स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का एक शुरुआती रूप त्वचा की ऊपरी सतह में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा है, जो त्वचा की बाहरी परत (एपिडर्मिस) तक ही सीमित होता है और अभी गहरी परतों तक नहीं पहुँच पाता है।
त्वचा की ऊपरी सतह में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा (पहले बोवेन रोग कहा जाता था) धूप के संपर्क में आने वाली त्वचा में सबसे आम है, लेकिन यह कहीं भी हो सकता है।
कार्सिनोमा कई सारे भी हो सकते हैं और केवल कुछ भी। प्रभावित त्वचा लाल-भूरी और पपड़ीदार या परतदार और सपाट होती है, कभी-कभी वह सोरियसिस, डर्माटाईटिस या एक फ़ंगल संक्रमण के चकत्ते जैसी दिखती है, जिसे टिनिया या दाद कहते हैं।
डॉ. पी. मराज़ी / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी
मूल स्थिति में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का निदान
बायोप्सी
मूल स्थिति में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के निदान की पुष्टि करने की मानक कार्यविधि बायोप्सी है। इस कार्यविधि के दौरान, डॉक्टर ट्यूमर का एक छोटा सा टुकड़ा निकालकर उसे माइक्रोस्कोप से जांचते हैं।
मूल स्थिति में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का उपचार
कैंसर निकालना
डॉक्टर अपने क्लिनिक में कैंसर को खुरचकर और इलेक्ट्रिक नीडिल से जलाकर निकाल सकते हैं (इस कार्यविधि को क्यूरेटेज और इलेक्ट्रोडेसिकेशन कहते हैं) या फिर उसे काटकर निकाल सकते हैं। डॉक्टर त्वचा पर अत्यधिक ठंड (क्रायोसर्जरी), इलेक्ट्रिकल करेंट (इलेक्ट्रोकॉटरी) या कीमोथेरेपी से कैंसर को नष्ट कर सकते हैं।
मूल स्थिति में स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा की रोकथाम
चूंकि स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा UV प्रकाश के संपर्क से संबंधित मालूम होते हैं, इसलिए डॉक्टर बचपन की शुरुआत से ही UV प्रकाश के संपर्क को सीमित करने के कई उपाय सुझाते हैं:
धूप से बचना: उदाहरण के लिए, छाया में रहना, सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक (जब सूर्य की किरणें सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं) बाहर खुले में गतिविधियां कम-से-कम करना और धूप सेंकने तथा टैनिंग बेड के उपयोग से बचना
रक्षा करने वाले कपड़े पहनें: उदाहरण के लिए, लंबी आस्तीनों वाली शर्ट, पैंट और चौड़े किनारे वाली टोपियां
सनस्क्रीन का उपयोग करना: कम-से-कम सन प्रोटेक्शन फैक्टर (SPF) 30 और UVA तथा UVB सुरक्षा वाली सनस्क्रीन का उपयोग निर्देशों के अनुसार किया जाए और हर 2 घंटों पर दोबारा लगाई जाए और तैरने या पसीना आने के बाद दोबारा लगाई जाए, लेकिन इसका उपयोग धूप से संपर्क की अवधि बढ़ाने के लिए न हो
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
American Cancer Society: बेसल और स्क्वेमस सेल स्किन कैंसर क्या हैं? त्वचा कैंसरों के बारे में जानकारी, जिसमें उनका पता लगाना, उनकी रोकथाम, इलाज के विकल्प और अन्य संसाधन शामिल हैं
The Skin Cancer Foundation: Squamous cell carcinoma: स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के बारे में जानकारी, जिसमें उनका पता लगाना, रोकथाम, इलाज के विकल्प और प्रॉग्नॉसिस शामिल हैं