छाती की दीवार के ट्यूमर, जो कैंसरयुक्त या कैंसर-रहित हो सकते हैं, ये पसलियों और उनकी पेशियों, कनेक्टिव मांसपेशियों और नसों के ट्यूमर होते हैं, जो फेफड़े के काम को रोक सकते हैं।
(फेफड़े के ट्यूमर का विवरण भी देखें।)
छाती की दीवार के ट्यूमर, छाती दीवार में पैदा हो सकते हैं (इसे प्राइमरी ट्यूमर कहते हैं) या शरीर के किसी दूसरे अंग में हुए कैंसर से छाती की दीवार तक आ जाते हैं (मेटास्टेटासाइज़)। छाती की दीवार में हुए लगभग आधे ट्यूमर कैंसर-रहित (मामूली) होते हैं।
छाती की दीवार में होने वाले सबसे अधिक सामान्य कैंसर-रहित ट्यूमर हैं, ऑस्टियोकॉन्ड्रोमा, कॉन्ड्रोमा और फ़ाइब्रस डिस्प्लेसिया।
छाती की दीवार में होने वाले कैंसरयुक्त (हानिकारक) ट्यूमर की एक बहुत बड़ी श्रेणी है। उनमें से आधे से अधिक कैंसर ऐसे होते हैं, जो किसी दूसरे अंग से छाती की दीवार में आ जाते हैं या स्तन या फेफड़े जैसे किसी पास के अंगों से सीधे फैल जाते हैं। छाती की दीवार से होने वाले सबसे सामान्य कैंसरयुक्त ट्यूमर हैं सार्कोमा।
कॉन्ड्रोसारकोमा, छाती की दीवार में होने वाले सबसे सामान्य प्राइमरी सार्कोमा होते हैं और पसलियों की सबसे आगे की नली के कार्टिलेज से शुरू होते हैं और स्टेर्नम, स्कैपुला या क्लेविकल में बहुत कम ही होते हैं। हड्डी के ट्यूमर में ऑस्टियोसार्कोमा और स्मॉल-सेल वाले हानिकारक ट्यूमर शामिल हैं (जैसे इविंग सार्कोमा या एस्किन ट्यूमर)।
सबसे आमतौर पर मिलने वाले कोमल-ऊतक प्राइमरी कैंसरयुक्त ट्यूमर होते हैं, फ़ाइब्रोसारकोमा (डेस्मॉइड्स और न्यूरोफ़ाइब्रोसार्कोमस) और मैलिग्नेंट फ़ाइब्रस हिस्टियोसाइटोमस। अन्य प्राइमरी ट्यूमर में शामिल हैं, कॉन्ड्रोब्लास्टोमा, ऑस्टियोब्लास्टोमा, मेलेनोमा, लिम्फ़ोमा, रेब्डोमायोसार्कोमा, लिम्फ़ेनजियोसार्कोमस, एकाधिक माइलोमा और प्लाज़्मासाइटोमास।
छाती की दीवार में होने वाले ट्यूमर के लक्षण
अगर ट्यूमर छाती की दीवार में किसी नरम ऊतक में हुआ है, तो छाती की दीवार में हुई गांठ ही उसका एकमात्र लक्षण होती है। कुछ लोगों को बुखार आ सकता है।
आमतौर पर लोगों को तब तक दर्द नहीं होता है, जब तक कि ट्यूमर बढ़ नहीं जाता।
हड्डी या कार्टिलेज में होने वाले ट्यूमर में अक्सर दर्द होता है।
छाती की दीवार में होने वाले ट्यूमर का निदान
इमेजिंग
बायोप्सी
कभी-कभी छाती की दीवार में होने वाले ट्यूमर का पता तब चलता है, जब किसी अन्य वजह से छाती का इमेजिंग की जाती है।
छाती की दीवार में ट्यूमर से पीड़ित लोगों को इमेजिंग परीक्षण कराने पड़ते हैं, जैसे छाती का एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT), मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) और ज़रूरत पड़ने पर पोज़िस्ट्रॉन एमिशन टोमोग्राफ़ी (PET)–CT की जाती है, जिससे ट्यूमर की वास्तविक जगह और उसके फैलने की सीमा निर्धारित की जा सके, यह भी पता लगाया जा सके कि ट्यूमर छाती की दीवार में हुआ है या यह मेटास्टेसिस है, जो शरीर के किसी अंग से छाती तक आया है। जांच की पुष्टि करने के लिए बायोप्सी की जा सकती है।
छाती की दीवार के ट्यूमर का इलाज
सर्जरी
ज़रूरत पड़ने पर कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और सर्जरी साथ में की जाती है
छाती की दीवार के अधिकांश ट्यूमर सर्जरी करके निकाले जाते हैं। ज़रूरत पड़ने पर, छाती की दीवार को फिर से बनाया जाता है, इसके लिए कभी-कभी शरीर के दूसरे अंगों से ऊतक लिए जाते हैं।
अन्य मामलों में, इलाज के लिए कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी में से कोई एक या दोनों की जाती हैं।
छाती की दीवार में ट्यूमर का पूर्वानुमान
कैंसर के प्रकार, कोशिका विभेदन और उसकी स्टेज के आधार पर रोग का बढ़ना अलग-अलग प्रकार का हो सकता है। हालांकि, चूंकि ये ट्यूमर कम ही होते हैं, इसलिए इस बीमारी के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। जैसा कि अधिकांश कैंसर में होता है, जल्दी पता लगने पर लंबा जीवन जीने की संभावना ज़्यादा होती है।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन हैं जो रोगियों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जानकारी और सहायता प्रदान करते हैं। इस संसाधन की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
American Cancer Society: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी जैसे उसकी रोकथाम, परीक्षण, इलाज और कैंसर से पीड़ित लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के बारे में जानकारी शामिल है
American Cancer Society: Lung Cancer: ACS की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें इसके प्रकार, स्क्रीनिंग और उपचार शामिल हैं
American Lung Association: फेफड़ों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के बारे में सामान्य जानकारी, इसमें फेफड़ों का कैंसर और धूम्रपान छोड़ना शामिल है
CancerCare: सभी प्रकार के कैंसर के बारे में सामान्य जानकारी, जिसमें सलाह देने वाले संसाधन और सहायक समूह शामिल हैं
CancerCare: Lung Cancer: फेफड़े के कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए कैंसर की देखभाल के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, जिसमें सहायक सेवाएँ और अतिरिक्त संसाधनों के लिंक शामिल हैं
National Cancer Institute: कैंसर के बारे में अमेरिकी सरकार के संसाधन, जिसमें चिकित्सकीय परीक्षणों के बारे में अपडेट और जानकारी शामिल है
National Cancer Institute: Lung Cancer: NCI की ओर से फेफड़े के कैंसर के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी, खासतौर पर इलाज में तरक्की और हालिया अनुसंधान के परिणाम
National Coalition for Cancer Survivorship: कैंसर से पीड़ित सभी लोगों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सलाह देता है