बेहोश होने के कुछ कारण और विशेषताएं

बेहोश होने के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

परीक्षण†

गंभीर कारण

हृदय वाल्वों के विकार, जैसे कि एओर्टिक स्टीनोसिस, माइट्रल स्टीनोसिस, या हृदय के कृत्रिम वाल्व का काम न करना

कार्डियोमायोपैथी (हृदय की मांसपेशी को प्रभावित करने वाले विकार), खास तौर से, हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी

कसरत के दौरान या बाद बेहोश होना, और फिर तुरंत ठीक हो जाना

युवा या वृद्ध लोगों में

अक्सर उन लोगों में जिन्हें हृदय की मर्मर है

ईकोकार्डियोग्राफ़ी (हृदय की अल्ट्रासाउंड अध्ययन)

बहुत धीमी हृदय गति (आमतौर पर 35 धड़कन प्रति मिनट से कम), वयोवृद्ध वयस्कों में अधिक आम है

बहुत तेज हृदय दर (आमतौर पर 150 बार प्रति मिनट से अधिक)

चेतावनी के बिना बेहोश होना, और फिर जागने के तत्काल बाद ठीक हो जाना

बेहोशी किसी भी स्थिति में हो सकती है

कभी-कभी कुछ खास दवाइयाँ लेने वाले लोगों में, विशेष रूप से हृदय विकारों जैसे कि असामान्य हृदय ताल के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयाँ (एंटीएरिदमिक दवाइयां) या एनजाइना के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयाँ (जैसे बीटा-ब्लॉकर्स और/या कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स)

ECG, कभी-कभी लगातार एम्बुलेटरी ECG (होल्टर मॉनिटर या इवेंट मॉनिटर से अधिक देर तक रिकॉर्डिंग का उपयोग करके)

कभी-कभी सोडियम और पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स नापने के लिए रक्त परीक्षण

पल्मोनरी एम्बॉलिज्म (फेफड़ों को जाने वाली किसी धमनी का रक्त के थक्के से अवरोध)

सांस अंदर लेने पर अक्सर तीव्र दर्द होता है, सांस फूलना, तेजी से सांस लेना, और हृदय का तेजी से धड़कना

कभी-कभी हल्का सा बुखार, खांसने पर खून निकलना, या आघात

पल्मोनरी एम्बॉलिज्म के लिए जोखिम कारकों वाले लोगों में होने की अधिक संभावना (जैसे कि रक्त के थक्कों का इतिहास, हाल में की गई सर्जरी–खास तौर पर पैरों की, लंबे अर्से तक बिस्तर में रहना, पैर में प्लास्टर या स्प्लिंट, बड़ी उम्र, धूम्रपान, या कैंसर)

फेफड़ों की CT एंजियोग्राफी या न्यूक्लियर स्कैनिंग

कभी-कभी रक्त के थक्कों का पता लगाने के लिए एक रक्त परीक्षण (डी-डाइमर परीक्षण)

दिल का दौरा (मायोकार्डियल इन्फार्क्शन)

आमतौर पर बड़े वयस्कों में

आमतौर पर सीने में तकलीफ, अपच की अनुभूति, सांस फूलना, या मतली

ECG

हृदय क्षति का संकेत देने वाले पदार्थों को मापने के लिए रक्त परीक्षण (कार्डियक बायोमार्कर)

गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया (एनाफाइलैक्सिस) के कारण रक्तचाप का बहुत कम होना

एलर्जिक प्रतिक्रिया के ट्रिगर के संपर्क में आने, जैसे कि कोई दवाई लेने या कीड़े के काटने के दौरान या थोड़ी देर बाद बेहोश होना

अत्यधिक पसीना आना और त्वचा का रंग फीका पड़ना

उन लोगों में जिनका एलर्जी का इतिहास हो सकता है या नहीं हो सकता है

आमतौर पर पित्तियां, घरघराहट, या शरीर के किसी हिस्से में सूजन (जिसे एंजियोएडेमा कहा जाता है)

एलर्जी जांच

रक्त शूगर का कम होना (हाइपोग्लाइसीमिया)

भ्रम, अस्थिरता, और पसीना आने सहित अन्य लक्षणों की एक अवधि के बाद बेहोश होना

अप्रतिक्रियाशीलता या भ्रम जो लोगों के उपचार न किए जाने तक बना रहता है

डायबिटीज़ वाले लोगों में लगभग हमेशा

फिंगरस्टिक ग्लूकोज मापन

ग्लूकोज चढ़ाने के बाद तत्काल ठीक होना

कम गंभीर कारण

सीने में अधिक दबाव होना (उदाहरण के लिए, खांसने या मूत्र या मलत्याग के दौरान जोर लगाना)

सीने पर दबाव बढ़ाने वाली गतिविधि को दौरान बेहोश होना

चेतावनी के लक्षण (उदाहरण के लिए, चक्कर आना, मतली, या पसीना आना)

तुरंत ठीक होना लेकिन तत्काल नहीं (5 से 15 मिनट के भीतर, लेकिन व्यक्ति कई घंटों तक अस्वस्थ महसूस कर सकता है)

केवल डॉक्टर की जांच

तीव्र भावना (जैसे कि डर, दर्द, या रक्त देखने पर कष्ट)

तीव्र भावना महसूस होने पर बेहोश होना

चेतावनी के लक्षण (उदाहरण के लिए, चक्कर आना, मतली, या पसीना आना)

तुरंत ठीक होना लेकिन तत्काल नहीं (5 से 15 मिनट के भीतर)

कोई कारण जो आमतौर पर स्पष्ट होता है

केवल डॉक्टर की जांच

माइग्रेन

बेहोशी के पहले कभी-कभी संवेदना, दृष्टि, या अन्य कार्यशीलताओं में गड़बड़ी होती है (जिसे ऑरा (aura) कहते हैं)

स्पंदन वाला सिरदर्द, अक्सर सिर के एक तरफ

प्रकाश और/या ध्वनियों के प्रति संवेदनशीलता

केवल डॉक्टर की जांच

लंबे समय तक खड़े रहना

इतिहास के आधार पर नज़र आने वाला कोई कारण

कोई अन्य लक्षण नहीं

केवल डॉक्टर की जांच

गर्भावस्था

प्रसूति उम्र की स्वस्थ महिलाओं में

कोई अन्य लक्षण नहीं

आमतौर पर आरंभिक या अज्ञात गर्भावस्था वाली महिलाओं में

मूत्र गर्भावस्था परीक्षण

हाइपरवेंटिलेशन

बेहोश होने से पहले अक्सर मुंह के चारों ओर या उंगलियों में सिहरन होना

आमतौर पर किसी भावुक परिस्थिति के दौरान या उसकी प्रतिक्रिया में

तेजी से सांस लेना, जो व्यक्ति या अन्य लोगों को दिखाई नहीं देती है

आमतौर पर युवा लोगों में

केवल डॉक्टर की जांच

ब्लड प्रेशर कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयाँ (लेकिन दुर्लभ रूप से बीटा-ब्लॉकर), जैसे कि लूप डाइयुरेटिक्स और नाइट्रेट

कई मिनटों तक बैठने या खड़े रहने के बाद सिर का हल्कापन और उसके बाद बेहोश होना

खड़े रहने पर रक्तचाप में गिरावट होने का परीक्षण के दौरान पता चलना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी टिल्ट टेबल टेस्टिंग

वे दवाइयाँ जो हृदय की विद्युतीय गतिविधि को प्रभावित करके अनियमित और तेज हृदय गति पैदा कर सकती हैं, जैसे कि एंटीसाइकोटिक्स (मुख्य रूप से फ़िनोथियाज़ाइन्स), कुछ एंटीएरिद्मिक दवाइयाँ, कुछ एंटीडिप्रेसेंट्स, और कुछ एंटीबायोटिक्स‡

कभी-कभी धकधकी और सिर में हल्कापन

अचानक बेहोश होना

डॉक्टर की जांच

ECG

स्वायत्त तंत्रिका तंत्र के कामकाज में गड़बड़ी (जो शरीर की उन आंतरिक प्रक्रियाओं को नियंत्रित करता है, जिनके लिए सचेत प्रयत्न की ज़रूरत नहीं होती, जैसे कि ब्लड प्रेशर)

कई मिनटों तक बैठने या खड़े रहने के बाद सिर का हल्कापन और उसके बाद बेहोश होना

खड़े रहने पर रक्तचाप में गिरावट होने का परीक्षण के दौरान पता चलना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी टिल्ट टेबल टेस्टिंग

कई दिनों तक बिस्तर में आराम के बाद सामान्य काम करने में असमर्थता

कई मिनटों तक बैठने या खड़े रहने के बाद सिर का हल्कापन और उसके बाद बेहोश होना

खड़े रहने पर रक्तचाप में गिरावट होने का परीक्षण के दौरान पता चलना

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी टिल्ट टेबल टेस्टिंग

एनीमिया

कई मिनटों तक बैठने या खड़े रहने के बाद सिर का हल्कापन और उसके बाद बेहोश होना

जीर्ण थकावट

कभी-कभी काले रंग का मल या मासिक धर्म के दौरान भारी रक्तस्राव

पूर्ण रक्त गणना परीक्षण

रक्त की जाँच करने के लिए मल के परीक्षण

* डॉक्टर द्वारा परीक्षण हमेशा किया जाता है। विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल होते हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† बेहोश होने वाले सभी लोगों में, ECG किया जाता है, और उंगली पर एक सेंसर लगाकर रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकता है (पल्स ऑक्सीमेट्री)।

‡ प्रति मिनट 35 धड़कन से कम या प्रति मिनट 150 धड़कन से ज़्यादा की हृदय गति को गंभीर कारण माना जाता है।

सीटी (CT, computed tomography) = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ईसीजी (ECG, electrocardiography) = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging) = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।

* डॉक्टर द्वारा परीक्षण हमेशा किया जाता है। विशेषताओं में लक्षण और डॉक्टर की परीक्षा के परिणाम शामिल होते हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† बेहोश होने वाले सभी लोगों में, ECG किया जाता है, और उंगली पर एक सेंसर लगाकर रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकता है (पल्स ऑक्सीमेट्री)।

‡ प्रति मिनट 35 धड़कन से कम या प्रति मिनट 150 धड़कन से ज़्यादा की हृदय गति को गंभीर कारण माना जाता है।

सीटी (CT, computed tomography) = कंप्यूटेड टोमोग्राफी; ईसीजी (ECG, electrocardiography) = इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी; एमआरआई (MRI, magnetic resonance imaging) = मैग्नेटिक रेज़ोनैंस इमेजिंग।

इन विषयों में