ऑप्टिक नाड़ी के विकारों का अवलोकन

इनके द्वाराJohn J. Chen, MD, PhD, Mayo Clinic
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

विषय संसाधन

रेटिना (आँख के पिछले हिस्से की अंदरूनी सतह) की छोटी सी फोटोरिसेप्टर कोशिकाएं प्रकाश को अनुभव करती हैं और ऑप्टिक नाड़ी को आवेग संचरित करती हैं। प्रत्येक आँख की ऑप्टिक नाड़ी मस्तिष्क में आवेगों को ले जाती है, जहाँ दृष्टि संबंधी जानकारी की व्याख्या की जाती है।

ऑप्टिक नाड़ी या मस्तिष्क में उसके मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर दृष्टि की हानि होती है। मस्तिष्क में स्थित एक संरचना जिसे ऑप्टिक कयाज्म कहते हैं, पर प्रत्येक ऑप्टिक नाड़ी विभाजित होती है, और उसके आधे तंतु दूसरी ओर चले जाते हैं। इस संरचनात्मक व्यवस्था के कारण, ऑप्टिक नाड़ी के मार्ग को क्षति दृष्टि की हानि के विशिष्ट पैटर्न उत्पन्न करती है। नज़र की हानि के पैटर्न को समझ कर, डॉक्टर अक्सर तय कर सकते हैं कि मार्ग में कहां समस्या हो रही है।

दृष्टि के पाथवे और क्षति के परिणाम

नाड़ियों के संकेत प्रत्येक आँख से ऑप्टिक नाड़ी से होते हुए गुजरते हैं। 2 ऑप्टिक तंत्रिकाएं, ऑप्टिक कियाज़्म पर मिलती हैं। वहाँ, प्रत्येक आँख की ऑप्टिक नाड़ी विभाजित होती है, और प्रत्येक ओर के आधे तंत्रिका तंतु दूसरी ओर चले जाते हैं। इस व्यवस्था के कारण, मस्तिष्क का दायां भाग दोनों आँखों के बायें दृष्टि क्षेत्र से जानकारी प्राप्त करता है, और मस्तिष्क का बायां भाग दोनों आँखों के दाये दृष्टि क्षेत्र से जानकारी प्राप्त करता है। किसी आँख या विजुअल पाथवे के क्षतिग्रस्त होने से क्षति की स्थिति पर निर्भर करते हुए दृष्टि की विभिन्न प्रकार की हानि होती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID