आँख के अन्य लक्षण

इनके द्वाराChristopher J. Brady, MD, Larner College of Medicine, University of Vermont
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

कई अन्य लक्षण और समस्याएं आँखों को प्रभावित कर सकती हैं, जिनमें शामिल हैं, आँखों की दिखावट में परिवर्तन, रंग अंधता, शुष्क आँखें, चमक और प्रभामंडल, गहराई की अनुभूति की क्षीणता, खुजली-भरी आँखें, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, और रंतौंधी।

गहराई की अनुभूति का ह्रास

गहराई की अनुभूति किसी स्थान में वस्तुओं की सापेक्षिक स्थिति का निर्धारण करने की क्षमता है। गहराई की अनुभूति में कमी महसूस करने वाले लोगों को यह पता लगाने में कठिनाई हो सकती है कि 2 चीज़ों में से कौन-सी अधिक नज़दीक है।

रेटिना आँख के पीछे स्थित प्रकाश-संवेदी संरचना है। यह किसी कैमरे की रील के टुकड़े जैसी द्विविमीय सतह होती है और केवल द्विविमीय छवि ही बना सकती है। मस्तिष्क प्रत्येक आँख की द्विविमीय छवियों को साथ मिलाकर त्रिविमीय एहसास का सृजन करता है (स्टीरियॉप्सिस)। स्टीरियॉप्सिस लोगों को गहराई को सहज रूप से महसूस करने की अनुमति देती है। जिन विकारों में आँखें ठीक से संरेखित नहीं होती हैं (जैसे कि भेंगापन), वे स्टीरियॉप्सिस में बाधा डाल सकते हैं।

हालांकि, स्टीरियॉप्सिस एक करीब की रेंज में ही कारगर होती है, जैसे कि एक बांह जितनी दूरी के अंदर। यदि वस्तुएं 9 फुट (3 मीटर) से अधिक दूरी पर स्थित हैं, तो केवल एक आँख से प्राप्त होने वाले गहराई की अनुभूति के संकेत स्टीरियॉप्सिस की बनिस्बत आपेक्षिक स्थिति के बारे में अधिक जानकारी प्रदान करते हैं। इस तरह से, केवल एक आँख से देखने वाले व्यक्ति को कप में चाय उड़ेलने में अधिक लेकिन किसी कार को पार्क करने में कम कठिनाई होगी।

चमक और प्रभामंडल

कुछ लोगों को, खास तौर से रात के समय गाड़ी चलाते समय, तेज रोशनी के चारों ओर चमक (तारे) या प्रभामंडल दिखाई देते हैं। ऐसे लक्षण बुजुर्ग लोगों में और उन लोगों में अधिक आम होते हैं, जिन्होंने किसी प्रकार की अपवर्तक सर्जरी करवाई हो या जिन्हें कुछ प्रकार के मोतियाबिंद हों। चमक और प्रभामंडल उन लोगों में भी हो सकते हैं जिनकी पुतलियाँ बहुत फैली हुई होती हैं (जैसे, वे लोग जिनकी आँख में जाँच के लिए आई ड्रॉप्स डाली जाती है)। जब पुतली अधिक फैली हुई होती है, तो प्रकाश आँख के लेंस के परिधीय भाग में से होकर गुजर सकता है, जहाँ उसे लेंस के अधिक केंद्रीय भागों से गुजरने वाले प्रकाश की तुलना में अलग तरीके से मोड़ा जाता है और इसलिए चमक पैदा होती है।

आँख की जाँच की जाती है। कभी-कभी कारण का उपचार करने से लक्षणों से राहत मिल सकती है (जैसे, मोतियाबिंद)। अन्यथा, लोगों को रात के समय या आँखों की जाँच के लिए आई ड्रॉप्स डालने के बाद ड्राइविंग कम से कम करने और ड्राइव करते समय सामने से आती गाड़ियों की हेडलाइट्स को सीधे न देखने जैसी सावधानियाँ बरतनी चाहिए।

रतौंधी

बुजुर्ग लोगों को कम रोशनी में देखने में अक्सर मुश्किल होती है। इसे कभी-कभी रतौंधी कहते हैं। सबसे आम रूप से रतौंधी मोतियाबिंद के कारण होती है, हालांकि रतौंधी कुछ प्रकार के रेटिनल डीजनरेशन, जैसे कि रेटिनाइटिस पिगमेंटोज़ा का लक्षण होता है। कुछ बुजुर्ग लोगों की आँखें धीरे-धीरे फैलती हैं और वे कम रोशनी के साथ समायोजित होने में अधिक समय लेती हैं। आँखों की जाँच को मोतियाबिंद का पता लगाने पर केंद्रित होना चाहिए और उसमें ऑफ्थैल्मोस्कोपी शामिल होनी चाहिए। कारण का उपचार किया जाता है। घर की प्रकाश व्यवस्था, खास तौर से रसोई घर में और सीढ़ियों तथा ऐसे स्थानों में जहाँ गिरने की संभावना होती है, को सुधारने से सुरक्षा बढ़ सकती है।

रंग अंधता या कलर ब्लाइंडनेस

जिन लोगों को रंग अंधता (डिसक्रोमेटॉप्सिया) होती है वे कुछ रंगों को पहचानने में अक्षम होते हैं, या उन्हें कुछ रंग सामान्य कलर विज़न वाले लोगों की तुलना में अलग गहनता के साथ महसूस होते हैं। जैसे, रंग अंधता के सबसे आम प्रकार (लाल-हरी रंग अंधता) में, लोग गहरे या हल्के हरे या लाल रंग या दोनों के बीच अंतर करने में कम सक्षम होते हैं। ट्रैफिक लाइट्स पर, लाल-हरी रंग अंधता वाले लोग अक्सर प्रकाश के रंग की बजाय अन्य संकेतों से मार्गदर्शित होते हैं।

अक्सर, ये परिवर्तन मामूली से होते हैं, और कई लोगों को पता नहीं होता है कि उन्हें रंग अंधता है।

रंग अंधता आम तौर से जन्म से मौजूद होती है और लगभग हमेशा एक एक्स-लिंक्ड रिसेसिव जीन के कारण होती है, जिसका मतलब है कि लगभग सभी प्रभावित लोग पुरुष होते हैं। महिलाएं, जो आम तौर से खुद प्रभावित नहीं होती हैं, रंग अंधता की जीन को अपने बच्चों को प्रदान कर सकती हैं।

रंग अंधता के अधिकांश मामले एक प्रकार की प्रकाश-संवेदी रेटिनल कोशिका (फोटोरिसेप्टर) की आपेक्षिक कमी या असामान्यता के कारण होते हैं। सबसे आम प्रकार, लाल-हरी रंग अंधता एक उदाहरण है। हालांकि, नीले-पीले रंग की वर्णान्धता, ऑप्टिक तंत्रिका के रोग के कारण हो सकती है और आम तौर से वंशानुगत के बजाय बाद में होने वाला रोग होती है। कभी-कभी रंग अंधता (आँखों के साथ समस्या की बजाय) मस्तिष्क के द्वारा रंग की व्याख्या करने के तरीके के साथ समस्या के कारण भी होती है।

यदि यह ज्ञात है कि व्यक्ति के परिवार के किसी सदस्य को यह असामान्यता है तो उसकी रंग अंधता के लिए जाँच की जा सकती है। कुछ लोगों की इसलिए जाँच की जा सकती है क्योंकि उन्हें रंगों का मेल करने में कठिनाई होती है। अन्य लोगों को किसी भी समस्या के बारे में तब तक पता नहीं चलता है जब तक कि उनकी किसी नौकरी के लिए जाँच या ऐसे लाइसेंस (जैसे कि हवाई जहाज चलाना) की जरूरत नहीं होती है जिसके लिए उन्हें रंगों के बीच भेद करने की आवश्यकता होती है।

रंग अंधता का उपचार नहीं किया जा सकता है।

प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

सामान्य तौर से तेज रोशनी के प्रति संवेदनशीलता अत्यंत धूप वाली अवस्थाओं में या अंधेरे वातावरण से तेज धूप में आने पर होती है। ऐसी संवेदनशीलता, पुतलियों को चौड़ा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं से भी हो सकती है (माइड्रियाट्रिक्स)। हालांकि, तेज रोशनी से होने वाला दर्द (फोटोफोबिया) माइग्रेन के सिरदर्द या आँख के कई विकारों का लक्षण हो सकता है, जैसे, आँख के सामने के भाग में होने वाला शोथ या संक्रमण (ऊवाइटिस), कोर्निया का कोई विकार (जैसे कि केराटाइटिस), या आँख में चोट। यह मेनिंनजाइटिस के कारण भी हो सकती है (जो आम तौर से तीव्र सिरदर्द और गर्दन की अकड़न के साथ होती है)।

डॉक्टर सबसे पहले प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता को फोटोफोबिया से अलग पहचानने की कोशिश करते हैं। प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता या फोटोफोबिया के कारण का पता आम तौर से व्यक्ति के लक्षणों और आँख की जाँच के द्वारा लगाया जा सकता है। फोटोफोबिया पैदा करने वाले विकारों का पता लगाने में स्लिट लैंप जाँच खास तौर से उपयोगी है। प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता और फोटोफोबिया को आँखों को प्रकाश से सुरक्षित करके कम किया जा सकता है (जैसे, धूप का चश्मा पहनकर)। जब फोटोफोबिया आँख के भीतर शोथ के कारण होती है, तो आँखों को चौड़ा करने वाली ड्रॉप्स दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं।

खुजली वाली आँखें

खुजली एलर्जी के कारण हो सकती है और आमतौर से इसके साथ आँखों में पानी आता है (आंसू आना)। पलकों के शोथ (ब्लेफराइटिस) और शुष्क आँखों के कारण भी खुजली हो सकती है। कम सामान्य रूप से, खुजली संक्रमण या जुँओं या अन्य परजीवियों के कारण भी हो सकती हैं। खुजली पैदा करने वाली असामान्यताओं का निदान आम तौर पर स्लिट-लैंप जाँच से किया जा सकता है। जब तक खुजली के कारण से राहत नहीं मिलती है, तब तक ठंडा वॉशक्लॉथ थोड़ी राहत प्रदान कर सकता है।

शुष्क आँखें

आँखों में शुष्कता का एहसास अलग-अलग स्थितियों के कारण हो सकता है, जैसे कि आँसुओं का अपर्याप्त उत्पादन, आँसुओं का तेजी से वाष्पीकरण या कुछ मामलों में अपवर्तक सर्जरी, विटामिन A की कमी (विकसित देशों में बहुत कम) या शोग्रेन सिंड्रोम के कारण। शुष्क आँखें उम्र के ढलने के साथ भी हो सकती हैं। (केरैटोकंजंक्टिवाइटिस सिक्का भी देखें।)

खास तौर से यदि जोग्रेन सिंड्रोम का संदेह है, तो आँसुओं के उत्पादन को मापा जा सकता है। डॉक्टर यह निर्धारित करने की कोशिश भी कर सकते हैं कि क्या आँसू बहुत शीघ्रता से वाष्पीकृत हो रहे हैं। वे खुली आँख में पीली डाई (फ्लोरेसीन) की छोटी सी मात्रा डालते हैं और मापते हैं कि आँसुओं को वाष्पीकृत होने में कितना समय लगता है। दिन के दौरान, शुष्क आँखों से राहत दिलाने के लिए व्यक्ति के आँसुओं को प्रतिस्थापित करने वाली आई ड्रॉप्स का उपयोग किया जा सकता है (कृत्रिम आँसू)। रात के समय, सुबह के समय होने वाली खुश्की से राहत के लिए सोने से पहले मलहम का उपयोग किया जा सकता है।

आँखों की दिखावट में परिवर्तन

परितारिका या कंजंक्टाइवा पर गहरे (रंजित) धब्बे प्रकट हो सकते हैं। कुछ जन्म के समय मौजूद रहते हैं, और अन्य उम्र के साथ प्रकट हो सकते हैं। अक्सर महत्वहीन होने पर भी, किसी भी नए गहरे धब्बे की जाँच ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट (ऐसा मेडिकल डॉक्टर, जो आँख के विकारों की—सर्जिकल और गैर-सर्जिकल—जाँच और इलाज का विशेषज्ञ होता है) द्वारा की जानी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह कैंसर नहीं है।

पीलिया से ग्रस्त लोगों में, त्वचा की तरह ही, स्क्लेरा पीली हो जाती है।

पलकें लटक सकती हैं (टोसिस)। टोसिस उन लोगों में हो सकती है जिन्हें माईएस्थीनिया ग्रैविस और नाड़ी को क्षति पहुँचाने वाले विकार हैं।

कभी-कभी आँखें असामान्य रूप से खुली और स्पष्ट दिखती हैं, जो कि आम तौर से उनके सामने की ओर धकेले जाने के कारण होता है (एक्जॉफ्थैल्मॉस)। ग्रेव्स रोग वाले लोगों में एक्जॉफ्थैल्मॉस हो सकता है।

इन लक्षणों वाले लोगों को आँख की जाँच और सामान्य चिकित्सीय मूल्यांकन की जरूरत पड़ती है। उपचार कारण के अनुसार किया जाता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID