नियमित स्त्रीरोग संबंधी देखभाल

इनके द्वाराDavid H. Barad, MD, MS, Center for Human Reproduction
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२१ | संशोधित सित॰ २०२२

    निवारक स्वास्थ्य देखभाल में नियमित स्त्रीरोग संबंधी जांच और स्क्रीनिंग परीक्षण शामिल हैं, तब भी जब कोई लक्षण मौजूद न हो। स्क्रीनिंग परीक्षण लोगों को कोई लक्षण होने से पहले विकारों की जांच करने के लिए किया जाता है जिसे जल्दी पहचाने जाने पर प्रभावी ढंग से रोका या इलाज किया जा सकता है। जैसे जैसे नए प्रमाण उपलब्ध होते हैं स्क्रीनिंग के लिए सिफारिशें कभी-कभी बदल जाती हैं।

    कई महिलाएं अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से सामान्य और स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की अपेक्षा करती हैं। सामान्य चिकित्सा देखभाल में सामान्य स्वास्थ्य पर परामर्श और निम्नलिखित के लिए नियमित जांच शामिल हो सकती है:

    महिलाओं को लगभग 13 से 18 वर्ष की उम्र से शुरुआत कर हर वर्ष स्त्री रोग से जुड़ा मूल्यांकन करवाना चाहिए। पैल्विक परीक्षण आमतौर पर 21 वर्ष की उम्र से पहले नहीं की जाती है जब तक कि कोई समस्या न हो, जैसे कि अनियमित पीरियड्स, पेल्विक दर्द या योनि स्राव।

    डॉक्टर यौन संचारित संक्रमणों के लिए यौन सक्रिय किशोरों का परीक्षण करते हैं, आमतौर पर पैल्विक परीक्षण किए बिना। 21 वर्ष की उम्र से शुरू कर सभी महिलाओं के लिए पैल्विक परीक्षणों की सिफारिश की जाती है। हालांकि, एक महिला अपने स्वास्थ्य देखभाल प्रैक्टिशनर से बात कर सकती है कि क्या इन परीक्षणों को इस उम्र में शुरू करने की आवश्यकता है और उन्हें कितना बार बार करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, 21 वर्ष की उम्र में, ज़्यादातर महिलाओं को सर्वाइकल (ग्रीवा संबंधी) कैंसर की जांच के लिए परीक्षण, जैसे कि पापनिकोलाउ (Pap) परीक्षण शुरू कर देना चाहिए।

    स्त्री रोग संबंधी देखभाल के लिए, एक महिला को ऐसे स्वास्थ्य देखभाल प्रैक्टिशनर का चयन करना चाहिए, जिसके साथ वह आराम से संवेदनशील विषयों, जैसे कि सेक्स, जन्म नियंत्रण, गर्भावस्था और रजोनिवृत्ति से संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर सकती है। प्रैक्टिशनर एक डॉक्टर, एक नर्स-दाई, एक नर्स प्रैक्टिशनर या एक चिकित्सक सहायक हो सकता है।

    युवा और किशोर लड़कियों का स्त्री रोग संबंधी मूल्यांकन कभी-कभी उनके बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जा सकता है। हालांकि, यदि बाल रोग विशेषज्ञ लड़की को व्यक्तिगत चिंताओं के बारे में निजीतौर पर बोलने के लिए अलग समय निर्धारित नहीं कर सकता है या स्त्री रोग संबंधी देखभाल प्रदान करने के लिए अनिच्छुक है, तो इस देखभाल के लिए एक अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रैक्टिशनर को ढूंढना चाहिए।

    स्त्री रोग संबंधी मुलाकात प्रजनन और यौन क्रिया और शरीर रचना विज्ञान के बारे में प्रैक्टिशनर से सवाल पूछने का समय है, जिसमें सुरक्षित यौन व्यवहार शामिल है, जैसे कि यौन संचारित संक्रमणों के जोखिम को कम करने के लिए कंडोम का उपयोग।

    स्त्री रोग संबंधी देखभाल के लिए एक मुलाकात के दौरान, डॉक्टर सवाल (इतिहास) पूछते हैं और शारीरिक परीक्षण करते हैं।