आप या आपके बच्चे को उसकी गर्दन पर गांठ का पता चल सकता है। आपको यह सिर्फ़ महसूस होगी, लेकिन कभी-कभी यह दिखने भी लगती है। अगर इस पर दर्द नहीं होता, तो यह जल्दी ही ठीक हो जाती है, यहां तक कि डॉक्टर को दिखाने से पहले ही।
गर्दन की गांठ बच्चों में आम होती है
ज़्यादातर बच्चों में गर्दन की गांठें इंफ़ेक्शन की वजह से होती हैं जो अपने आप ठीक हो जाती हैं
गांठ दर्दनाक हो सकती है या नहीं भी हो सकती, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस वजह से हुई हैं
अगर आपके बच्चे को कई हफ़्तों से गांठ हुई पड़ी है, तो डॉक्टर ज़्यादा गंभीर वजहों की जांच करने के लिए टेस्ट कर सकते हैं
गर्दन की गांठ क्यों होती है?
गर्दन की गांठ की सबसे आम वजह यह है:
सूजे हुए लिम्फ़ नोड
लसीका ग्रंथि ऊतक के छोटे गुच्छे होते हैं जो लिम्फ़ैटिक तंत्र का हिस्सा होते हैं और इंफ़ेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। आपको आमतौर पर लसीका ग्रंथि का पता नहीं चलता, जब तक उनमें सूजन न आ जाए। लोग कभी-कभी इन्हें "सूजी हुई ग्रंथियां" कहते हैं, लेकिन लसीका ग्रंथि कोई ग्रंथि नहीं होती।
लसीका ग्रंथि में सूजन की वजहों में ये शामिल हैं:
गले का इंफ़ेक्शन (सबसे आम)
मोनो (बड़े बच्चों और किशोरों में)
HIV या ट्यूबरक्लोसिस (TB) इंफ़ेक्शन (बहुत कम)
गर्दन की गांठ की कम आम वजहें ये हैं:
सिस्ट (द्रव से भरे हुए सैक)
ज़ुबान के नीचे मौजूद ग्रंथियों में सूजन जिससे सेलाइवा बनती है
लिम्फ़ोमा, ल्यूकेमिया या थायरॉइड कैंसर (बच्चों में कैंसर बहुत कम होता है)
डॉक्टर को गर्दन की गांठ की वजह का पता कैसे चलता है?
अगर आपके बच्चे को कई हफ़्तों से गांठ बनी हुई है, तो डॉक्टर ये कर सकते हैं:
गले के स्वेब से गले के इंफ़ेक्शन की जांच
मोनो, थायरॉइड की समस्या या ल्यूकेमिया के लिए ब्लड टेस्ट
TB की जांच के लिए त्वचा की जांच
एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, CT (कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी) स्कैन या MRI (मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग) करेंगे
अगर इन टेस्ट से कुछ साफ़तौर पर पता न चले, तो डॉक्टर ये कर सकते हैं:
गांठ की बायोप्सी
बायोप्सी में एक सुई से ऊतक का छोटा टुकड़ा लिया जाता हैं। डॉक्टर उस ऊतक को माइक्रोस्कोप से देखते हैं।
डॉक्टर गर्दन की गांठ का इलाज कैसे करते हैं?
ज़्यादातर गर्दन की गांठे छोटे-मोटे वायरस इंफ़ेक्शन की वजह से बनती हैं। ये बिना इलाज किए अपने-आप ठीक हो जाती हैं। अन्य कारणों से होने वाली गर्दन की गांठों के लिए खास इलाज की ज़रूरत पड़ सकती है, जैसे:
बैक्टीरियल इंफ़ेक्शन के लिए एंटीबायोटिक्स
सिस्ट या ट्यूमर के लिए सर्जरी