बढ़े हुए टॉन्सिल और एडिनॉइड

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२४

टॉन्सिल और एडिनॉइड क्या होते हैं?

टॉन्सिल और एडिनॉइड आपके गले के पीछे ऊतकों के गुच्छे होते हैं। ये रोगाणुओं को पकड़ लेते हैं और आपके शरीर को इंफ़ेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। आप अपने गले के पीछे टॉन्सिल देख सकते हैं। लेकिन आप एडिनॉइड नहीं देख सकते, क्योंकि वे आपके मुंह में पीछे की ओर ऊपरी हिस्से में होते हैं।

टॉन्सिल और एडेनोइड्स का पता लगाना

टॉन्सिल गले के दोनों तरफ स्थित लिम्फोइड ऊतक के दो क्षेत्र हैं। एडेनोइड्स, वे भी लिम्फोइड ऊतक होते हैं, वे ऊपर की तरफ तथा अधिक पीछे, तालु के पीछे स्थित होते हैं, जहां पर नासिका पथ गले के साथ जुड़ता है। एडेनोइड्स को मुंह के माध्यम से देखा नहीं जा सकता है।

  • अगर आपको इंफ़ेक्शन हो, तो टॉन्सिल और एडिनॉइड का आकार बढ़ जाता है

  • बड़े टॉन्सिल या एडिनॉइड से कभी-कभी सांस लेना या निगलना मुश्किल हो जाता है

  • बड़े एडिनॉइड से सोते समय सांस लेने में समस्या हो सकती है और इयर इंफ़ेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

  • एडिनॉइड का आकार बहुत बढ़ जाने पर डॉक्टर कभी-कभी इन्हें हटाने के लिए सर्जरी करते हैं

टॉन्सिल या एडिनॉइड का आकार क्यों बढ़ता है?

कुछ बच्चों में जन्म से ही टॉन्सिल या एडिनॉइड सामान्य से बड़े होते हैं।

बच्चे के टॉन्सिल या एडिनॉइड का आकार बहुत बढ़ सकता है, अगर ये चीज़ें बार-बार हों:

बढ़े हुए टॉन्सिल और एडिनॉइड के क्या लक्षण होते हैं?

बढ़े हुए टॉन्सिल और एडिनॉइड के अक्सर कोई लक्षण नहीं होते। जब इनके लक्षण दिखते हैं, तो बच्चे:

  • बोलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे उन्हें सर्दी है, लेकिन होती नहीं

  • नाक की बजाय मुंह से सांस लेते हैं

  • सांस नहीं ले पाते या निगल नहीं पाते

बढ़े हुए टॉन्सिल और एडिनॉइड से और गंभीर समस्याएं हो सकती है, जैसे:

डॉक्टर को कैसे पता चलेगा कि मेरे बच्चे को टॉन्सिल या एडिनॉइड बढ़ गए हैं?

डॉक्टर:

  • ज़ुबान को नीचे की ओर दबाकर बच्चे के टॉन्सिल देखते हैं और आपका बच्चा अपनी ज़ुबान बाहर निकालकर "आ" करता है

  • आपके बच्चे की नाक में ऊपर की ओर एक स्कोप डालकर उसके एडिनॉइड देखते हैं (स्कोप से दर्द नहीं होता)

डॉक्टर उन समस्याओं की जांच भी करते हैं जिनसे टॉन्सिल और एडिनॉइड बढ़ सकते हैं, जैसे:

  • इयर या साइनस इंफ़ेक्शन, ब्लड टेस्ट और इमेजिंग स्टडी की मदद से

  • कान में द्रव के बनने की जांच, हियरिंग टेस्ट करके

  • स्लीप ऐप्निया, नींद की जांच करके

खाना खाते समय सांस न आने की वजह से आपके बच्चे का वज़न कम हो सकता है। डॉक्टर आपके बच्चे के वज़न की तुलना मानक वृद्धि चार्ट से करते हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वज़न कम होने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत है या नहीं।

डॉक्टर बढ़े हुए टॉन्सिल और एडिनॉइड का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर बच्चे को उन इंफ़ेक्शन या एलर्जी को ठीक करने के लिए दवा दे सकते हैं जिनसे टॉन्सिल या एडिनॉइड में परेशानी हो रही है।

अगर आपके बच्चे को ऐसी समस्याएं होती हैं, तो डॉक्टर एडिनॉइड और टॉन्सिल को हटाने की सलाह दे सकते हैं:

  • स्लीप एपनिया

  • बात करने और सांस लेने में बहुत समस्या होना

  • गले के कई इंफ़ेक्शन

अगर आपके बच्चे को ये समस्याएं हो रही हैं, तो डॉक्टर एडिनॉइड निकालने की सलाह दे सकते हैं:

  • बहुत ज़्यादा इयर इंफ़ेक्शन और इयरड्रम के पीछे भरे हुए द्रव का बाहर न आना

  • भरी हुई नाक जिससे सांस लेने और बात करने में समस्या होती है

  • कई साइनस इंफ़ेक्शन

बच्चों को आमतौर पर सर्जरी वाले दिन ही घर भेज दिया जाता है। अगर सिर्फ़ एडिनॉइड को हटाया गया है, तो आपके बच्चे को 2 से 3 दिन में अच्छा महसूस होने लगेगा। अगर टॉन्सिल भी हटाए जाते हैं, तो पूरी तरह ठीक होने में 2 हफ़्ते लग सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID