ब्रोंकियल कार्सिनॉइड्स बहुत कम मिलने वाले ट्यूमर होते हैं, जो वायुमार्ग की दीवार (ब्रोंकाई) पर धीरे-धीरे बढ़ते हैं।
कार्सिनॉइड ट्यूमर (कभी-कभी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कहते हैं) आमतौर पर हार्मोन-बनाने वाली उन कोशिकाओं में पनपते हैं, जो छोटी आंत या पाचन नली के अन्य भागों की दीवार को कवर करती हैं, लेकिन ये फेफड़े (ब्रोंकाई) के मार्गों और अन्य अंगों में भी हो सकते हैं। अधिकांश अन्य अंगों में होने वाले कार्सिनॉइड ट्यूमर की तुलना में ब्रोंकियल कार्सिनॉइड ट्यूमर संभवतः अधिक हानिकारक हो सकते हैं, लेकिन उनके द्वारा सक्रिय रूप से हार्मोन उत्पादन की संभावना कम होती है (कार्सिनॉइड सिंड्रोम देखें)
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड अधिकांशतः 40 से 60 वर्ष तक की आयु वाले लोगों में होते हैं।
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड के लक्षण
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड से पीड़ित लगभग आधे लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं होते हैं। अन्य लोगों में वायुमार्ग में ब्लॉकेज होने संबंधी लक्षण होते हैं। इन लक्षणों में शामिल है सांस की तकलीफ़, घरघराहट और खांसी। बार-बार निमोनिया होना, खांसी में खून आना और छाती में दर्द भी सामान्य हैं।
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड सहित कॉर्सिनॉइड ट्यूमर उन कैंसर में आता है, जो पैरानियोप्लास्टिक सिंड्रोम का कारण बनते हैं। पैरानियोप्लास्टिक (कैंसर के साथ होने वाला) सिंड्रोम तब होता है, जब किसी कैंसर से बनने वाले पदार्थों के कारण और उन पदार्थों के रक्त में मिलने के कारण असामान्य लक्षण उत्पन्न होते हैं। ट्यूमर से दूर मौजूद कई ऊतकों और अंगों में लक्षण उत्पन्न होते हैं। आमतौर पर ब्रोंकियल कार्सिनॉइड की वजह से निम्न होता है:
एड्रेनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हार्मोन (ब्रोंकियल कार्सिनॉइड से बनने वाला सबसे सामान्य हार्मोन) की वजह से कशिंग सिंड्रोम
ग्रोथ हार्मोन रिलीजिंग फ़ैक्टर के कारण होने वाला एक्रोमेगेली
गैस्ट्रिन उत्पादन के कारण ज़ॉलिंगर-एलिसन सिंड्रोम
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड से पीड़ित 3% से भी कम लोगों में कार्सिनॉइड सिंड्रोम होता है।
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड से पीड़ित लोगों में बाईं ओर के हृदय में हल्की हल्की आवाज़ आना (सेरोटोनिन के कारण माइट्रल वॉल्व को हुए नुकसान के कारण) कम ही होता है।
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड का निदान
ब्रोंकोस्कोपी
ब्रोंकोस्कोपी के आधार पर ब्रोंकियल कार्सिनॉइड का निदान किया जाता है, लेकिन ट्यूमर फैला है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिए छाती की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) और रेडियोन्यूक्लाइड स्कैनिंग की जाती है।
ब्रोंकियल कार्सिनॉइड का इलाज
सर्जरी
कभी-कभी कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी
कीमोथेरेपी और/या रेडिएशन थेरेपी के साथ या उसके बिना सर्जरी के माध्यम से ब्रोंकियल कार्सिनॉइड का इलाज।
पूर्वानुमान ट्यूमर के प्रकार पर निर्भर करता है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन हैं जो रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जानकारी और सहायता प्रदान करते हैं। इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
American Cancer Society: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी जैसे उसकी रोकथाम, परीक्षण, इलाज और कैंसर से पीड़ित लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के बारे में जानकारी शामिल है
American Cancer Society: Lung Carcinoids: फेफड़े के कार्सिनॉइड के बारे में ACS की ओर से विशिष्ट जानकारी, जिसमें इसके प्रकार और इलाज शामिल हैं
American Lung Association: फेफड़ों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के बारे में सामान्य जानकारी, इसमें फेफड़ों का कैंसर और धूम्रपान छोड़ना शामिल है
CancerCare: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी, जिसमें सलाह देने वाले संसाधन और सहायक समूह शामिल हैं
CancerCare: Lung Cancer: फेफड़े के कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए कैंसर की देखभाल के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें सहायक सेवाएँ और अतिरिक्त संसाधनों के लिंक शामिल हैं
National Cancer Institute: कैंसर के बारे में अमेरिकी सरकार के संसाधन, जिसमें चिकित्सकीय परीक्षणों के बारे में अपडेट और जानकारी शामिल है
National Cancer Institute: Lung Cancer: NCI की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, खासतौर पर इलाज में तरक्की और हालिया अनुसंधान के परिणाम
National Coalition for Cancer Survivorship: कैंसर से पीड़ित सभी लोगों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सलाह देता है