर से पीड़ित लोगों में चिंता और दर्द होना आम है और इन लक्षणों को उचित दवाएँ देकर ठीक किया जा सकता है, इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग घर पर हॉस्पिस सेवाओं के साथ या बिना हॉस्पिस सेवाओं के आराम से मृत्यु तक पहुँच सकते हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन हैं जो रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जानकारी और सहायता प्रदान करते हैं। इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Cancer Society: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी जैसे उसकी रोकथाम, परीक्षण, इलाज और कैंसर से पीड़ित लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के बारे में जानकारी शामिल है

  2. American Cancer Society: Lung Cancer: ACS की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें इसके प्रकार, स्क्रीनिंग और उपचार शामिल हैं

  3. American Lung Association: फेफड़ों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के बारे में सामान्य जानकारी, इसमें फेफड़ों का कैंसर और धूम्रपान छोड़ना शामिल है

  4. American Lung Association: Lung Cancer: फेफड़ों के कैंसर के निदान के बाद क्या करना है, सहित फेफड़ों के कैंसर पर ALA की ओर से अधिक विशिष्ट जानकारी

  5. CancerCare: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी, जिसमें सलाह देने वाले संसाधन और सहायक समूह शामिल हैं

  6. CancerCare: Lung Cancer: फेफड़े के कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए कैंसर की देखभाल के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें सहायक सेवाएँ और अतिरिक्त संसाधनों के लिंक शामिल हैं

  7. National Cancer Institute: कैंसर के बारे में अमेरिकी सरकार के संसाधन, जिसमें चिकित्सकीय परीक्षणों के बारे में अपडेट और जानकारी शामिल है

  8. National Cancer Institute: Lung Cancer: NCI की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, खासतौर पर इलाज में तरक्की और हालिया अनुसंधान के परिणाम

  9. National Coalition for Cancer Survivorship: कैंसर से पीड़ित सभी लोगों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सलाह देता है

  10. Consumer's Guide to Radon Reduction: घर में रेडॉन के उपयोग का परीक्षण और उसे कम करने से जुड़ी अमेरिकी पर्यावरणीय संरक्षण एजेंसी की मार्गदर्शिका

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID