- बच्चों में कान, नाक और गले के विकार का परिचय
- बच्चों में संचार विकार
- बच्चों में बढ़े हुए टॉन्सिल और एडेनोइड्स
- बच्चों में श्रवण दोष
- जुवेनाइल एंजियोफाइब्रोमा
- बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा)
- बार-बार होने वाला श्वसन तंत्र पैपिलोमेटोसिस
- युवा बच्चों में मध्य कान के संक्रमण का विवरण
- बच्चों में गंभीर मध्य कान का संक्रमण
- बच्चों में क्रोनिक मध्य कान का संक्रमण
- बच्चों में स्राव होने वाला ओटिटिस मीडिया
नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) वो सूजन होती हैं जिन्हें देखा या महसूस किया जा सकता है।
बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) बहुत ही आम बात है।
बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का सर्वाधिक आम कारण है
एक या अधिक संवर्धित लसीका ग्रंथि ( यह भी देखें गर्दन में गाँठ)
लसीका ग्रंथि का संवर्धन निम्नलिखित कारणों से हो सकता है:
यह संक्रमित है (इसे लिम्फ़ाडेनाईटिस कहा जाता है)।
समीपवर्ती हिस्से जैसे गले में कोई संक्रमण हो सकता है।
शरीर में सामान्य संक्रमण है (जैसे मोनोन्यूक्लियोसिस, ट्यूबरक्लोसिस, या ह्यूमन इम्यूनोडिफ़िशिएंसी वायरस [HIV]) है।
नेक मॉसेज़ के अन्य कारणों में सिस्ट (द्रव से भरी थैली) शामिल है जो जन्म से ही मौजूद रहती है, लेकिन इसको केवल सूज जाने या संक्रमित होने के बाद ही देखा जाता है। नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) गर्दन में चोट के कारण हुई सूजन के कारण भी हो सकती है, या ऐसा लार ग्रंथियों की सूजन के कारण, अथवा कैंसर-रहित (मामूली) ट्यूमर्स के कारण भी हो सकता है। कभी-कभी, थायरॉइड ग्लैंड की सूजन (जिसे घेंघा कहा जाता है) के कारण भी नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) हो सकता है। शायद ही कभी, लिम्फ़ोमा, थायरॉइड ट्यूमर, या अन्य कैंसरयुक्त (हानिकारक) ट्यूमर कारण होता है।
अधिकांश नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का कोई लक्षण नज़र नहीं आता और इसी वजह से जिस बच्चे को यह होते हैं, उसकी तुलना में माता-पिता के लिए यह अधिक चिंता का विषय हो जाता है। हालांकि, संक्रमित लसीका ग्रंथियां या सिस्ट सुकोमल और पीड़ादायक होती हैं, और इनके कारण बुखार हो सकता है।
बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का निदान
इमेजिंग परिक्षण, स्वैब्स, रक्त परिक्षण, तथा ट्यूबरक्लोसिस त्वचा परिक्षण
थायरॉइड परिक्षण
बायोप्सी
क्योंकि अनेक नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) वायरल संक्रमणों के कारण होते हैं, और बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं, इसलिए जब तक मॉस के कई हफ्तों तक बने रहने की स्थिति में ही जांच की आवश्यकता होती है।
हालांकि, डॉक्टर गले के पीछे से स्वैब ले सकते हैं ताकि जीवाणु संक्रमण का परिक्षण कर सकें, या वे रक्त परिक्षण भी कर सकते हैं ताकि संक्रामक मोनोन्यूक्लियोसिस, ल्यूकेमिया, हाइपरथायरॉइडिज़्म या रक्तस्राव समस्याओं जैसे विकारों का पता लगाया जा सके।
डॉक्टर सीने का एक्स-रे भी कर सकते हैं और सिर तथा गर्दन की कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) भी कर सकते हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि क्या मॉस कोई ट्यूमर या सिस्ट है तथा अधिक सटीकता से यह निर्धारित किया जा सके कि यह कितनी बड़ी है तथा कहां तक फैली है। यह निर्धारित करने के लिए कि गर्दन की मॉस सिस्ट है या नहीं, अल्ट्रासोनोग्राफ़ी की जा सकती है।
ट्यूबरक्लोसिस के लिए त्वचा परिक्षण किया जा सकता है।
गांठ के एक टुकड़े को हटाया जा सकता है और यह निर्धारित करने के लिए उसकी जांच (बायोप्सी) की जा सकती है कि कैंसरयुक्त ट्यूमर मौजूद है या नहीं।
थायरॉइड किस तरह से काम कर रहा है, यह निर्धारित करने के लिएथायरॉइड स्कैन और परिक्षण किया जा सकता है।
अन्य परिक्षण जैसे नाक, गले और लैरिंक्स (जिसे नैसोफ़ैरिंजोलैरिंगोस्कोपी कहा जाता है); फेफड़े (ब्रोंकोस्कोपी); या इसोफ़ेगस (इसोफेगोस्कोपी) का इस्तेमाल भी करना पड़ सकता है।
बच्चों में नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का उपचार
कारण पर निर्भर करता है
नेक मॉस (गर्दन में मांस का उभरा हुआ हिस्सा) का उपचार कारण पर निर्भर करता है। एंटीबायोटिक्स संक्रमित लसीका ग्रंथियों और अन्य जीवाणु संक्रमण के लिए उपयोगी होते हैं। यदि संक्रमण कारण नहीं है, तो सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है।
वायरल संक्रमणों और चोट लगने के कारण हुई सूजन के कारण बनने वाले मॉसेज़ समय के साथ धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।
ट्यूमर्स और सिस्ट के लिए आमतौर पर सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है।