Paget Disease of the Breast

(निप्पल का पगेट का रोग)

इनके द्वाराVinod E. Nambudiri, MD, MBA, EdM, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२४

स्तन का पगेट रोग एक प्रकार का स्तन कैंसर है, जिसकी शुरुआत निप्पल के नीचे वाली दुग्ध वाहिनियों में होती है, लेकिन यह सबसे पहले त्वचा पर दिखाई देता है।

स्तन का पगेट रोग मुख्य रूप से निप्पल पर होता है और स्तन की दुग्ध वाहिनियों के ऐसे कैंसर के कारण होता है, जो निप्पल की त्वचा तक फैल गया होता है। पुरुष और महिलाएँ, दोनों इससे प्रभावित होते हैं। अंतर्निहित कैंसर व्यक्ति या डॉक्टर द्वारा महसूस किया जा सकता है या नहीं भी किया जा सकता है।

कभी-कभी स्तन का पगेट रोग स्तन को छोड़कर अन्य स्थानों पर विकसित हो जाता है (एक्स्ट्रामैमरी पगेट रोग कहा जाता है)। यह जाँघों के बीच के भाग में या जननांग के आस-पास या गुदा के इर्द-गिर्द हो सकता है जहाँ यह त्वचा में मौजूद पसीना ग्रंथियों में या आस-पास की संरचनाओं जैसे मूत्राशय, गुदा, और मलाशय में शुरू हुए कैंसर के कारण होता है।

पगेट रोग शब्द एक असंबंधित मेटाबॉलिक हड्डी रोग को भी बताता है, जिसे हड्डी का पगेट रोग कहा जाता है। आपको इन दोनों अलग-अलग रोगों को एक समझने की ग़लती नहीं करनी चाहिए।

स्तन के पगेट रोग के लक्षण

स्तन के पगेट रोग में त्वचा लाल दिखती है, उससे तरल रिसता है और परत पड़ते हैं, बिल्कुल डर्माटाईटिस की तरह, लेकिन इसके किनारे तेज़ होते हैं। खुजली और दर्द आम हैं।

निपल का पगेट रोग
विवरण छुपाओ
निपल के पगेट रोग में, डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू निपल और एरिओला पर फैलता है और प्रभावित निपल में स्केलिंग (शल्कन), खुजली और जलन का कारण बनता है।
डॉ एम. ए. अंसारी / विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

स्तन के पगेट रोग का निदान

  • बायोप्सी

चूंकि पैजेट रोग काफ़ी हद तक आम डर्माटाईटिस जैसा दिखता है, अतः निदान के लिए बायोप्सी ज़रूरी होती है। इस कार्यविधि के दौरान, त्वचा का एक छोटा सा टुकड़ा निकाला जाता है और माइक्रोस्कोप से जांचा जाता है।

दूसरे कैंसरों की ही तरह, स्तन के पगेट रोग के निदान की पुष्टि हो जाने पर, डॉक्टर यह देखने के लिए जाँच और टेस्ट करते हैं कि कैंसर फैला है या नहीं।

स्तन के पगेट रोग का उपचार

  • अन्तर्निहित स्तन कैंसर का उपचार, जिसमें निपल और एरिओला निकालना शामिल है

  • एक्स्ट्रामैमरी पैजेट रोग में, सर्जरी या लेजर थेरेपी

स्तन के पगेट रोग का उपचार आमतौर पर स्तन कैंसर के अन्य प्रकारों की तरह ही किया जाता है, और निप्पल को तथा निप्पल के इर्द-गिर्द की पिगमेंट वाली त्वचा (एरिओला) को सर्जरी से निकाल दिया जाता है।

एक्स्ट्रामैमरी पगेट रोग का उपचार पूरी-की-पूरी बढ़ोतरी को सर्जरी से निकालकर, त्वचा पर दवाएँ लगाकर, रेडिएशन थेरेपी से या लेज़र थेरेपी से किया जाता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. American Cancer Society: Paget Disease of the Breast: उपचार के विकल्प और पूर्वानुमान सहित, स्तन के पगेट रोग के बारे में जानकारी

  2. National Cancer Institute: Paget Disease of the Breast: स्तन के पैजेट रोग के बारे में तथ्यात्मक जानकारी, जिसमें पूर्वानुमान और शोध व संबंधित संसाधनों के लिंक शामिल हैं

  3. Susan G. Komen: Paget Disease of the Breast: सभी प्रकार के स्तन कैंसरों के लिए एक संसाधन, जिसमें स्तन स्वास्थ्य और सहायता संसाधनों के लिंक शामिल हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID